Bihar DElEd Entrance Form 2025 DElEd Admission 2025-27 Apply करे
Bihar DElEd Entrance Form 2025 / Bihar D.El.Ed Admission 2025-27 Update: Bihar School Examination Board is recently notified about to Apply Online Application Form for the Bihar DElEd Entrance Exam Form 2025. All those students who qualified the 12th or Intermediate and want to take Admission in D.El.Ed Course can Apply their Entrance Exam Application Form with an Online Process. The online How to Apply Link is Available below.
Bihar DElEd Entrance 2025 Application Form Apply Date:
Bihar Board is now Apply Online Application Form Online Apply for Bihar DElEd Entrance 2025. Students have to Apply Bihar DElEd Admission Form Apply for Session 2025-27 from the Starting Date: 11th January 2025 and will continue still Last Date: 27th January 2025 via. Online Process.
Bihar DElEd Entrance 2025 Start Date | 11th January 2025 |
Bihar DElEd Entrance 2025 Last Date | 27th January 2025 |
Bihar DElEd Entrance 2025 Application Form Apply Fees:
सामान्य कोटि/आर्थिक रूप से कमजोर सामान्य कोटि के अभ्यर्थी / पिछड़ा वर्ग / अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए Application Form Apply Fees: Rs. 960/- और अनुसूचित जाति / अनु० जनजाति/दिव्यांग के लिए Application Form Fees Rs. 760/-.
For General, EWS & OBC Students | Rs. 960/- |
For SC / ST & PWD Students | Rs. 760/- |
Bihar DElEd Entrance 2025 Application Form Required Documents:
- मैट्रिक (10वीं) का प्रमाण पत्र एवं अंक पत्र (जन्म तिथि के लिए)।
- इंटर (12वीं) का प्रमाण पत्र एवं अंक पत्र।
- अनुसूचित जाति/अनुसूचित जन जाति के उम्मीदवारों के लिए सक्षम प्राधिकार द्वारा निर्गत जाति प्रमाण पत्र।
- अत्यंत पिछड़ा वर्ग/पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों के लिए सक्षम प्राधिकार द्वारा निर्गत क्रीमिलेयर रहित अद्यतन प्रमाण पत्र।
आरक्षण का दावा करने वाली विवाहित महिलाओं के जाति/अद्यतन क्रीमिलेयर रहित प्रमाण पत्र उनके पिता के नाम एवं पता से निर्गत होना 1 चाहिए, न कि उनके पति के नाम से
- आर्थिक रूप से पिछड़ा सामान्य कोटि के अभ्यर्थी (E.W.S.) का दावा करने वाले अभ्यर्थियों के लिए सक्षम प्राधिकार द्वारा निर्गत प्रमाण पत्र।
- दिव्यांगता का दावा करने की स्थिति में सक्षम प्राधिकार द्वारा निर्गत प्रमाण पत्र।
- बिहार राज्य के अभ्यर्थियों के लिए निवास प्रमाण पत्र (Residential Certificate)।
- बिहार राज्य निवासी सेवारत / सेवानिवृत्त / दिवंगत/भूतपूर्व सैनिक|
- For any queries related to this exam, you can contact helpline numbers – 0612-2232074, 9122902055 or send a message through the Grievances link.
- After the results are declared, no claim for correction of any kind of error related to this exam will be considered valid.
Bihar DElEd Entrance 2025 Application Form Apply Links:
Bihar DElEd Entrance 2025 Application Form | Click-Here |
Bihar DElEd Entrance 2025 Application Form Extended Notice | Click Here |
Bihar DElEd Entrance 2025 Application Form Notice | Click-Here |
Bihar DElEd Entrance 2025 Youtube Video | Click-Here |
Bihar Board Other Latest Update | Click-Here |
Bihar DElEd Entrance 2025 Application Form Apply Process:
- The application process will be completed in three steps on the website. https://www.deledbihar.com: (i) Registration, (ii) Filling the form, and (iii) Payment of exam fee.
Here is the text from the image you provided:
11. ऑनलाइन परीक्षा आवेदन भरने की विधि एवं परीक्षा आवेदन-पत्र
समिति की वेबसाईट पर अपलोड करने का तरीका निम्नवत् है:-
- वेबसाइट https://www.deledbihar.com पर आवेदन की प्रक्रिया तीन चरण में पूर्ण होगी। (i) पंजीकरण, (ii) फॉर्म भरना एवं (iii) परीक्षा शुल्क का भुगतान।
i) Registration – प्रथम बार में अभ्यर्थी को “Register (New Candidate)” पर क्लिक करें। तत्पश्चात् Initial Registration का पेज खुलेगा। उस पेज पर अभ्यर्थी का नाम, ई-मेल, मोबाईल नम्बर तथा पासवर्ड अंकित कर Register बटन पर क्लिक करें। आवेदक को “Register” बटन पर क्लिक करने से पहले सावधानी पूर्वक भरे गये विवरणों की जाँच करनी होगी, क्योंकि इसके बाद के चरण में आवेदन में परिवर्तन करने की अनुमति नहीं होगी। Register करने के पश्चात आपके पंजीकृत मोबाईल पर SMS के माध्यम से एक OTP भेजा जायेगा, जिसका उपयोग करते हुए ऑनलाइन पंजीकरण का कार्य सम्पन्न करेंगे। इसके पश्चात् आवेदन पत्र भरने के लिए Log-in कर सकेंगे।
ii) Filling the Application Form – पोर्टल के मुख्य पेज पर Log-in करने पर आवेदन-पत्र का पेज खुलेगा। उस पेज पर अभ्यर्थी अपना व्यक्तिगत एवं शैक्षणिक प्रशैक्षणिक विवरण भरेंगे। उसके बाद अपना फोटो एवं हस्ताक्षर अपलोड करेंगे। अभ्यर्थी अपने आवेदन पत्र में दी गई सभी प्रवष्टियों को भरने के उपरांत ‘Save’ बटन पर क्लिक करेंगे। तत्पश्चात् ‘Preview’ बटन पर क्लिक कर आवेदन पत्र में अंकित सभी प्रवष्टियों की सतर्कता पूर्वक जाँच करेंगे और आवश्यकता होने पर त्रुटि सुधार हेतु ‘Edit’ बटन पर क्लिक कर संशोधन कर पुनः ‘Save’ बटन पर क्लिक करेंगे।
iii) Paying the Exam Fee – अभ्यर्थी अपने आवेदन पत्र भरने के उपरांत परीक्षा शुल्क भुगतान हेतु ‘Pay’ बटन पर क्लिक करेंगे जो आवेदन पत्र के निचले भाग में उपलब्ध रहेगा। परीक्षा शुल्क की राशि Debit Card/Credit Card/Net Banking/UPI के माध्यम से भुगतान करने की अनुमति होगी। इसके अलावा कोई अन्य माध्यम से परीक्षा शुल्क का भुगतान स्वीकार नहीं होगा।
अपलोड रंगीन फोटोग्राफ एवं हस्ताक्षर : स्कैन किए हुए साइज 20kb से 100kb तक एवं आयाम 4.5cm x 3.5cm होना चाहिए एवं हस्ताक्षर का स्कैन किया हुआ साइज 10kb से 50kb तक होना चाहिए।
- रंगीन फोटोग्राफ हाल (Recent) का होना चाहिए एवं Background सफेद अथवा हल्का रंग का होना चाहिए एवं कैमरे के सामने का खींचा हुआ होना चाहिए तथा अभ्यर्थी की आँखें एवं चेहरा स्पष्ट रूप से दिखना चाहिए। 1
Study Raw Bihar News Social Media Links:
Study Raw Bihar News आप सभी Students के सहूलियत के लिए Social Media पर भी सारे Students को Bihar के सारे News से Updated रखते है। आपलोग नीचे दिए किसी भी Social Media से जुर सकते हैं। Follow us with following link mentioned below.
अगर आपको कुछ पूछना है तो Comment करे