JPU PG 3rd Sem Exam Form 2024 MA MSc MCom 2021-23
JPU PG 3rd Sem Exam Form 2024 / MA, MSc, MCom / Session 2021-23 Update: Jai Prakash University has officially announced to Apply their PG Session 2021-23 3rd Semester Exam Form via. Offline Process. Students have to Download their PG 3rd Semester Exam Form via. Online Process: Fill them out carefully, attach all documents to that form, and then submit them to their colleges before the Last Date: 11th December 2024.
JPU PG 3rd Semester Exam Form Apply Date for Session 2021-23:
All students of PG Session 2021-23 of JP University must Apply for their MA, MSc, or MCom 3rd Semester Exam Form from Starting Date: 5th December 2024 and the Exam Form Apply will continue still Last Date: 11th December 2024
Starting Date to Apply JPU PG 3rd Semester Exam Form | 5th December 2024 |
Last Date to Apply JPU PG 3rd Semester Exam Form | 11th December 2024 |
JPU PG 3rd Semester Exam Form Fees for Session 2021-23:
परीक्षा शुल्क स्नातकोत्तर तृतीय सेमेस्टर (2021-2023) परीक्षा 2022 के सैद्धान्तिक विषयों हेतु निर्धारित शुल्क 700/- रू मात्र and परीक्षा शुल्क स्नातकोत्तर तृतीय सेमेस्टर (2021-2023) परीक्षा 2022 के प्रायोगिक विषयों निर्धारित शुल्क 900/-रू मात्र
Category | PG 3rd Sem Exam Form Fees |
---|---|
For Non-Practica Subjects | Rs. 700/- |
For Practical Subjects | Rs. 900/- |
JPU PG 3rd Semester Exam Form Important Documents Session 2021-23:
- स्नातकोत्तर प्रथम एवं द्वितीय सेमेस्टर का अंक-पत्र
- प्रवेश-पत्र
- पंजीयन प्रमाण-पत्र
इत्यादी कागजात की छायाप्रति विभागाध्यक्ष अथवा प्राचार्य द्वारा अभिप्रमाणित संलग्न करना अतिआवश्यक है।
JPU PG 3rd Semester Exam Form Apply Links Session 2021-23:
PG 3rd Sem Exam Form (2021-23) | Click Here |
PG 3rd Sem Exam Form (2021-23) Notice | Click_Here |
Official Website | Click Here |
JPU PG 3rd Semester Exam Form Apply Proces Session 2021-23:
उपर दिए बटन पर Click करें तथा उपलब्ध फार्म को डाउनलोड तथा प्रिन्ट कर सभी प्रविष्टियों को भर कर संबंधित कागजातों को संलग्न कर महाविद्यालयों/ विभागों में सत्यापित कराकर जमा करेंगें। परीक्षा प्रपत्र अग्रसारण के पूर्व विभागाध्यक्ष / प्राचार्य अथवा उनके द्वारा अधिकृत व्यक्ति अपने स्तर से आश्वस्त हो ले कि परीक्षा प्रपत्र की सभी प्रविष्टियों सही सही भरी हो। परीक्षा प्रपत्र में विश्वविद्यालय पंजीयन संख्या अंकित करना तथा पंजीयन प्रमाण-पत्र की छाया प्रति विभागाध्यक्ष / प्राचार्य द्वारा अभिप्रमाणित संलग्न करना अति आवश्यक है परीक्षा मण्डल के निर्णयानुसार पंजीकृत छात्रों की परीक्षा प्रपत्र भरने की स्वीकृति प्रदान की जाती है। विना पंजीकृत छात्रों के परीक्षा प्रपत्र यदि सत्यापित या अग्रसारित कि जाती है तो उसकी सारी जवाबदेही संबंधित विभागाध्यक्ष / प्राचार्य एवं सत्यापन पदाधिकारी की होगी। बिना पंजीयन संख्या एवं पंजीयन प्रमाण-पत्र के परीक्षा प्रपत्र न ही स्वीकार किया जाऐगा तथा परीक्षा प्रपत्र रद्ध माना जायेगा। किसी भी परिस्थति में अधुरा परीक्षा प्रपत्र स्वीकार नही किये जाऐगें तथा त्रुटिपूर्ण परीक्षा प्रपत्र अग्रसारण की स्थिति में विभागाध्यक्ष / प्राचार्य की जवाबदेही मानी जाऐगी। परीक्षा प्रपत्र को संकायवार छात्रों की समेकित सूची दो प्रतियों में कमांकवार एवं विषयवार कम्पयुटराईज्ड तथा Excel file /Folder में Pen Drive के साथ भेजा जाना चाहिए, परीक्षा शुल्क स्थानीय सभी स्नातकोत्तर विभाग जय प्रकाश वि०वि० छपरा बैंक चालान के माध्यम से परीक्षा खाता संख्या 3113333442 (IFSC: CBIN0283917) सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया (माला मिर्जा टुकरा विश्वविद्यालय कैम्पस) छपरा तथा महाविद्यालय के लिए उपरोक्त खाता संख्या में RTGS के माध्यम से कुलसचिव जय प्रकाश विश्वविद्यालय, छपरा के नाम स्वीकार किये जाऐगें। नोट: परीक्षा प्रपत्र भरकर सबंधित विभाग / महाविद्यालय में जमा करने के पहले विधार्थी उसकी एक छायाप्रति भविष्य में संदर्भ हेतु अपने पास सुरक्षित रखें। कृपया महत्वपूर्ण निर्देश को सर्वोच्य प्राथमिकता दी जाय।
What is the Starting Date to Apply JPU PG 3rd Semester Exam Form Apply for 2021-23?
JP University PG 3rd Semester Exam Form Apply will Starts from Starting Date: 5th December 2024
What is Last Date to Apply JPU PG 3rd Semester Exam Form Apply for 2021-23?
JP University PG 3rd Semester Exam Form Apply will continue before Last Date: 11th December 2024
Study Raw Bihar News Social Media Links:
Study Raw Bihar News आप सभी Students के सहूलियत के लिए Social Media पर भी सारे Students को Bihar के सारे News से Updated रखते है। आपलोग नीचे दिए किसी भी Social Media से जुर सकते हैं। Follow us with following link mentioned below.
अगर आपको कुछ पूछना है तो Comment करे