नीचे दिए गए सभी Questions Bihar Board परीक्षा 2026 के लिए “Hot Questions” (अत्यंत महत्वपूर्ण प्रश्न) हैं। इन सभी Class 10th के Hindi Grammar हिंदी व्याकरण Chapter-10 वाक्य Sentence का Questions का Solve का वीडियो Youtube और Website पर Upload किया गया है।
‘राम पढ़ता है।’—यह कैसा वाक्य है? [2022 A](A) सरल वाक्य (B) संयुक्त वाक्य (C) मिश्र वाक्य (D) इनमें से कोई नहीं ‘अच्छा हुआ कि मैं पहुँच गया, नहीं तो वे झगड़ते और एक-दूसरे की जान भी ले लेते।’ कौन-सा वाक्य है?(A) सरल वाक्य (B) संयुक्त वाक्य (C) मिश्र वाक्य (D) कोई नहीं रचना की दृष्टि से वाक्य के कितने प्रकार हैं? [24 A](A) एक (B) दो (C) तीन (D) चार ‘अमरजीत आज दिल्ली नहीं गया क्योंकि पानी बरस रहा था’—यह किस वाक्य का उदाहरण है? [25 A](A) आज्ञावाचक वाक्य (B) सरल वाक्य (C) मिश्र वाक्य (D) संयुक्त वाक्य ‘जो मेहनत करता है, वह फल पाता है।’—यह किस वाक्य का उदाहरण है? [2024 A](A) सरल वाक्य (B) संयुक्त वाक्य (C) मिश्र वाक्य (D) प्रश्नवाचक वाक्य ‘मेरी बहन स्वाति अपनी सहेली के घर गई है।’—यह किस वाक्य का उदाहरण है? [25 A](A) सरल वाक्य (B) मिश्र वाक्य (C) संयुक्त वाक्य (D) संकेतवाचक वाक्य ‘सूर्योदय हुआ और कुहासा जाता रहा।’—यह किस प्रकार का वाक्य है? [2021 A](A) सरल वाक्य (B) संयुक्त वाक्य (C) मिश्र वाक्य (D) विधानवाचक वाक्य ‘दिन मजे में बीतने लगे।’ कौन-सा वाक्य है?(A) सरल वाक्य (B) मिश्र वाक्य (C) संयुक्त वाक्य (D) कोई नहीं ‘वह गया, उनसे मिला, किंतु रुका नहीं।’ कौन-सा वाक्य है?(A) सरल वाक्य (B) संयुक्त वाक्य (C) मिश्र वाक्य (D) कोई नहीं ‘यद्यपि वह अमीर है, तथापि बहुत कंजूस है।’—यह किस वाक्य का उदाहरण है? [2024 A](A) सरल वाक्य (B) संयुक्त वाक्य (C) मिश्र वाक्य (D) संकेतवाचक वाक्य ‘अच्छे लड़के परिश्रमी होते हैं।’ कौन-सा वाक्य है? [21 A](A) सरल वाक्य (B) संयुक्त वाक्य (C) मिश्र वाक्य (D) कोई नहीं ‘यह विडंबना की ही बात है कि इस युग में भी जातिवाद के पोषकों की कमी नहीं है।’ यह कौन-सा वाक्य है?(A) सरल वाक्य (B) मिश्र वाक्य (C) संयुक्त वाक्य (D) कोई नहीं ‘जब वर्षा होती है, तब मोर नाचने लगते हैं।’—यह कौन-सा वाक्य है? [2023 A](A) सरल वाक्य (B) संयुक्त वाक्य (C) मिश्र वाक्य (D) प्रश्नवाचक वाक्य ‘अब मैं समस्या के रचनात्मक पहलू को लेता हूँ।’ कौन-सा वाक्य है?(A) मिश्र वाक्य (B) सरल वाक्य (C) संयुक्त वाक्य (D) कोई नहीं ‘वह आया और सो गया।’—यह किस वाक्य का उदाहरण है? [2022 A](A) सरल वाक्य (B) संयुक्त वाक्य (C) मिश्र वाक्य (D) इनमें से कोई नहीं निम्नलिखित वाक्यों में कौन-सा सरल वाक्य है?(A) उसने अपने मित्र का घर खरीदा। (B) उस घर को खरीदने वाला उसका मित्र था। (C) जिसने भी घर खरीदा वह उसका मित्र था। (D) मित्र था जिसने घर खरीदा। ‘उनको यकीन है, कभी खुदा उनपर यूँ ही मेहरबान होगा।’ कौन-सा वाक्य है?(A) सरल वाक्य (B) मिश्र वाक्य (C) संयुक्त वाक्य (D) कोई नहीं ‘सत्संग करो ताकि सुधर जाओ।’—यह किस वाक्य का उदाहरण है? [2020 A](A) सरल वाक्य (B) संयुक्त वाक्य (C) मिश्र वाक्य (D) इनमें से कोई नहीं निम्नलिखित में कौन-सा वाक्य मिश्र वाक्य है?(A) परिश्रमी छात्र परीक्षा में सफल होता है। (B) छात्र परिश्रम करता है और परीक्षा में सफल होता है। (C) जो छात्र परिश्रम करता है, वह परीक्षा में सफल होता है। (D) क्या परिश्रमी छात्र परीक्षा में सफल नहीं होता? निम्नांकित में संयुक्त वाक्य कौन-सा है?(A) क्या माँ के बिना बच्चा सोया नहीं रह सकता? (B) माँ जगी रहती है और बच्चा सोया रहता है। (C) माँ के सामने बच्चा रो रहा है। (D) माँ देखती है कि बच्चा रो रहा है। ‘धत्! पगली ई भारत रत्न हमको शहनाईया पे मिला है, लुंगिया पे नहीं।’ कौन-सा वाक्य है?(A) सरल वाक्य (B) संयुक्त वाक्य (C) मिश्र वाक्य (D) कोई नहीं ‘एक बड़े कलाकार का सहज मानवीय रूप ऐसे अवसरों पर आसानी से दिख जाता है।’ कौन-सा वाक्य है?(A) सरल वाक्य (B) संयुक्त वाक्य (C) मिश्र वाक्य (D) कोई नहीं ‘उसने कहा कि मैं निर्दोष हूँ।’—यह कौन-सा वाक्य है? [2021 A](A) सरल वाक्य (B) मिश्र वाक्य (C) संयुक्त वाक्य (D) आज्ञावाचक वाक्य निम्नलिखित वाक्यों में कौन-सा वाक्य मिश्र वाक्य है?(A) उसने अपने को नेता घोषित किया। (B) उसने कहा कि मैं नेता हूँ। (C) वह नेता है और अपने को नेता कहता है। (D) क्या वह निर्दोष है? ‘मोहन आया और उसने झाँककर देखा कि घर बिल्कुल खाली है।’ कौन-सा वाक्य है?(A) सरल वाक्य (B) मिश्र वाक्य (C) संयुक्त वाक्य (D) कोई नहीं ‘उसने कहा था, लेकिन नहीं आया।’ कौन-सा वाक्य है?(A) सरल वाक्य (B) संयुक्त वाक्य (C) मिश्र वाक्य (D) कोई नहीं ‘आपको जानकर खुशी होगी कि रमेश उत्तीर्ण हो गया।’ कौन-सा वाक्य है?(A) सरल वाक्य (B) संयुक्त वाक्य (C) मिश्र वाक्य (D) कोई नहीं ‘खूब मन लगाकर पढ़ो ताकि वर्ग में प्रथम आओ।’ कौन-सा वाक्य है?(A) सरल वाक्य (B) संयुक्त वाक्य (C) मिश्र वाक्य (D) कोई नहीं ‘परिश्रमी व्यक्ति कभी भूखा नहीं मरता।’—यह कैसा वाक्य है? [2023 A](A) सरल वाक्य (B) संयुक्त वाक्य (C) मिश्र वाक्य (D) इनमें से कोई नहीं ‘पत्रकार महोदय चुपचाप मुस्कुराते रहे।’ कौन-सा वाक्य है?(A) सरल वाक्य (B) मिश्र वाक्य (C) संयुक्त वाक्य (D) कोई नहीं ‘जो छात्र परिश्रम करेंगे, उन्हें सफलता अवश्य मिलेगी।’ कौन-सा वाक्य है?(A) सरल वाक्य (B) संयुक्त वाक्य (C) मिश्र वाक्य (D) कोई नहीं ‘राम आया और श्याम चला गया।’—रचना की दृष्टि से यह कैसा वाक्य है? [2019 A](A) सरल वाक्य (B) संयुक्त वाक्य (C) मिश्र वाक्य (D) विस्मयबोधक वाक्य ‘मैंने खाना खाया और मेरी भूख मिट गयी’ कौन-सा वाक्य है?(A) सरल वाक्य (B) संयुक्त वाक्य (C) मिश्र वाक्य (D) कोई नहीं ‘संकटों ने उसे हर तरह से घेरा, किंतु वह निराश नहीं हुआ।’ कौन-सा वाक्य है?(A) सरल वाक्य (B) संयुक्त वाक्य (C) मिश्र वाक्य (D) कोई नहीं ‘आज्ञा पालन न करने पर तुम दंड पाओगे।’—इसे संयुक्त वाक्य में बदलें:(A) क्योंकि तुमने आज्ञा पालन नहीं किया, इसलिए दंड पाओगे। (B) आज्ञा पालन करो, नहीं तो दंड पाओगे। (C) तुमने आज्ञा पालन नहीं किया और दंड पाया। (D) यदि आज्ञा पालन नहीं करोगे तो दंड पाओगे। ‘जो लड़के अच्छे होते हैं, वे परिश्रमी होते हैं।’—यह कौन-सा वाक्य है?(A) सरल वाक्य (B) संयुक्त वाक्य (C) मिश्र वाक्य (D) इच्छावाचक वाक्य ‘वह बाजार गया और फल लाया।’—रचना की दृष्टि से वाक्य भेद बताएँ:(A) सरल वाक्य (B) संयुक्त वाक्य (C) मिश्र वाक्य (D) कोई नहीं ‘मैंने एक बूढ़े आदमी को देखा जो बहुत बीमार था।’—यह कौन-सा वाक्य है?(A) सरल वाक्य (B) संयुक्त वाक्य (C) मिश्र वाक्य (D) विस्मयादिबोधक वाक्य ‘सफलता प्राप्त करने के लिए कठोर परिश्रम करो।’—यह किस प्रकार का वाक्य है?(A) सरल वाक्य (B) संयुक्त वाक्य (C) मिश्र वाक्य (D) संदेहवाचक वाक्य ‘उसने कहा कि मैं कल पटना जाऊँगा।’—इस वाक्य का भेद क्या है? [2025 Model Paper](A) सरल वाक्य (B) संयुक्त वाक्य (C) मिश्र वाक्य (D) कोई नहीं ‘बादल घिरे पर वर्षा नहीं हुई।’—यह किस वाक्य का उदाहरण है?(A) सरल वाक्य (B) संयुक्त वाक्य (C) मिश्र वाक्य (D) निषेधवाचक वाक्य ‘सूर्योदय होने पर पक्षी चहचहाने लगे।’—इसे संयुक्त वाक्य में बदलें:(A) जैसे ही सूर्योदय हुआ, पक्षी चहचहाने लगे। (B) सूर्योदय हुआ और पक्षी चहचहाने लगे। (C) जब सूर्योदय होता है, तब पक्षी चहचहाते हैं। (D) पक्षी चहचहा रहे हैं क्योंकि सूर्योदय हुआ है। ‘क्या वह आज नहीं आएगा?’—अर्थ की दृष्टि से वाक्य भेद बताएँ:(A) विधानवाचक (B) निषेधवाचक (C) प्रश्नवाचक (D) विस्मयवाचक ‘वह अमीर है, फिर भी दुखी है।’—यह किस प्रकार का वाक्य है?(A) सरल वाक्य (B) संयुक्त वाक्य (C) मिश्र वाक्य (D) संकेतवाचक वाक्य ‘यदि तुम पढ़ोगे, तो पास हो जाओगे।’—यह कौन-सा वाक्य है? [2022 A](A) सरल वाक्य (B) संयुक्त वाक्य (C) मिश्र वाक्य (D) इच्छावाचक वाक्य ‘उसने अपने मित्र का पुस्तकालय खरीदा।’—यह किस वाक्य का उदाहरण है?(A) सरल वाक्य (B) संयुक्त वाक्य (C) मिश्र वाक्य (D) कोई नहीं ‘चुप हो जाओ!’—यह किस प्रकार का वाक्य है?(A) विधानवाचक (B) आज्ञावाचक (C) प्रश्नवाचक (D) विस्मयवाचक ‘बच्चा रोया और चुप हो गया।’—रचना के आधार पर वाक्य भेद है:(A) सरल वाक्य (B) संयुक्त वाक्य (C) मिश्र वाक्य (D) कोई नहीं Bihar Board Class 10th के Hindi Grammar हिंदी व्याकरण Chapter-10 वाक्य Sentence के Exam 2026 MCQs Questions Answer Key Q.No Ans Q.No Ans Q.No Ans Q.No Ans 1 (A) 2 (C) 3 (C) 4 (C) 5 (C) 6 (A) 7 (B) 8 (A) 9 (B) 10 (C) 11 (A) 12 (C) 13 (C) 14 (B) 15 (B) 16 (A) 17 (B) 18 (C) 19 (C) 20 (B) 21 (A) 22 (A) 23 (B) 24 (B) 25 (B) 26 (B) 27 (C) 28 (C) 29 (A) 30 (A) 31 (C) 32 (B) 33 (B) 34 (B) 35 (B) 36 (C) 37 (B) 38 (C) 39 (A) 40 (C) 41 (B) 42 (B) 43 (C) 44 (B) 45 (C) 46 (A) 47 (B) 48 (B)
Advertisements
Study Raw Bihar News Social Media Links: Study Raw: Education World of India आप सभी Students के सहूलियत के लिए Social Media पर भी सारे Students को Bihar के सारे News से Updated रखते है। आपलोग नीचे दिए किसी भी Social Media से जुर सकते हैं। Follow us with following link mentioned below.
Leave a Reply