नीचे दिए गए सभी Questions Bihar Board परीक्षा 2026 के लिए “Hot Questions” (अत्यंत महत्वपूर्ण प्रश्न) हैं। इन सभी Class 10th के वर्णिका भाग-2 (पूरक पाठ) Chapter-3 ‘माँ’ का Questions का Solve का वीडियो Youtube और Website पर Upload किया गया है।
‘माँ’ शीर्षक कहानी का प्रमुख पात्र कौन है?(A) माँ (B) मंगु (C) दोनों (D) पापपाति मंगु को भर्ती करने के लिए माँ ने किसे पत्र लिखवाकर बुलवाया? (21 A, 23 A) (A) भाई को (B) बेटे को (C) पति को (D) बड़े भाई को मंगु की माँ जी गौशाला की उपमा देती थी— (22 A) (A) कारागार को (B) पाठशाला को (C) अस्पताल को (D) छात्रावास को ‘रात में रोशनी जलती रहने से इसे नींद नहीं आती’—यह किसने कहा? (22 A) (A) भाई ने (B) बहन ने (C) दादी ने (D) माँ ने मंगु जन्म से ………. थी। (19 A) (A) पागल (B) चंचल (C) अंधी (D) गूँगी ईश्वर पेटलीकर कहाँ के लोकप्रिय कथाकार हैं? (20 A, 22 A) (A) गुजरात (B) बिहार (C) आसाम (D) झारखंड पागलों के अस्पताल में उपद्रवियों को कहाँ रखा जाता है? (22 A) (A) साथ में (B) अंधेरे कमरे में (C) अलग/स्वतंत्र (D) जेल में ‘माँ’ कहानी के रचयिता कौन हैं? (18 A, 25 A) (A) सूरदास (B) प्रेमचंद (C) तस्लीमा (D) ईश्वर पेटलीकर किसने जिंदगी में पहली बार अस्पताल का विरोध नहीं किया?(A) मंगु ने (B) माँ ने (C) वल्लि अम्माल ने (D) सभी गलत हैं ‘माँ’ किस भाषा से अनूदित कहानी है? (18 C) (A) गुजराती (B) मगही (C) भोजपुरी (D) हिन्दी मंगु को अस्पताल में भर्ती करने के लिए माँ के पुत्र ने किसका आश्वासन दिया? (22 A) (A) डॉक्टर से (B) मजिस्ट्रेट से (C) सिविल सर्जन से (D) पुलिस से ‘काला पानी’ किसका लोकप्रिय उपन्यास है? (21 A, 23 A) (A) ईश्वर पेटलीकर का (B) श्रीनिवास का (C) सातकोड़ी होता का (D) सुजाता का माँ की कितनी संतानें हैं? (18 A) (A) एक (B) दो (C) तीन (D) चार मंगु की बड़ी बहन कौन थी? (20 A, 21 A, 23 A) (A) कुसुम (B) कमु (C) सुजाता (D) मंगम्मा ‘अंदर किसी को देखने जाने का नियम नहीं है’—यह किसने कहा? (21 A) (A) डॉक्टर ने (B) मजिस्ट्रेट ने (C) बड़े डॉक्टर ने (D) मेट्रन ने ‘माँ’ शीर्षक कहानी को किसने संपादित एवं अनूदित किया है?(A) गोपाल सिंह ने (B) गोपाल सिंह ‘नेपाली’ ने (C) गिरिजा गोपाल ने (D) गोपालदास नागर ने मंगु को लोग कहाँ भर्ती करने की सलाह देते थे? (19 C) (A) गौशाला (B) पाठशाला (C) कारागार को (D) अस्पताल मंगु की प्राकृतिक मौत को माँ क्या मानती थी? (21 A) (A) बंधन (B) छुटकारा (C) सहयोगी (D) झूँठा ईश्वर पेटलीकर की प्रसिद्ध कहानी है—(A) खून और पानी (B) बहता खून (C) खून खौल गया (D) खून की सगाई मंगु कैसी लड़की है?(A) पागल (B) गूँगी (C) बहरी (D) जन्मजात पागल एवं गूँगी शहर के कन्या विद्यालय में पढ़ने वाली गाँव की एक लड़की पागल हो गई थी, उसका नाम क्या था?(A) कुसुम (B) बबली (C) प्रियंका (D) तनुजा ‘माँ’ कितने बजे रात को हास्पिटल से घर लौटकर आई?(A) 8 बजे सुबह में (B) 10 बजे दोपहर में (C) पौने 11 बजे रात्रि में (D) 4 बजे भोर में माँ को कितनी पुत्रियाँ थीं? (22 A) (A) एक (B) दो (C) तीन (D) चार मंगु गूँगी है पर ………. नहीं।(A) अंधी (B) बहरी (C) लंगड़ी (D) पगली ईश्वर पेटलीकर किस भाषा के लोकप्रिय लेखक हैं? (19 C, 22 A) (A) तमिल (B) उड़िया (C) गुजराती (D) कन्नड़ मंगु कब से पागल है? (19 A) (A) जन्मजात (B) जवानी से (C) बचपन से (D) बुढ़ापा से कौन-सा महीना माँ जी का आशा-भरा महीना था? (21 A, 22 A) (A) सावन का (B) चैत्र का (C) कार्तिक का (D) अगहन का मंगु की माँ अस्पताल को किसकी उपमा देती थी? (18 C) (A) गौशाला (B) पाठशाला (C) कारागार (D) छात्रावास मजिस्ट्रेट से ऑर्डर किसके लिए प्राप्त कर लिया गया?(A) अस्पताल में भर्ती के लिए (B) बस पकड़ने के लिए (C) बाहर जाने के लिए (D) सरकारी सुविधा प्राप्ति हेतु ‘माँ’ मंगु की किस श्रेणी में मिल गई थी?(A) पंक्ति (B) श्रेणी (C) दोनों (D) सभी गलत हैं माँ कहानी में किसने अपने बड़े पुत्र को घर आने के लिए पत्र लिखवाया था?(A) मंगु ने (B) माँ ने (C) पड़ोसी ने (D) सरपंच ने मंगु के अलावा उसकी माँ की कितनी संतानें थीं? (18 A, 20 A) (A) दो (B) तीन (C) चार (D) पाँच माँ कहानी के केंद्र में कौन है? (19 C) (A) माँ (B) मंगु (C) पुत्र (D) डॉक्टर कुसुम के पागलपन में सुधार देखकर माँ ने क्या निर्णय लिया?(A) उसे घर बुलाने का (B) मंगु को अस्पताल भेजने का (C) गाँव छोड़ने का (D) पूजा-पाठ करने का “खून की सगाई” किनकी प्रसिद्ध कृति है? (21 A) (A) सातकोड़ी होता (B) सुजाता (C) सावर दइया (D) ईश्वर पेटलीकर अस्पताल में मंगु को भर्ती करने के बाद माँ की क्या स्थिति हुई?(A) वह खुश हो गई (B) वह भी पागल हो गई (C) वह तीर्थ यात्रा पर चली गई (D) उसने दूसरी शादी कर ली “मंगु को जिस बिस्तर पर सुलाया जाए, वह गीला तो नहीं है”—यह चिंता किसकी थी?(A) डॉक्टर की (B) नर्स की (C) माँ की (D) बड़े भाई की माँ कहानी किस संवेदना पर आधारित है?(A) पितृ प्रेम (B) मातृ प्रेम (C) भाई-बहन का प्रेम (D) देश प्रेम ईश्वर पेटलीकर ने अपनी रचनाओं में किस समाज का चित्रण किया है?(A) बिहारी समाज (B) गुजराती समाज (C) राजस्थानी समाज (D) बंगाली समाज मंगु को पागलपन का रोग कब से था? (21 A) (A) छह साल से (B) जन्म से (C) दो साल से (D) पांच साल से मंगु जिस अस्पताल में भर्ती होती है, वहाँ के कर्मचारी कैसे हैं? (23 A) (A) कठोर स्वभाव के (B) अनुभवहीन (C) व्यवहार कुशल (D) संवेदनहीन कहानी के अनुसार ‘अगहन’ के महीने में मंगु कितने वर्ष की होने वाली थी?(A) 12 वर्ष (B) 14 वर्ष (C) 15 वर्ष (D) 10 वर्ष ‘माँ’ कहानी का हिन्दी अनुवाद किसने किया है? (24 A) (A) सावर दइया (B) बी० आर० नारायण (C) गोपालदास नागर (D) के० ए० जमुना माँ के लिए कौन-सा कार्य ‘गौशाला’ जैसा था?(A) घर की देख-रेख (B) अस्पताल में मंगु को छोड़ना (C) खेती करना (D) खाना बनाना मंगु के बड़े भाई कहाँ रहते थे?(A) गाँव में ही (B) विदेश में (C) शहर में (नौकरी हेतु) (D) जेल में ‘ईश्वर पेटलीकर’ की रचना ‘खून की सगाई’ क्या है?(A) निबंध (B) कविता (C) कहानी (D) नाटक माँ मंगु को अस्पताल में क्यों नहीं भर्ती कराना चाहती थी?(A) पैसों की कमी के कारण (B) अस्पताल की दूरी के कारण (C) ममता और अविश्वास के कारण (D) समाज के डर से मंगु की माँ को रात में नींद क्यों नहीं आती थी?(A) बीमारी के कारण (B) बुढ़ापे के कारण (C) मंगु की चिंता के कारण (D) शोर के कारण गाँव की लड़की कुसुम जब अस्पताल से ठीक होकर लौटी, तो उसने क्या बताया?(A) अस्पताल बहुत खराब है (B) अस्पताल में अच्छी देखभाल होती है (C) वहाँ डॉक्टर मारते हैं (D) वहाँ खाना नहीं मिलता मंगु को अस्पताल ले जाते समय माँ की स्थिति कैसी थी?(A) वह बहुत प्रसन्न थी (B) वह बहुत उत्साहित थी (C) उसका हृदय फटा जा रहा था (D) वह तटस्थ थी मंगु की माँ के कितने पुत्र थे? (2022 A) (A) एक (B) दो (C) तीन (D) चार कहानी के अनुसार, मंगु की सेवा-टहल कौन करता था?(A) उसकी बहनें (B) उसकी भाभियाँ (C) उसकी माँ (D) गाँव के लोग ‘माँ’ कहानी में किस पात्र ने कहा, “माँ जी, आप घबराएँ नहीं, मैं वहाँ मंगु का पूरा ध्यान रखूँगी”?(A) नर्स ने (B) कुसुम ने (C) मेट्रन ने (D) डॉक्टर ने माँ जी को अपनी पुत्रियों से क्या शिकायत रहती थी?(A) वे मंगु को प्यार नहीं करती थीं (B) वे घर नहीं आती थीं (C) वे मंगु को बोझ मानती थीं (D) वे पैसे नहीं देती थीं मंगु के पागलों के अस्पताल में भर्ती होने के बाद, माँ जी भी किस श्रेणी में आ गईं?(A) स्वस्थ लोगों की (B) पागलों की (C) बहुत अमीर लोगों की (D) समाज सुधारकों की ईश्वर पेटलीकर की रचनाओं में मुख्य रूप से किस प्रदेश की मिट्टी की गंध आती है?(A) बिहार की (B) उत्तर प्रदेश की (C) गुजरात की (D) महाराष्ट्र की ‘माँ’ कहानी का मुख्य उद्देश्य क्या है?(A) अस्पताल की बुराई करना (B) निस्वार्थ मातृ-प्रेम को दर्शाना (C) अंधविश्वास को बढ़ावा देना (D) यात्रा का वर्णन करना मंगु को अस्पताल ले जाने के लिए किस सवारी का उपयोग किया गया था?(A) कार (B) बैलगाड़ी (C) घोड़ागाड़ी (टाँगा) (D) बस जब मंगु अस्पताल के लिए विदा हुई, तो उसकी आँखों में क्या था?(A) चमक (B) गुस्सा (C) डर और निर्दोषता (D) खुशी ‘अगहन’ का महीना किसके लिए आशा भरा महीना था? (22 A) (A) मंगु के लिए (B) माँ के लिए (C) भाई के लिए (D) पड़ोसी के लिए Bihar Board Class 10th के Hindi वर्णिका भाग-2 (पूरक पाठ) Chapter-3 ‘माँ’ के Exam 2026 MCQs Questions Answer Key Q.No. Ans Q.No. Ans Q.No. Ans Q.No. Ans Q.No. Ans Q.No. Ans Q.No. Ans Q.No. Ans 1 B 9 B 17 D 25 C 33 B 41 C 49 B 57 B 2 B 10 A 18 B 26 A 34 B 42 A 50 C 58 B 3 C 11 B 19 D 27 D 35 D 43 C 51 B 59 C 4 D 12 A 20 D 28 A 36 B 44 B 52 C 60 B 5 A 13 D 21 A 29 A 37 C 45 C 53 C 6 A 14 B 22 C 30 B 38 B 46 C 54 C 7 C 15 D 23 B 31 B 39 B 47 C 55 B 8 D 16 D 24 B 32 B 40 B 48 C 56 C
Advertisements
Study Raw Bihar News Social Media Links: Study Raw: Education World of India आप सभी Students के सहूलियत के लिए Social Media पर भी सारे Students को Bihar के सारे News से Updated रखते है। आपलोग नीचे दिए किसी भी Social Media से जुर सकते हैं। Follow us with following link mentioned below.
Leave a Reply