नीचे दिए गए सभी Questions Bihar Board परीक्षा 2026 के लिए “Hot Questions” (अत्यंत महत्वपूर्ण प्रश्न) हैं। इन सभी Class 10th के Sanskrit (संस्कृत) पीयूषम् – द्वितीयो भाग (संस्कृत) Chapter-10 मन्दाकिनी वर्णनम् Questions का Solve का वीडियो Youtube और Website पर Upload किया गया है।
वायु द्वारा किसके शिखर को हिलाया जा रहा है?(A) धरा को (B) नगर को (C) पर्वत को (D) वृक्ष को रामायण काव्य के रचनाकार कौन हैं? (2020)(A) व्यास (B) चाणक्य (C) कालिदास (D) वाल्मीकि ‘तनुमध्यमे’ संबोधन किसके लिए प्रयुक्त हुआ है? (2023 A)(A) कौशल्या (B) सीता (C) मन्दाकिनी (D) कैकेयी मन्दाकिनी नदी किसके सरोवर की तरह शोभती है?(A) इन्द्र के (B) कुबेर के (C) ब्रह्मा के (D) शिव के ‘मन्दाकिनीवर्णनम्’ पाठ में कुल कितने पद्य हैं? (22 A, 23 A)(A) सात (B) पाँच (C) ग्यारह (D) दस मन्दाकिनी नदी का जल किसके पीने से गन्दा हो गया है? (2019, 2021 A)(A) गायों के (B) हाथियों के (C) मृगों के (D) घोड़ों के मुनि लोग किसकी उपासना करते हैं? (21 A, 22 A, 24 A, 25 A)(A) इन्द्र की (B) आदित्य की (C) ब्रह्म की (D) शिव की ‘मन्दाकिनीवर्णनम्’ पाठ के रचनाकार कौन हैं? (2018, 2021)(A) माघ (B) कालिदास (C) महर्षि वाल्मीकि (D) भारवि ‘विशालाक्षि’ संबोधन किसके लिए प्रयुक्त हुआ है? (2018, 2022 A, 2023, 2025 A)(A) सीता (B) उर्मिला (C) सावित्री (D) मैत्रेयी मन्दाकिनी नदी किस पर्वत के निकट बहती है? (19 A, 22 A)(A) मलय पर्वत (B) चित्रकूट पर्वत (C) मन्दार पर्वत (D) ऋष्यमूक पर्वत नृत्य करते हुए के समान कौन प्रतीत होता है? (25 A)(A) नदी (B) पर्वत (C) झरना (D) वृक्ष राम मन्दाकिनी नदी की शोभा किसको दिखाते हैं? (19 A, 21 A, 22 A)(A) सीता को (B) लक्ष्मण को (C) भरत को (D) उर्मिला को ‘मन्दाकिनीवर्णनम्’ पाठ रामायण के किस काण्ड से संकलित है? (18 A, 21 A, 25 A)(A) अरण्यकाण्ड (B) अयोध्याकाण्ड (C) बालकाण्ड (D) सुन्दरकाण्ड जटा और मृगचर्म को धारण कर ऋषि कहाँ स्नान करते हैं? (25 A)(A) गंगा में (B) मन्दाकिनी में (C) यमुना में (D) सरस्वती में मन्दाकिनी का अर्थ क्या है? (22 A)(A) गङ्गा (B) यमुना (C) सरस्वती (D) सरयू ‘मन्दाकिनीवर्णनम्’ पाठ में किस नदी का वर्णन है? (20 A, 22 A)(A) सोन नदी (B) मन्दाकिनी नदी (C) गंडक नदी (D) कोसी नदी ‘रथाङ्गसाह्वयना’ किस पक्षी का नाम है?(A) हंस (B) सारस (C) चक्रवाक (D) मोर चित्रकूट स्थित गङ्गा का वर्णन किस पाठ में है? (21 A)(A) भारतमहिमा (B) मन्दाकिनीवर्णनम् (C) नीतिश्लोका: (D) संस्कारा: कालिदास ने किस नदी का वर्णन किया है? (20 A)(A) यमुना (B) मन्दाकिनी (C) गंगा (D) सरस्वती वनवास प्रसंग में राम-सीता लक्ष्मण के साथ कहाँ पहुँचते हैं? (19 A, 22 A)(A) चित्रकूट (B) स्वर्णकूट (C) पंचवटी (D) वाराणसी ‘रमणीयानि तीर्थानि किं संजनयन्ति?’ (21 A)(A) रति को (B) मोह को (C) क्रोध को (D) भय को मन्दाकिनी नदी में कौन स्नान करते हैं? (20 A, 22 A)(A) मृग (B) पक्षी (C) ऋषिगण (D) दानव कालिदास की रचना कौन-सी है? (25 A)(A) रामायण (B) रघुवंशम् (C) महाभारत (D) हर्षचरितम् लक्ष्मण कौन थे?(A) श्रीराम का भाई (B) श्रीराम का पिता (C) श्रीराम का पुत्र (D) श्रीराम का मंत्री ‘मन्दाकिनीवर्णनम्’ पाठ रामायण के अयोध्याकाण्ड के किस सर्ग से है? (2020)(A) 92वें (B) 94वें (C) 95वें (D) 98वें राम मन्दाकिनी में तैरते हुए किसको दिखाते हैं?(A) पत्तों को (B) पुष्पों के समूह को (C) मछलियों को (D) नौकाओं को ‘मन्दाकिनीवर्णनम्’ पाठ के कवि कौन हैं? (18 A, 21 A, 25 A)(A) तुलसीदास (B) व्यास (C) वाल्मीकि (D) कालिदास अन्य दृश्यों से किसका दर्शन अधिक महत्वपूर्ण है?(A) अयोध्या का (B) चित्रकूट का (C) काशी का (D) जनकपुर का प्रशंसा योग्य व्रत रखने वाले मुनि किसकी उपासना में लगे हैं? (25 A)(A) शिव की (B) विष्णु की (C) आदित्य की (D) अग्नि की ‘हंसाश्चक्रवाकाश्च’ कहाँ शोभा बढ़ा रहे हैं? (22 A)(A) आकाश में (B) मन्दाकिनी नदी में (C) तट के वृक्षों पर (D) पर्वत शिखर पर श्रीराम किसको ‘हे कल्याणी!’ कहकर सम्बोधित करते हैं? (22 A, 23 A, 25 A)(A) कौशल्या को (B) सीता को (C) उर्मिला को (D) शबरी को चित्रकूट के निकट कौन-सी नदी बहती है? (19 A)(A) मन्दाकिनी (B) यमुना (C) गंगा (D) सोन वाल्मीकि रामायण से कौन-सा पाठ संकलित है? (20 A)(A) विश्वशान्ति: (B) मन्दाकिनीवर्णनम् (C) भारतमहिमा (D) नीतिश्लोका: मन्दाकिनी नदी के दोनों ओर कौन नाचते हुए प्रतीत होते हैं? (25 A)(A) वृक्ष (B) पर्वत (C) मुनि (D) मृग ‘मन्दाकिनीवर्णनम्’ पाठ किस ग्रन्थ से संकलित है? (18 C, 21 A, 24 A)(A) रामायण से (B) महाभारत से (C) पुराणों से (D) उपनिषद से ऊर्ध्वबाहव मुनि किसकी प्रार्थना करते हैं?(A) इन्द्र की (B) सूर्य की (C) चंद्र की (D) वरुण की मन्दाकिनी नदी की शोभा का वर्णन कौन कर रहे हैं? (21 A, 22 A, 25 A)(A) लक्ष्मण (B) श्रीराम (C) सीता (D) वाल्मीकि चित्रकूट पर्वत के पास बहने वाली नदी का जल कैसा है?(A) स्वच्छ (B) मटमैला (C) नीला (D) लाल ‘मन्दाकिनीवर्णनम्’ पाठ में किस तीर्थ का उल्लेख है? (21 A)(A) चित्रकूट तीर्थ (B) प्रयाग तीर्थ (C) पुष्कर तीर्थ (D) गया तीर्थ कालिदास ने मन्दाकिनी का वर्णन अपने किस काव्य में किया है?(A) मेघदूतम् (B) रघुवंशम् (C) कुमारसम्भवम् (D) ऋतुसंहारम् श्रीराम सीता को मन्दाकिनी नदी के तट पर क्या दिखाते हैं?(A) ऊँचे पर्वत (B) रंग-बिरंगे फूलों वाले किनारे (C) घने जंगल (D) स्वर्ण मृग मन्दाकिनी नदी किसके समान सुशोभित है?(A) कुबेर के तालाब के समान (B) समुद्र के समान (C) झील के समान (D) इन्द्र के उपवन के समान मन्दाकिनी वर्णनम् पाठ में ‘पुष्पराशि’ का अर्थ क्या है?(A) फूलों का ढेर (B) फल का ढेर (C) पत्तों का ढेर (D) जल की राशि ‘रथाङ्ग’ शब्द का प्रयोग किसके लिए हुआ है?(A) रथ के लिए (B) चक्रवाक पक्षी के लिए (C) हिरण के लिए (D) नाव के लिए पर्वत अपने शिखर किसके द्वारा हिलाता हुआ प्रतीत होता है?(A) जल द्वारा (B) वायु द्वारा (C) पक्षियों द्वारा (D) मुनियों द्वारा मन्दाकिनी नदी में तैरते हुए फूलों के समूह को श्रीराम किसको संबोधित करते हैं?(A) सीता को (B) लक्ष्मण को (C) भरत को (D) हनुमान को ‘मन्दाकिनीवर्णनम्’ पाठ में ‘ऋषय:’ शब्द का अर्थ क्या है?(A) राजा (B) मुनि (C) पशु (D) देव मुनि लोग नियमपूर्वक क्या करते हैं?(A) भोजन (B) स्नान और उपासना (C) युद्ध (D) विश्राम मन्दाकिनी नदी के तट पर कौन गा रहे हैं?(A) मोर (B) पक्षी (C) कोयल (D) चातक श्रीराम ने मन्दाकिनी नदी को किसके समान माना है?(A) अमृत के समान (B) कुबेर के सरोवर के समान (C) स्वर्ग की नदी के समान (D) माँ के समान मन्दाकिनी नदी के जल को किसने दूषित किया है? (19 A)(A) इंसानों ने (B) हाथियों ने (C) मृगों के समूह ने (D) बाढ़ ने वनवास के समय राम कहाँ रुके थे? (22 A)(A) चित्रकूट में (B) लंका में (C) अयोध्या में (D) जनकपुर में मन्दाकिनी वर्णन कालिदास के किस सर्ग में है?(A) 10वें (B) 12वें (C) 13वें (D) 15वें मन्दाकिनी नदी में ऊर्ध्वबाहु होकर कौन खड़े हैं?(A) राम (B) लक्ष्मण (C) ऋषिगण (D) राक्षस चित्रकूट के पक्षी और मृग मन्दाकिनी के साथ क्या बढ़ा रहे हैं?(A) भय (B) शोभा (C) प्रदूषण (D) अशांति श्रीराम सीता को क्या दिखाने के लिए बुलाते हैं?(A) शिकार (B) मन्दाकिनी नदी की सुन्दरता (C) महल (D) स्वर्ण मृग ‘मन्दाकिनीवर्णनम्’ पाठ में ‘कल्याणमयी’ किसे कहा गया है?(A) गंगा को (B) सीता को (C) प्रकृति को (D) नारी को मुनि लोग मन्दाकिनी के किनारे किसकी वंदना करते हैं?(A) शिव की (B) सूर्य की (C) राम की (D) इंद्र की ‘मन्दाकिनीवर्णनम्’ पाठ किस प्रकार की शैली में है?(A) गद्य (B) पद्य (C) नाटक (D) कहानी मन्दाकिनी नदी में जल क्रीड़ा कौन कर रहे हैं?(A) श्रीराम और सीता (B) हंस और चकवा पक्षी (C) ऋषिगण (D) मछली और मगरमच्छ Bihar Board Class 10th के Sanskrit (संस्कृत) = पीयूषम् – द्वितीयो भाग (संस्कृत) Chapter-10 मन्दाकिनी वर्णनम् के Exam 2026 MCQs Questions Answer Key प्रश्न सं. उत्तर प्रश्न सं. उत्तर प्रश्न सं. उत्तर प्रश्न सं. उत्तर प्रश्न सं. उत्तर प्रश्न सं. उत्तर प्रश्न सं. उत्तर प्रश्न सं. उत्तर 1 (C) 9 (A) 17 (C) 25 (C) 33 (B) 41 (B) 49 (B) 57 (B) 2 (D) 10 (B) 18 (B) 26 (B) 34 (B) 42 (A) 50 (B) 58 (B) 3 (B) 11 (B) 19 (B) 27 (C) 35 (A) 43 (A) 51 (C) 59 (B) 4 (B) 12 (A) 20 (A) 28 (B) 36 (B) 44 (B) 52 (A) 60 (B) 5 (D) 13 (B) 21 (A) 29 (C) 37 (B) 45 (B) 53 (C) 6 (C) 14 (B) 22 (C) 30 (B) 38 (B) 46 (A) 54 (C) 7 (B) 15 (A) 23 (B) 31 (B) 39 (A) 47 (B) 55 (B) 8 (C) 16 (B) 24 (A) 32 (A) 40 (B) 48 (B) 56 (B)
Advertisements
Study Raw Bihar News Social Media Links: Study Raw: Education World of India आप सभी Students के सहूलियत के लिए Social Media पर भी सारे Students को Bihar के सारे News से Updated रखते है। आपलोग नीचे दिए किसी भी Social Media से जुर सकते हैं। Follow us with following link mentioned below.
Leave a Reply