नीचे दिए गए सभी Questions Bihar Board परीक्षा 2026 के लिए “Hot Questions” (अत्यंत महत्वपूर्ण प्रश्न) हैं। इन सभी Class 10th के गोधूलि भाग-2 (काव्य-खण्ड) Chapter-1 राम नाम बिनु बिरथे का Questions का Solve का वीडियो Youtube और Website पर Upload किया गया है।
गुरुनानक के पद किस भाषा में रचित हैं? [21 A](A) शुद्ध अरबी (B) ब्रजभाषा मिश्रित दरबारी हिन्दी (C) पंजाबी मिश्रित ब्रजभाषा (D) खड़ी बोली गुरुनानक के पिता का नाम क्या था?(A) नानकचंद खत्री (B) वीरचंद खत्री (C) कालूचंद खत्री (D) तारचंद खत्री ‘हरिरस’ से कवि का क्या अभिप्राय है? [21 A](A) संध्या आरती (B) कर्मकाण्ड (C) राम नाम का जप (D) इनमें से कोई नहीं गुरुनानक ने किसे ‘विष’ के समान माना है? [18 A, 22 A](A) धन-दौलत को (B) भोजन को (C) राम नाम के बिना वाणी को (D) इनमें से कोई नहीं गुरुनानक का जन्म कब और कहाँ हुआ था?(A) 1298 ई०, भारत में (B) 1459 ई०, पाकिस्तान में (C) 1469 ई०, लाहौर में (D) 1518 ई०, अफगानिस्तान में ‘जो नर दुःख में दुःख नहिं मानै’ किस लेखक की कृति है? [21 A, 24 A](A) कबीरदास (B) गुरु नानक (C) कालिदास (D) सूरदास गुरुनानक की रचनाओं का संग्रह किसने किया? [22 A, 23 A](A) गुरु अर्जुन देव ने (B) गुरु गोविंद सिंह ने (C) अंगद देव ने (D) अमरदास ने ‘नानकाना साहब’ अब कहाँ है? [22 A, 23 A, 24 A](A) भारत में (B) पाकिस्तान में (C) अफगानिस्तान में (D) श्रीलंका में गुरुनानक की भेंट किस मुगल बादशाह से हुई थी? [25 A](A) बाबर (B) हुमायूँ (C) अकबर (D) जहाँगीर किसके बिना प्राणी को मुक्ति नहीं मिलती? [18 C, 21 A, 23 A](A) कर्मकांड के बिना (B) मूर्ति-पूजन के बिना (C) चारों धाम की यात्रा के बिना (D) गुरु-ज्ञान के बिना गुरुनानक की रचनाएँ हैं— [21 A, 24 A, 25 A](A) जपुजी (B) आसादीवार (C) रहिरास और सोहिला (D) सभी वाणी कब विष के समान हो जाती है? [22 A](A) राम नाम के बिना (B) दुर्गुणों से (C) करेला खाने से (D) जहर पीने से गुरुनानक कौन थे?(A) सिखों के प्रथम गुरु (B) सिखों के द्वितीय गुरु (C) हिन्दुओं के गुरु (D) ईसाइयों के गुरु ‘राम नाम बिनु बिरथे जगि जनमा’ किस कवि की रचना है? [19 A](A) गुरुनानक (B) गुरु अर्जुनदेव (C) रसखान (D) प्रेमघन गुरुनानक की रचनाओं का संग्रह किस सिख गुरु ने किया था? [22 A, 23 A](A) गुरु गोविन्द सिंह (B) गुरु अर्जुन देव (C) गुरु रामदास (D) गुरु तेगबहादुर गुरुनानक की माता का नाम क्या था?(A) तृप्ता (B) सुलक्षणी (C) कस्तूरबा (D) इनमें से कोई नहीं गुरुनानक ने किस धर्म का प्रवर्तन किया? [21 A, 23 A](A) खालसा पंथ (B) डेरा सच्चा धर्म (C) रामनामी धर्म (D) सिख धर्म गुरुनानक किस भक्ति धारा के कवि हैं? [20 A, 21 A](A) सगुण भक्ति (B) निर्गुण भक्ति (C) राम भक्ति (D) कृष्ण भक्ति गुरु अर्जुनदेव सिखों के ………. गुरु थे।(A) पहले (B) पाँचवें (C) सातवें (D) दसवें ‘रहिरास’ किसकी कृति है? [22 A](A) गुरुनानक की (B) गुरु तेगबहादुर की (C) गुरु गोविंद सिंह की (D) गुरु अर्जुनदेव की गुरुनानक के अनुसार इस दुनिया में राम नाम-कीर्तन के बिना क्या व्यर्थ है?(A) जन्म और जीवन (B) ईश्वर की महिमा (C) वाणी और कर्म (D) रिश्ते-नाते गुरुनानक की दृष्टि में ‘ब्रह्म’ का निवास कहाँ है? [19 A, 24 A](A) मंदिर में (B) मस्जिद में (C) कर्मकांड में (D) प्राणी के हृदय में ‘आसादीवार’ किस कवि की रचना है? [21 A](A) रसखान (B) कुँवर नारायण (C) रामधारी सिंह दिनकर (D) गुरुनानक गुरुनानक देव ने क्या कहते हुए अपने प्राण त्यागे थे?(A) हे राम (B) वाहे गुरु (C) जय जगत (D) सत्य नाम गुरुनानक का जन्म स्थान ‘तलवंडी ग्राम’ अब किस नाम से जाना जाता है?(A) अमृतसर (B) लुधियाना (C) नानकाना साहब (D) जालंधर गुरुनानक के उपदेशों में मिलती है—(A) गुरु की महत्ता (B) ब्रह्म की सर्वशक्तिमत्ता (C) नाम जप की महिमा (D) उपर्युक्त सभी ‘राम नाम बिनु बिरथे जगि जनमा’ पद में किसकी आलोचना की गई है? [19 C](A) बाह्याडंबर की (B) राम-नाम की (C) गुरु-ज्ञान की (D) इनमें से कोई नहीं ‘सुलक्षणी’ कौन थी?(A) गुरुनानक की बहन (B) गुरुनानक की माता (C) गुरुनानक की मौसी (D) गुरुनानक की पत्नी किसके बिना इस संसार में जन्म लेना व्यर्थ है? [21 A](A) राम-नाम के बिना (B) गुरु-ज्ञान के बिना (C) पिता के बिना (D) माता के बिना गुरु कृपा की महत्ता का वर्णन किस कवि ने किया है?(A) घनानंद (B) सुमित्रानन्दन पंत (C) गुरुनानक (D) रसखान गुरुनानक के अनुसार किस तरह के मनुष्य के भीतर ईश्वर का निवास होता है?(A) जो छूत-अछूत में विश्वास करता है। (B) जो छूत-अछूत में विश्वास नहीं करता है। (C) जो सांसारिक द्वंद्व में फँसा रहता है। (D) जो सुख, स्नेह और भय से उदासीन होकर सोने को मिट्टी के समान समझता है। ‘जपुजी’ किसकी रचना है? [21 A, 24 A](A) कबीर की (B) रहीम की (C) गुरुनानक की (D) घनानंद की गुरुनानक का जन्म लाहौर के किस ग्राम में हुआ था? [20 A](A) तलवंडी (B) अमृतसर (C) जालंधर (D) लुधियाना ‘राम नाम बिनु बिरथे जगि जनमा’ किस पर बल देता है?(A) कर्मकांड पर (B) बाह्याडंबर पर (C) सच्चे हृदय से राम नाम के कीर्तन पर (D) इनमें से कोई नहीं गुरुनानक के अनुसार किसके बिना वाणी और कर्म विष के समान है? [18 A](A) निर्गुण ब्रह्म के बिना (B) सगुण ब्रह्म के बिना (C) नाम-कीर्तन के बिना (D) गुरु के बिना गुरुनानक की रचनाओं का संग्रह ‘गुरु ग्रंथ साहिब’ के नाम से कब प्रसिद्ध हुआ?(A) 1604 ई० में (B) 1605 ई० में (C) 1606 ई० में (D) 1607 ई० में सिख धर्म के पाँचवें गुरु कौन थे? [24 A](A) गुरु नानक (B) गुरु अर्जुनदेव (C) गुरु अंगद देव (D) गुरु रामदास गुरुनानक अपने प्राण कब त्याग दिए थे?(A) 1519 ई० में (B) 1529 ई० में (C) 1539 ई० में (D) 1549 ई० में गुरुनानक के अनुसार किनका नाम निरंतर जपने से भवसागर से पार हुआ जा सकता है?(A) हरि का नाम (B) गुरु का नाम (C) सिख धर्म का नाम (D) मेरा नाम ‘राम नाम बिनु बिरथे जगि जनमा’ के माध्यम से कवि किसका विरोध करते हैं?(A) बाह्याडंबर का (B) पूजा-पाठ का (C) कर्मकांड का (D) सभी का गुरुनानक की रचनाओं का संग्रह गुरु अर्जुनदेव ने कब किया?(A) 1600 ई० में (B) 1602 ई० में (C) 1604 ई० में (D) 1610 ई० में ‘जो नर दुख में दुख नहिं मानै’ कविता में कवि ने किस पर बल दिया है? [20 A](A) बाहरी दिखावे पर (B) आत्म-चिंतन और निर्गुण भक्ति पर (C) तीर्थ यात्रा पर (D) मूर्ति पूजा पर गुरुनानक के अतिरिक्त निर्गुण ब्रह्म के उपासक हैं—(A) सूरदास (B) तुलसीदास (C) रैदास (D) जीवनानंद दास गुरुनानक ने किन्हें सम्मान दिया है?(A) पुरुषों को (B) स्त्रियों को (C) बच्चों को (D) केवल गुरुओं को गुरुनानक का कथन किस कवि के कथन से मिलता है?(A) रवीन्द्रनाथ टैगोर (B) कालिदास (C) कबीरदास (D) सूरदास किनका जन्म-स्थान ‘नानकाना साहब’ कहलाता है?(A) गुरु अर्जुन देव (B) गुरु गोविन्द सिंह (C) गुरुनानक (D) गुरु हरगोविन्द सिंह इनमें से कौन-सी रचना गुरुनानक की नहीं है?(A) जपुजी (B) आसादीवार (C) रहिरास (D) प्रेम-वाटिका ‘वर्णाश्रम’ और ‘कर्मकांड’ का विरोध किसने किया? [18 A](A) गुरुनानक ने (B) रसखान ने (C) घनानंद ने (D) कबीर ने ‘सोहिला’ किसकी रचना है? [24 A](A) गुरुनानक की (B) गुरु अर्जुनदेव (C) गुरु गोविंद सिंह (D) इनमें से कोई नहीं गुरुनानक के पिता ने उन्हें किस व्यवसाय में लगाने का प्रयास किया था?(A) खेती में (B) व्यवसाय (व्यापार) में (C) अध्यापन में (D) इनमें से कोई नहीं गुरुनानक पंजाबी के अलावे और किस भाषा में कविताएँ लिखे? [21 A](A) उड़िया (B) हिन्दी (C) मराठी (D) बंगाली ‘हरिरस’ से कवि का क्या अभिप्राय है? [21 A](A) ईश्वर की भक्ति (B) पूजा-पाठ (C) कर्मकांड (D) शास्त्र ज्ञान रहीरास किसकी रचना है? [24 A](A) गुरु गोविंद सिंह (B) गुरु नानक (C) नानकचंद (D) रैदास Bihar Board Class 10th के Hindi गोधूलि भाग-2 (काव्य-खण्ड) Chapter-1 राम नाम बिनु बिरथे के Exam 2026 MCQs Questions Answer Key 1. (C)2. (C)3. (C)4. (C)5. (C)6. (B)7. (A)8. (B)9. (A)10. (D)11. (D)12. (A)13. (A)14. (A)15. (B)16. (A)17. (D)18. (B)19. (B)20. (A)21. (A)22. (D)23. (D)24. (B)25. (C)26. (D)27. (A)28. (D)29. (A)30. (C)31. (D)32. (C)33. (A)34. (C)35. (C)36. (A)37. (B)38. (C)39. (A)40. (D)41. (C)42. (B)43. (C)44. (B)45. (C)46. (C)47. (D)48. (A)49. (A)50. (B)51. (B)52. (A)53. (B)
Advertisements
Study Raw Bihar News Social Media Links: Study Raw: Education World of India आप सभी Students के सहूलियत के लिए Social Media पर भी सारे Students को Bihar के सारे News से Updated रखते है। आपलोग नीचे दिए किसी भी Social Media से जुर सकते हैं। Follow us with following link mentioned below.
Leave a Reply