नीचे दिए गए सभी Questions Bihar Board परीक्षा 2026 के लिए “Hot Questions” (अत्यंत महत्वपूर्ण प्रश्न) हैं। इन सभी Class 10th के गोधूलि भाग-2 (काव्य-खण्ड) Chapter-5 भारतमाता का Questions का Solve का वीडियो Youtube और Website पर Upload किया गया है।
भारतमाता का हास कैसा है जो राहु द्वारा ग्रसित दिखाई देता है?(A) शरदेंदु (शरद ऋतु के चंद्रमा) जैसा (B) सूर्य जैसा (C) पुष्प जैसा (D) इनमें से कोई नहीं सुमित्रानन्दन पंत का जन्म कब हुआ था? [21 A, 22 A] (A) 1900 ई० में (B) 1901 ई० में (C) 1902 ई० में (D) 1903 ई० में ‘युगवाणी’ किसकी काव्यकृति है? [22 A] (A) रामधारी सिंह दिनकर की (B) अज्ञेय की (C) सुमित्रानंदन पंत की (D) कुँवर नारायण की कवि के अनुसार भारतमाता की आँखें क्या हैं?(A) सूरज और चाँद (B) गंगा और यमुना (C) पर्वत और पठार (D) वन और उपवन पंत जी को किस रचना पर ज्ञानपीठ पुरस्कार मिला? [18 C, 24 A] (A) ग्राम्या (B) चिदम्बरा (C) पल्लव (D) वीणा ‘भारतमाता’ के संबंध में क्या सही है? [21 A] (A) शहरवासिनी (B) नगरवासिनी (C) ग्रामवासिनी (D) विंध्यवासिनी सुमित्रानन्दन ‘पंत’ कैसे कवि हैं? [25 A] (A) हालावादी (B) छायावादी (C) रीतिवादी (D) क्षणवादी ‘सफल आज उसका तप संयम, पिला अहिंसा स्तन्य सुधोतम,’ प्रस्तुत पंक्ति किस कविता की है? [21 A] (A) स्वदेशी (B) भारतमाता (C) जनतंत्र का जन्म (D) हिरोशिमा ‘भारतमाता’ शीर्षक कविता के कवि कौन हैं?(A) सूर्यकान्त त्रिपाठी निराला (B) जयशंकर प्रसाद (C) रसखान (D) सुमित्रानन्दन पंत सुमित्रानन्दन पंत की मृत्यु कब हुई थी?(A) 29 दिसम्बर, 1977 ई० (B) 29 दिसम्बर, 1976 ई० (C) 29 दिसम्बर, 1975 ई० (D) 29 दिसम्बर, 1974 ई० पंत जी के अनुसार भारतमाता है— [23 A] (A) मिट्टी की मूरत उदासिनी (B) वह अपने घर में प्रवासिनी (C) ज्ञान मूढ़ गीता प्रकाशिनी (D) उपर्युक्त सभी गंगा-यमुना को कवि ने किसके रूप में प्रस्तुत किया है?(A) दो आँखों के रूप में (B) दो भुजाओं के रूप में (C) दो चरणों के रूप में (D) दो आँसुओं के रूप में सुमित्रानन्दन पंत के पिता का नाम क्या था? [24 A] (A) गंगादत्त पंत (B) हरिदत्त पंत (C) हरिशरण दत्त पंत (D) शिवदत्त पंत पंत जी की ‘भारतमाता’ शीर्षक कविता कहाँ से संकलित है?(A) ग्राम्या (B) स्वर्णधूलि (C) युगवाणी (D) गुंजन ‘भारतमाता’ कविता में ‘शरदेन्दुहासिनी’ किसके लिए प्रयुक्त हुआ है? [21 A] (A) गंगा के लिए (B) यमुना के लिए (C) भारतमाता के लिए (D) मिट्टी के लिए ‘भारतमाता’ कविता में मिट्टी की प्रतिमा उदासिनी किसे कहा गया है? [20 A] (A) भारतमाता को (B) माता को (C) विमाता को (D) इनमें से कोई नहीं कवि सुमित्रानन्दन पंत के अनुसार भारतमाता किसकी मूर्ति है? [21 A] (A) प्यार और उदारता की (B) सुख और समृद्धि की (C) दिव्य प्रतिमा की (D) उदास माटी की सुमित्रानन्दन पंत का जन्म कहाँ हुआ था? [20 A, 23 A] (A) कौसानी, अल्मोड़ा (B) सिमरिया, बेगुसराय (C) लमही, वाराणसी (D) जबलपुर, मध्य प्रदेश पंत जी का मूल नाम क्या था?(A) गोसाईंदत्त पंत (B) सुमित्रानंदन पंत (C) मित्रानंद पंत (D) परमेश्वरदत्त पंत भारतमाता का आँचल कैसा है?(A) नीला (B) लाल (C) गीला (D) धूल भरा पंत जी ने हाई स्कूल की शिक्षा कहाँ पायी? [21 A] (A) मुगलसराय में (B) बनारस में (C) हरिद्वार में (D) इलाहाबाद में कवि सुमित्रानन्दन पंत के अनुसार ‘भारतमाता’ की कितनी सन्ताने दरिद्रता और अभाव से ग्रसित हैं? [22 A, 23 A] (A) बीस करोड़ (B) तीस करोड़ (C) चालीस करोड़ (D) पचास करोड़ सुमित्रानन्दन पंत किस दार्शनिक से बहुत प्रभावित थे?(A) रवींद्रनाथ टैगोर (B) महात्मा गांधी (C) अरविंद घोष (D) स्वामी विवेकानंद किस कवि का आरंभिक काव्य प्रकृति और सौंदर्य के संवेदनशील अभिव्यक्तियों से परिपूर्ण है?(A) अज्ञेय (B) दिनकर (C) सुमित्रानंदन पंत (D) कुँवर नारायण ‘दैन्य-जड़ित अपलक नत चितवन’ पंक्ति में ‘नत’ का अर्थ क्या है?(A) उठा हुआ (B) झुका हुआ (C) स्थिर (D) चंचल सुमित्रानन्दन पंत किस युग के कवि हैं?(A) प्रयोगवादी युग के (B) प्रगतिवादी युग के (C) द्विवेदी युग के (D) छायावादी युग के ‘स्वर्ण शस्य पर पद-तल लुंठित धरती-सा सहिष्णु मन कुंठित।’ प्रस्तुत पंक्ति किस कविता की है?(A) लौटकर आऊँगा फिर (B) मेरे बिना तुम प्रभु (C) अक्षर-ज्ञान (D) भारतमाता पंत जी के अनुसार भारतमाता की कितनी सन्तानें नंगे बदन और भूखी हैं?(A) दस करोड़ (B) बीस करोड़ (C) तीस करोड़ (D) पचास करोड़ सुमित्रानन्दन पंत ने ‘मिट्टी की प्रतिमा उदासिनी’ किसे कहा है?(A) भारतमाता (B) माता (C) विमाता (D) मूर्ति ‘भारतमाता’ कविता में ‘गीता प्रकाशिनी’ किसके लिए कहा गया है?(A) सीता के लिए (B) धरती के लिए (C) भारतमाता के लिए (D) द्रौपदी के लिए ‘भारतमाता’ कविता में भारत का कैसा चित्र प्रस्तुत किया गया है? [18 A, 21 A] (A) आदर्श (B) काल्पनिक (C) यथातथ्य (D) इनमें से कोई नहीं कवि सुमित्रानन्दन पंत के अनुसार ‘भारतमाता’ कहाँ निवास करती है? [19 C] (A) गाँवों में (B) प्रत्येक भारतीयों के दिलों में (C) भारत के कण-कण में (D) भारतीय सैनिकों के दिलों में सुमित्रानंदन पंत को मानव सौंदर्य ने किस ओर आकृष्ट किया? [22 A] (A) अध्यात्मवाद की ओर (B) संकीर्णता की ओर (C) अतिवादिता की ओर (D) समाजवाद की ओर इनमें से कौन-सी कृति पंत जी की नहीं है?(A) वीणा (B) अनामिका (C) गुंजन (D) युगांत सुमित्रानन्दन पंत को किस कृति पर ‘साहित्य अकादमी’ पुरस्कार मिला था?(A) चिदम्बरा (B) कला और बूढ़ा चाँद (C) लोकायतन (D) स्वर्णकिरण कवि पंत जी के अनुसार भारतमाता क्या है?(A) ग्रामवासिनी (B) नगरवासिनी (C) प्रवासिनी (D) इनमें से कोई नहीं ‘भारतमाता’ शीर्षक कविता में कैसी शब्दावली का प्रयोग किया गया है?(A) तत्सम (B) तद्भव (C) देशज (D) विदेशज पंत जी के अनुसार भारतमाता का तप-संयम क्या पिला रहा है?(A) जल (B) अमृत (C) अहिंसा रूपी दूध (स्तन्य) (D) विष कवि सुमित्रानन्दन पंत के अनुसार गंगा-यमुना में क्या प्रवाहित हो रहा है?(A) उत्तम एवं निर्मल जल (B) भारतमाता के आँसू (C) प्रदूषित जल (D) मीठा जल सरदेंदुहासिनी कौन है? [22 A] (A) जनता (B) भारतमाता (C) माता (D) पुत्री ‘विदेशी दासता’ के कारण भारतमाता का झुका हुआ क्या है?(A) मस्तक (B) हाथ (C) आँखें (D) भ्रू (भृकुटी) पंत जी ने अपनी किस रचना में ‘प्रगतिवाद’ का शंखनाद किया था?(A) उच्छवास (B) पल्लव (C) युगान्त (D) वीणा ‘भारतमाता’ का तप संयम कैसा है?(A) विफल (B) सफल (C) कठिन (D) इनमें से कोई नहीं ‘क्रंदन’ का अर्थ क्या है? [23 A] (A) हँसना (B) रोना (C) गाना (D) चुप रहना पंत जी का जन्म किस राज्य में हुआ था?(A) बिहार (B) उत्तर प्रदेश (C) उत्तराखंड (D) मध्य प्रदेश पंत जी के पिता ‘गंगादत्त पंत’ क्या थे?(A) शिक्षक (B) टी-स्टेट के अकाउंटेंट (खजांची) (C) किसान (D) वकील ‘भारतमाता’ के कितने करोड़ संतान नग्न तन हैं? [22 A] (A) दस करोड़ (B) बीस करोड़ (C) तीस करोड़ (D) चालीस करोड़ सुमित्रानन्दन पंत को ‘प्रकृति का सुकुमार कवि’ किसने कहा है?(A) आलोचकों ने (B) हजारी प्रसाद द्विवेदी ने (C) रामचंद्र शुक्ल ने (D) इनमें से कोई नहीं ‘ग्राम्या’ काव्य संकलन की कविताओं पर किसका प्रभाव है?(A) यथार्थवाद का (B) अध्यात्मवाद का (C) कल्पनावाद का (D) प्रगतिवाद का सुमित्रानन्दन पंत ने अपनी किस रचना को ‘मूर्त्त रूप’ देने के लिए ‘ग्राम्या’ की रचना की?(A) ग्रामीण भारत को (B) शहरी भारत को (C) आधुनिक भारत को (D) इनमें से कोई नहीं भारतमाता का हास कैसा है?(A) राहु ग्रसित (B) चाँदनी जैसा (C) शरत् के आकाश जैसा (D) इनमें से कोई नहीं पंत जी की माता का क्या नाम था?(A) सरस्वती देवी (B) लक्ष्मी देवी (C) बुद्धिया देवी (D) सुमित्रा देवी पंत जी के पिताजी किस पद पर कार्यरत थे?(A) शिक्षक (B) अकाउंटेंट (खजांची) (C) सिपाही (D) डाकपाल Bihar Board Class 10th के Hindi गोधूलि भाग-2 (काव्य-खण्ड) Chapter-5 भारतमाता के Exam 2026 MCQs Questions Answer Key प्रश्न सं० उत्तर प्रश्न सं० उत्तर प्रश्न सं० उत्तर प्रश्न सं० उत्तर प्रश्न सं० उत्तर प्रश्न सं० उत्तर प्रश्न सं० उत्तर प्रश्न सं० उत्तर 1 (A) 8 (B) 15 (C) 22 (B) 29 (A) 36 (A) 43 (B) 50 (A) 2 (A) 9 (D) 16 (A) 23 (C) 30 (C) 37 (A) 44 (B) 51 (A) 3 (C) 10 (A) 17 (D) 24 (C) 31 (C) 38 (C) 45 (C) 52 (A) 4 (B) 11 (D) 18 (A) 25 (B) 32 (A) 39 (B) 46 (B) 53 (B) 5 (B) 12 (D) 19 (A) 26 (D) 33 (D) 40 (B) 47 (C) 6 (C) 13 (A) 20 (D) 27 (D) 34 (B) 41 (D) 48 (C) 7 (B) 14 (A) 21 (B) 28 (C) 35 (B) 42 (C) 49 (A)
Advertisements
Study Raw Bihar News Social Media Links: Study Raw: Education World of India आप सभी Students के सहूलियत के लिए Social Media पर भी सारे Students को Bihar के सारे News से Updated रखते है। आपलोग नीचे दिए किसी भी Social Media से जुर सकते हैं। Follow us with following link mentioned below.
Leave a Reply