नीचे दिए गए सभी Questions Bihar Board परीक्षा 2026 के लिए “Hot Questions” (अत्यंत महत्वपूर्ण प्रश्न) हैं। इन सभी Class 10th के गोधूलि भाग-2 (काव्य-खण्ड) Chapter-6 जनतंत्र का जन्म का Questions का Solve का वीडियो Youtube और Website पर Upload किया गया है।
‘मृत्तिका’ शब्द का अर्थ क्या है? [21 A](A) पानी (B) मिट्टी (C) आग (D) हवा दिनकर जी के अनुसार आज के देवता कहाँ मिलेंगे? [21 A, 24 A](A) मंदिर-मस्जिद में (B) राजप्रासादों में (C) सड़क पर गिट्टी तोड़ते हुए (D) विद्यालयों में कवि दिनकर के अनुसार कौन ‘सोने का ताज’ पहनकर इठला रही है? [22 A](A) भारतमाता (B) देश की मिट्टी (C) देश की जनता (D) देश की देवी दिनकर जी की प्रारंभिक शिक्षा कहाँ से हुई थी? [22 A](A) पटना से (B) बेगूसराय से (C) गाँव से (D) जिला स्कूल से रामधारी सिंह ‘दिनकर’ के पिता का नाम क्या था? [24 A](A) शिवराज सिंह (B) रवि सिंह (C) काशीनाथ सिंह (D) रामराज सिंह दिनकर जी किस विश्वविद्यालय में उपकुलपति के पद पर रहे थे?(A) नालंदा विश्वविद्यालय (B) भागलपुर विश्वविद्यालय (C) मिथिला विश्वविद्यालय (D) वीर कुँवर सिंह विश्वविद्यालय ‘जनतंत्र का जन्म’ कविता में कवि ने किसे ‘अभिषेक’ करने की बात कही है? [24 A](A) राजा का (B) प्रजा (जनता) का (C) मंत्रियों का (D) स्वयं का दिनकर जी को उनकी किस कृति पर साहित्य अकादमी पुरस्कार मिला?(A) उर्वशी (B) संस्कृति के चार अध्याय (C) कुरुक्षेत्र (D) हुंकार कवि के अनुसार जनतंत्र के देवता कौन हैं?(A) नेता (B) शिक्षक (C) किसान-मजदूर (D) मंत्री ‘जनतंत्र का जन्म’ शीर्षक कविता के कवि कौन हैं? [19 A, 20 A](A) कुंवर नारायण (B) रामधारी सिंह ‘दिनकर’ (C) प्रेमघन (D) सुमित्रानंदन पंत रामधारी सिंह दिनकर का जन्म कब हुआ था?(A) 23 सितम्बर, 1904 ई० (B) 28 अक्टूबर, 1994 ई० (C) 24 अप्रैल, 1906 ई० (D) 23 सितम्बर, 1908 ई० दिनकर जी को उनकी किस कृति पर ज्ञानपीठ पुरस्कार मिला? [18 A, 20 A](A) कुरुक्षेत्र (B) उर्वशी (C) रश्मिरथी (D) हुंकार किसके हुंकारों से महलों की नींव उखड़ जाती है? [19 C](A) जनता की आह से (B) बवंडर से (C) भूकंप से (D) जनता की हुंकार से रामधारी सिंह दिनकर का जन्म ……… जिले में हुआ। [19 A, 25 A](A) जमुई (B) मुजफ्फरपुर (C) बेगूसराय (D) सीतामढ़ी ‘रेणुका’ किसकी रचना है? [20 A](A) सुमित्रानंदन पंत (B) कुंवर नारायण (C) रामधारी सिंह ‘दिनकर’ (D) अज्ञेय दिनकर जी किस युग या काल के कवि हैं? [18 C](A) प्रगतिवादी युग के (B) आधुनिक युग के (C) छायावादी युग के (D) प्रयोगवादी युग के दिनकर जी का निधन कब हुआ था? [23 A](A) 24 अप्रैल, 1974 ई० (B) 23 सितम्बर, 1972 ई० (C) 21 जून, 1970 ई० (D) 15 अगस्त, 1975 ई० ‘सिंहासन खाली करो कि जनता है’—किस कविता की पंक्ति है? [22 A](A) जनतंत्र का जन्म (B) हिरोशिमा (C) अक्षर-ज्ञान (D) मेरे बिना तुम प्रभु कवि दिनकर ने ‘दूधमुँही’ शब्द का प्रयोग किसके लिए किया है?(A) अपनी बेटी को (B) पड़ोस की बच्ची को (C) जनता के लिए (D) बालिकाओं के लिए दिनकर के काव्य का मूल स्वर क्या है? [22 A](A) श्रृंगार (B) रहस्यवाद (C) प्रकृति और सौंदर्य (D) ओज एवं राष्ट्रीय चेतना दिनकर की काव्य कृति कौन-सी है? [21 A](A) रसवंती (B) कुरुक्षेत्र (C) रेणुका (D) इनमें से सभी कवि दिनकर किसके लिए ‘सिंहासन खाली करने की बात करते हैं? [22 A](A) जनता के लिए (B) बच्चों के लिए (C) स्त्रियों के लिए (D) गरीबों के लिए ‘आरती लिए तू किसे ढूँढ़ता है मूरख, मंदिरों, राजप्रासादों में, तहखानों में’—यह पंक्ति किस पाठ से है? [22 A](A) हिरोशिमा (B) जनतंत्र का जन्म (C) भारतमाता (D) स्वदेशी राष्ट्रकवि दिनकर को सम्मानित किया गया था— [24 A](A) पद्मविभूषण से (B) ज्ञानपीठ पुरस्कार से (C) साहित्य अकादमी से (D) उपर्युक्त सभी दिनकर जी कवि के साथ-साथ थे— [21 A](A) उपन्यासकार (B) आलोचक (C) गद्यकार (D) इनमें से कोई नहीं ‘सदियों की ठंडी बुझी राख सुगबुगा उठी, मिट्टी सोने का ताज पहन इठलाती है’। यह पंक्ति है— [19 A, 21 A, 22 A](A) दिनकर की (B) निराला की (C) महादेवी की (D) अज्ञेय की दिनकर जी किस विचारधारा के कवि हैं?(A) राष्ट्रीय विचारधारा (B) प्रगतिवादी विचारधारा (C) सौंदर्यवादी विचारधारा (D) राजनीतिक विचारधारा ‘नीम के पत्ते’ किसकी रचना है? [23 A](A) प्रेमघन (B) रामधारी सिंह ‘दिनकर’ (C) गुरु नानक (D) घनानंद इनमें से कौन-सी रचना दिनकर की नहीं है?(A) उर्वशी (B) संस्कृति के चार अध्याय (C) रश्मिरथी (D) ग्राम्या ‘परशुराम की प्रतीक्षा’ किसकी रचना है? [18 A](A) निराला (B) दिनकर (C) पंत (D) महादेवी दिनकर जी की गद्य कृति कौन-सी है? [18 A](A) अर्धनारीश्वर (B) मिट्टी की ओर (C) वट-पीपल (D) इनमें से सभी दिनकर जी किस सभा के सांसद रहे थे? [19 A](A) लोकसभा (B) राज्यसभा (C) विधानसभा (D) विधान परिषद दिनकर जी ने मैट्रिक की परीक्षा कहाँ से उत्तीर्ण की थी? [22 A](A) मोकामा घाट रेलवे हाई स्कूल (B) बेगूसराय हाई स्कूल (C) पटना हाई स्कूल (D) मुजफ्फरपुर हाई स्कूल ‘हुंकार’ काव्य संग्रह के कवि कौन हैं? [19 C](A) अनामिका (B) रामधारी सिंह ‘दिनकर’ (C) जीवानंद दास (D) वीरेंद्र डंगवाल कवि दिनकर के अनुसार राजा का मुकुट क्या होगा? [23 A](A) सोने का ताज (B) चांदी का ताज (C) फावड़े और हल (D) रत्नों का मुकुट दिनकर जी की मृत्यु किस कारण से हुई थी? [24 A](A) कैंसर (B) हृदयघात (Heart Attack) (C) बुखार (D) दुर्घटना ‘मिट्टी की ओर’ दिनकर जी की कैसी कृति है? [21 A](A) गद्य (B) पद्य (C) उपन्यास (D) नाटक ‘जनतंत्र का जन्म’ कविता में कवि ने किसे शक्तिशाली कहा है? [24 A](A) जनता को (B) राजा को (C) देवता को (D) दानव को दिनकर जी का जन्म सिमरिया, बेगूसराय में हुआ था। यह किस राज्य में स्थित है? [25 A](A) उत्तर प्रदेश (B) मध्य प्रदेश (C) बिहार (D) झारखंड दिनकर को ‘पद्मविभूषण’ की उपाधि से कब विभूषित किया गया? [20 A](A) 1950 ई० में (B) 1956 ई० में (C) 1959 ई० में (D) 1965 ई० में ‘धूसरता’ शब्द का अर्थ कविता के संदर्भ में क्या है? [20 A](A) गंदगी (B) चमक (C) मटमैलापन या धूल से भरा (D) हरियाली ‘रश्मिरथी’ किस प्रकार का काव्य है? [19 A](A) महाकाव्य (B) खंडकाव्य (C) मुक्तक काव्य (D) चम्पू काव्य दिनकर जी किस विश्वविद्यालय के कुलपति (Vice-Chancellor) रहे थे? [21 A](A) भागलपुर विश्वविद्यालय (B) मगध विश्वविद्यालय (C) पटना विश्वविद्यालय (D) बिहार विश्वविद्यालय दिनकर जी की राज्यसभा में सेवा की अवधि क्या थी?(A) 1950 – 1956 (B) 1952 – 1964 (C) 1960 – 1970 (D) 1948 – 1954 दिनकर जी को ‘राष्ट्रकवि’ के रूप में कब स्वीकार किया गया? [23 A](A) आजादी के पूर्व (B) छायावादोत्तर काल में (C) भक्ति काल में (D) रीतिकाल में रामधारी सिंह ‘दिनकर’ की प्रसिद्ध रचना कौन-सी है? [18 A](A) हुंकार (B) साकेत (C) कामायनी (D) गुंजन ‘जनतंत्र का जन्म’ कविता में ‘दूधमुँही’ शब्द किसके लिए प्रयुक्त हुआ है? [21 A](A) बच्ची के लिए (B) पड़ोस की बच्ची के लिए (C) जनता के लिए (D) अपनी बेटी के लिए दिनकर के अनुसार देवता कहाँ मिलेंगे? [22 A](A) मंदिरों में (B) राजप्रासादों में (C) खेतों में (D) गुफाओं में ‘जनतंत्र का जन्म’ में कवि के अनुसार ‘सिंहासन’ किसके लिए खाली करना है? [22 A](A) सामंतों के लिए (B) जनता के लिए (C) नेताओं के लिए (D) विदेशी शासकों के लिए दिनकर जी को ‘उर्वशी’ के लिए कौन-सा पुरस्कार मिला? [18 A, 20 A](A) साहित्य अकादमी (B) ज्ञानपीठ पुरस्कार (C) पद्म भूषण (D) भारत रत्न Bihar Board Class 10th के Hindi गोधूलि भाग-2 (काव्य-खण्ड) Chapter-6 जनतंत्र का जन्म के Exam 2026 MCQs Questions Answer Key प्रश्न सं. उत्तर प्रश्न सं. उत्तर प्रश्न सं. उत्तर प्रश्न सं. उत्तर 1. (B) 14. (C) 27. (A) 40. (C) 2. (C) 15. (C) 28. (B) 41. (C) 3. (B) 16. (B) 29. (D) 42. (B) 4. (C) 17. (A) 30. (B) 43. (A) 5. (B) 18. (A) 31. (D) 44. (B) 6. (B) 19. (C) 32. (B) 45. (B) 7. (B) 20. (D) 33. (A) 46. (A) 8. (B) 21. (D) 34. (B) 47. (C) 9. (C) 22. (A) 35. (C) 48. (C) 10. (B) 23. (B) 36. (B) 49. (B) 11. (D) 24. (D) 37. (A) 50. (B) 12. (B) 25. (C) 38. (A) 13. (D) 26. (A) 39. (C)
Advertisements
Study Raw Bihar News Social Media Links: Study Raw: Education World of India आप सभी Students के सहूलियत के लिए Social Media पर भी सारे Students को Bihar के सारे News से Updated रखते है। आपलोग नीचे दिए किसी भी Social Media से जुर सकते हैं। Follow us with following link mentioned below.
Leave a Reply