नीचे दिए गए सभी Questions Bihar Board परीक्षा 2026 के लिए “Hot Questions” (अत्यंत महत्वपूर्ण प्रश्न) हैं। इन सभी Class 10th के गोधूलि भाग-2 (काव्य-खण्ड) Chapter-7 हिरोशिमा का Questions का Solve का वीडियो Youtube और Website पर Upload किया गया है।
तारसप्तक का संपादन कब हुआ? (20 A) (A) 1941 में (B) 1943 में (C) 1945 में (D) 1947 में ‘हिरोशिमा’ शीर्षक कविता में वर्णित सूरज कहाँ निकला?(A) पूर्वी क्षितिज पर (B) नगर के चौक पर (C) पूर्वी दिशा में (D) इनमें कहीं नहीं सच्चिदानंद हीरानंद वात्स्यायन ‘अज्ञेय’ के पिता का क्या नाम था? (22 A) (A) डॉ० देव शास्त्री (B) डॉ० हीरानंद शास्त्री (C) डॉ० विद्यानंद शास्त्री (D) डॉ० वात्स्यायन शास्त्री ‘अरे यायावर रहेगा याद’ अज्ञेय की किस विद्या की पुस्तक है?(A) कहानी (B) संस्मरण (C) यात्रा-वृत्तांत (D) डायरी द्वितीय विश्वयुद्ध में परमाणु बम ………. पर गिराया गया। (19 A) (A) जापान (B) फ्रांस (C) रूस (D) चीन अज्ञेय का जन्म कब हुआ था? (23 A) (A) 10 अक्टूबर, 1912 ई० (B) 23 दिसम्बर, 1908 ई० (C) 7 मार्च, 1911 ई० (D) 19 सितम्बर, 1927 ई० हिरोशिमा किस देश में है? (20 A) (A) इटली (B) जापान (C) फ्रांस (D) जर्मनी ‘नदी के द्वीप’ एवं ‘पुष्पकरिणी’ किस कवि की रचना है? (21 A, 23 A) (A) रामधारी सिंह दिनकर (B) सुमित्रानंदन पंत (C) कुँवर नारायण (D) सच्चिदानंद हीरानंद वात्स्यायन ‘अज्ञेय’ हिरोशिमा पर परमाणु बम किस देश ने गिराया था? (19 A) (A) रूस ने (B) अमेरिका ने (C) ब्रिटेन ने (D) चीन ने ‘अज्ञेय’ किसका उपनाम है? अथवा, अज्ञेय का पूरा नाम है— (19 A) (A) रामधारी सिंह (B) बदरीनारायण चौधरी (C) वीरेन डंगवाल (D) सच्चिदानंद हीरानंद वात्स्यायन ‘पत्थर पर लिखी हुई जली हुई छाया’ किसकी साक्षी है? (19 C) (A) पशु (B) ईश्वर (C) मानव (D) प्रकृति ‘तारसप्तक’ का सम्पादन किया— (19 A) (A) जयशंकर प्रसाद ने (B) महादेवी वर्मा ने (C) राम इकबाल सिंह ‘राकेश’ ने (D) ‘अज्ञेय’ ने अज्ञेय को कौन-सा पुरस्कार मिला था?(A) साहित्य अकादमी (B) ज्ञानपीठ (C) अंतर्राष्ट्रीय स्वर्णमाला (D) उपर्युक्त सभी ‘हिरोशिमा’ शीर्षक पाठ के कवि कौन हैं? (23 A, 25 A) (A) गुरुनानक (B) हीरानन्द वात्स्यायन ‘अज्ञेय’ (C) सुमित्रानन्दन पंत (D) वीरेन डंगवाल ‘शेखर : एक जीवनी’ उपन्यास किसकी रचना है? (22 A) (A) जीवनानंद दास (B) सच्चिदानंद हीरानंद वात्स्यायन ‘अज्ञेय’ (C) रामधारी सिंह दिनकर (D) रेनर मारिया रिल्के ‘इत्यलम्’ अज्ञेय की कैसी कृति है? (22 A) (A) कहानी संग्रह (B) काव्य संग्रह (C) उपन्यास (D) नाटक ‘हिरोशिमा’ कविता में सूरज की संज्ञा किसे दी गई है? (18 C) (A) आग का गोला (B) अणुबम (C) हाइड्रोजन बम (D) रडार उगते हुए सूरज का देश किसे कहा जाता है? (21 A) (A) भारत को (B) श्रीलंका को (C) भूटान को (D) जापान को अज्ञेय ने हिन्दी कविता में किस वाद का सूत्रपात किया?(A) प्रगतिवाद (B) प्रयोगवाद (C) आधुनिकवाद (D) छायावाद ‘हरी घास पर क्षण भर’ के रचनाकार कौन हैं? (23 A) (A) सुमित्रानन्दन पंत (B) सूर्यकांत त्रिपाठी निराला (C) अज्ञेय (D) रामधारी सिंह दिनकर दुर्दान्त मानवीय विभीषिका का चित्रण करने वाली कविता है— (19 A, 23 A) (A) एक वृक्ष की हत्या (B) अक्षर ज्ञान (C) हिरोशिमा (D) जनतंत्र का जन्म ‘तारसप्तक’ कितने कवियों का समूह है? (20 A) (A) पाँच (B) छः (C) सात (D) आठ अज्ञेय का जन्म कहाँ हुआ था? (21 A) (A) सिमरिया, बेगूसराय (B) कुशीनगर, उत्तर प्रदेश (C) लंही, वाराणसी (D) इटारसी, मध्य प्रदेश ‘विपथगा’ अज्ञेय की किस विद्या की रचना है?(A) उपन्यास (B) काव्य (C) कहानी संग्रह (D) निबंध धूप बरसी पर अन्तरिक्ष से नहीं फटी— (22 A) (A) कुआँ से (B) दसों दिशाओं से (C) मिट्टी से (D) आसमान से ‘हिरोशिमा’ कविता अज्ञेय की किस काव्य-संग्रह में संकलित है?(A) चिंता (B) बावरा अहेरी (C) आँगन के पार द्वार (D) सदानीरा अज्ञेय का मूल निवास कहाँ था?(A) करतारपुर, पंजाब (B) कुशीनगर, उत्तर प्रदेश (C) सिमरिया, बिहार (D) वाराणसी, उत्तर प्रदेश कवि अज्ञेय के अनुसार ‘साखी’ का क्या अर्थ है?(A) मित्र (B) गवाही (साक्षी) (C) सहेली (D) इनमें से कोई नहीं ‘उत्तर प्रियदर्शी’ अज्ञेय का क्या है?(A) कविता संग्रह (B) नाटक (C) उपन्यास (D) कहानी अज्ञेय ने इंटर (I.Sc.) कहाँ से किया था?(A) मद्रास क्रिश्चियन कॉलेज से (B) फॉर्मन कॉलेज, लाहौर से (C) पटना कॉलेज से (D) बनारस हिंदू विश्वविद्यालय से अज्ञेय को हिन्दी के साथ-साथ किस भाषा का ज्ञान था?(A) संस्कृत (B) अंग्रेजी (C) फारसी (D) उपर्युक्त सभी ‘कितनी नावों में कितनी बार’ पुस्तक पर अज्ञेय को कौन-सा पुरस्कार मिला?(A) पद्म भूषण (B) ज्ञानपीठ पुरस्कार (C) साहित्य अकादमी (D) सोवियत लैंड पुरस्कार ‘हिरोशिमा’ में छायाएँ दिशाहीन क्यों हो गई थीं?(A) सूरज के उदय होने के कारण (B) अणुबम के विस्फोट के कारण (C) वर्षा होने के कारण (D) रात होने के कारण अज्ञेय ने बीए (B.A.) कहाँ से किया था?(A) दिल्ली विश्वविद्यालय (B) फॉर्मन कॉलेज, लाहौर (C) लखनऊ विश्वविद्यालय (D) इलाहाबाद विश्वविद्यालय ‘अज्ञेय’ किस काव्य-धारा के कवि हैं? (19 A) (A) रहस्यवाद (B) छायावाद (C) प्रगतिवाद (D) प्रयोगवाद अज्ञेय एक प्रमुख कवि के साथ-साथ थे—(A) कथाकार (B) विचारक (C) पत्रकार (D) उपर्युक्त सभी ‘कुछ क्षण का वह उदय-अस्त’ के द्वारा कवि क्या कहना चाहता है?(A) आकाश का सूरज (B) नगर के चौक पर निकला सूरज (C) प्राकृतिक सूरज (D) मानव निर्मित अणुबम के विस्फोट से उत्पन्न सूरज ‘अज्ञेय’ की माता का क्या नाम था?(A) दमयन्ती देवी (B) व्यंती देवी (C) विमला देवी (D) प्रभावती देवी मानव का रचा हुआ सूरज, मानव को ही भाप बनाकर सोख गया।—यह पंक्ति किस कविता की है? (21 A) (A) हमारी नींद (B) हिरोशिमा (C) अक्षर ज्ञान (D) जनतंत्र का जन्म हिन्दी कविता में प्रयोगवाद का सूत्रपात किसने किया? (19 A) (A) दिनकर (B) पंत (C) निराला (D) अज्ञेय अज्ञेय का निधन कब हुआ था?(A) 4 अप्रैल, 1987 ई० (B) 10 जनवरी, 1990 ई० (C) 15 अगस्त, 1985 ई० (D) 20 मई, 1982 ई० ‘प्रज्वलित क्षण की दोपहरी’ से कवि का क्या आशय है?(A) सूरज की गर्मी (B) परमाणु बम का प्रचंड विस्फोट (C) चिलचिलाती धूप (D) इनमें से कोई नहीं ‘छायाएँ’ लंबी होकर कहाँ गिरती हैं?(A) पश्चिम की ओर (B) पूरब की ओर (C) चारों ओर (नगर के चौक पर) (D) इनमें से कोई नहीं कौन-सी कृति अज्ञेय की नहीं है?(A) बावरा अहेरी (B) आँगन के पार द्वार (C) मिलनयामिनी (D) एक बूँद सहसा उछली अज्ञेय का जन्म किस प्रदेश में हुआ था?(A) बिहार (B) पंजाब (C) उत्तर प्रदेश (D) मध्य प्रदेश ‘चिंता’ अज्ञेय की किस प्रकार की रचना है?(A) कहानी (B) उपन्यास (C) काव्य (D) निबंध ‘सदानीरा’ पाठ के लेखक कौन हैं? (18 A) (A) हजारी प्रसाद द्विवेदी (B) यतीन्द्र मिश्र (C) अज्ञेय (D) महात्मा गांधी अज्ञेय द्वारा सम्पादित ‘तारसप्तक’ के माध्यम से किस काव्य धारा का जन्म हुआ?(A) प्रगतिवाद (B) प्रयोगवाद (C) छायावाद (D) नई कविता ‘तारसप्तक’ का संपादन अज्ञेय ने किस वर्ष किया था?(A) 1940 ई० में (B) 1943 ई० में (C) 1950 ई० में (D) 1955 ई० में कवि के अनुसार, परमाणु बम कहाँ गिरा था?(A) जापान के एक गाँव में (B) हिरोशिमा नगर के चौक पर (C) समुद्र के बीच में (D) पर्वत की चोटी पर ‘आत्मनेपद’ किसकी रचना है?(A) अज्ञेय की (B) मुक्तिबोध की (C) रघुवीर सहाय की (D) निराला की अज्ञेय की काव्य प्रतिभा को किस प्रकार का माना जाता है?(A) परंपरावादी (B) विद्रोही और आधुनिक (C) छायावादी (D) धार्मिक Bihar Board Class 10th के Hindi गोधूलि भाग-2 (काव्य-खण्ड) Chapter-7 हिरोशिमा के Exam 2026 MCQs Questions Answer Key प्रश्न उत्तर प्रश्न उत्तर प्रश्न उत्तर प्रश्न उत्तर 1. (B) 2. (B) 3. (B) 4. (C) 5. (A) 6. (C) 7. (B) 8. (D) 9. (B) 10. (D) 11. (C) 12. (D) 13. (D) 14. (B) 15. (B) 16. (B) 17. (B) 18. (D) 19. (B) 20. (C) 21. (C) 22. (C) 23. (B) 24. (C) 25. (C) 26. (D) 27. (A) 28. (B) 29. (B) 30. (A) 31. (D) 32. (B) 33. (B) 34. (B) 35. (D) 36. (D) 37. (D) 38. (B) 39. (B) 40. (D) 41. (A) 42. (B) 43. (C) 44. (C) 45. (C) 46. (C) 47. (C) 48. (B) 49. (B) 50. (B) 51. (A) 52. (B) 53. (C) 54. (C) 55. (C)
Advertisements
Study Raw Bihar News Social Media Links: Study Raw: Education World of India आप सभी Students के सहूलियत के लिए Social Media पर भी सारे Students को Bihar के सारे News से Updated रखते है। आपलोग नीचे दिए किसी भी Social Media से जुर सकते हैं। Follow us with following link mentioned below.
Leave a Reply