नीचे दिए गए सभी Questions Bihar Board परीक्षा 2026 के लिए “Hot Questions” (अत्यंत महत्वपूर्ण प्रश्न) हैं। इन सभी Class 10th के गोधूलि भाग-2 (काव्य-खण्ड) Chapter-8 एक वृक्ष की हत्या का Questions का Solve का वीडियो Youtube और Website पर Upload किया गया है।
कुँवर नारायण आधुनिक युग की किस काव्य-धारा के कवि हैं?(A) प्रगतिवादी (B) प्रयोगवादी (C) यथार्थवादी (D) नयी कविता ‘एक वृक्ष की हत्या’ कविता में कवि किसे बचाने की बात करता है?(A) घर (B) शहर (C) देश (D) उपर्युक्त सभी को कुँवर नारायण का जन्म कब हुआ था?(A) 19 सितम्बर, 1927 ई० (B) 19 सितम्बर, 1928 ई० (C) 19 अगस्त, 1927 ई० (D) 19 अगस्त, 1928 ई० कवि कुँवर नारायण के अनुसार, नदियों को क्या होने से बचाना है? (Exam: 2022 A)(A) सूख जाने से (B) नाला हो जाने से (C) प्रदूषित हो जाने से (D) बाढ़ आने से ‘चक्रव्यूह’ किनकी रचना है? (Exam: 22 A)(A) अनामिका की (B) वीरेन डंगवाल की (C) सुमित्रानंदन पंत की (D) कुँवर नारायण की ‘एक वृक्ष की हत्या’ कविता में पेड़ की डाल की तुलना किससे की गई है? (Exam: 21 A)(A) डण्डा से (B) राइफल से (C) तीर से (D) भाला से कवि के अंदेशों में कौन था?(A) एक जानी दुश्मन (B) एक नेता (C) एक दोस्त (D) एक संन्यासी कुँवर नारायण को ‘साहित्य अकादमी पुरस्कार’ किस वर्ष मिला था?(A) 1990 (B) 1995 (C) 2000 (D) 2005 हवा को किससे बचाना है? (Exam: 2021 A)(A) धुआँ हो जाने से (B) खुशबूदार हो जाने से (C) जहरीला हो जाने से (D) ठंडा हो जाने से कवि को बूढ़ा चौकीदार वृक्ष हमेशा कहाँ पर मिलता था? (Exam: 19 C)(A) घर के अंदर (B) चौक पर (C) घर के दरवाजे पर (D) आँगन में वृक्ष की सूखी डाली किसकी तरह थी? (Exam: 21 A)(A) बूढ़े आदमी की तरह (B) कमजोर और बीमार आदमी की तरह (C) चौकीदार की तरह (D) राइफल की तरह ‘एक वृक्ष की हत्या’ कुँवर नारायण के किस संकलन से ली गई है? (Exam: 18 A, 21 A, 22 A)(A) इन दिनों (B) आत्मजयी (C) हम-तुम (D) आमने-सामने शहर को किससे बचाना है? (Exam: 2020 A)(A) गंदगी से (B) भ्रष्टाचार से (C) नादिरों से (D) शोर-गुल से कुँवर नारायण का जन्म कहाँ हुआ था?(A) कुशीनगर, उत्तरप्रदेश (B) लखनऊ, उत्तरप्रदेश (C) गढ़वाल, उत्तरांचल (D) मुजफ्फरपुर, बिहार “दूर से ही ललकारता, ‘कौन?’ मैं जवाब देता, ‘दोस्त!’ पंक्ति किस पाठ से है? (Exam: 20 A, 24 A)(A) एक वृक्ष की हत्या (B) स्वदेशी (C) भारतमाता (D) हमारी नींद ‘एक वृक्ष की हत्या’ शीर्षक पाठ में दूर से कौन ललकारता है?(A) दुश्मन (B) डाकू (C) चौकीदार (D) वृक्ष रूपी चौकीदार कुँवर नारायण कवि हैं— (Exam: 20 A, 23 A)(A) ग्राम संवेदना के (B) नगर संवेदना के (C) ममत्व संवेदना के (D) पितृत्व संवेदना के भोजन को किससे बचाना है? (Exam: 2022 A)(A) जहर हो जाने से (B) खत्म हो जाने से (C) चोरी होने से (D) फेंके जाने से ‘एक वृक्ष की हत्या’ कविता में वृक्ष और कवि के बीच कैसा संबंध है? (Exam: 19 C)(A) शत्रुता (B) मित्रता (C) भक्ति (D) ईर्ष्या कुँवर नारायण की समीक्षात्मक पुस्तक कौन-सी है?(A) आज और आज से पहले (B) मेरे साक्षात्कार (C) साकेत (D) इनमें से कोई नहीं धूप में, बारिश में, गर्मी में, सर्दी में हमेशा चौकन्ना कौन रहता है?(A) गाँव का पहरेदार (B) बूढ़े अभिभावक (C) द्वार पर खड़ा बूढ़ा वृक्ष (D) इनमें से कोई नहीं कुँवर नारायण द्वारा रचित कविता है— (Exam: 25 A)(A) मेरे बिना तुम प्रभु (B) अक्षर-ज्ञान (C) हमारी नींद (D) एक वृक्ष की हत्या ‘एक वृक्ष की हत्या’ कविता में कवि मनुष्य को क्या हो जाने से बचाना चाहता है? (Exam: 18 C)(A) नाला हो जाने से (B) धुआँ हो जाने से (C) जहर हो जाने से (D) जंगल हो जाने से ‘आकारो के आस-पास’ कुँवर नारायण की कैसी कृति है? (Exam: 2022 A)(A) कहानी संग्रह (B) काव्य संग्रह (C) समीक्षा (D) उपन्यास ‘बचाना है मनुष्य को जंगल हो जाने से’— इस कथन के माध्यम से कवि मनुष्य के संबंध में क्या सोचता है?(A) मनुष्य सभ्य है। (B) मनुष्य सुसंस्कृत है। (C) मनुष्य निरंतर असभ्य होता जा रहा है। (D) मनुष्य सामाजिक प्राणी है। कवि कुँवर नारायण ने ‘बूढ़ा चौकीदार’ किसे कहा है?(A) पहाड़ (B) व्यक्ति (C) वृक्ष (D) सैनिक कवि के अनुसार घर को किससे बचाना है? (Exam: 2019 A)(A) चोरों से (B) लुटेरों से (C) डकैतों से (D) दुश्मनों से पाठ्य-पुस्तक की कौन-सी कविता पर्यावरण, मनुष्य और सभ्यता के विनाश की अंतर्व्यथा को अभिव्यक्त करती है? (Exam: 23 A)(A) हिरोशिमा (B) एक वृक्ष की हत्या (C) हमारी नींद (D) अक्षर-ज्ञान ‘एक वृक्ष की हत्या’ शीर्षक कविता में किसके बीच संवाद है?(A) वृक्ष और कवि (B) गाँव के लोग और कवि (C) पिताजी और कवि (D) माँ और कवि ‘एक वृक्ष की हत्या’ में वृक्ष को कवि ने किस रूप में प्रस्तुत किया है?(A) वृक्ष के रूप में (B) घर के रूप में (C) मानव के रूप में (D) पशु के रूप में कुँवर नारायण ने कविता लिखने की शुरुआत कब से की थी? (Exam: 2018 A)(A) 1950 के आस-पास (B) 1940 के आस-पास (C) 1960 के आस-पास (D) 1970 के आस-पास ‘पूरी तरह से खुरदरा था उसका तना’—यहाँ ‘उसका’ शब्द किसके लिए प्रयुक्त है?(A) चौकीदार के लिए (B) बूढ़े वृक्ष के लिए (C) सिपाही के लिए (D) दरवाजे के लिए ‘आत्मजयी’ कुँवर नारायण की कैसी रचना है? (Exam: 2023 A)(A) प्रबंध काव्य (B) कहानी संग्रह (C) कविता संग्रह (D) उपन्यास कवि को वृक्ष की पुरानी त्वचा कैसी लगती थी? (Exam: 2020 A)(A) चिकनी (B) खुरदरी और मैली (C) मुलायम (D) चमकीली कुँवर नारायण को ‘लोहिया सम्मान’ किस राज्य सरकार द्वारा दिया गया?(A) मध्य प्रदेश (B) बिहार (C) उत्तर प्रदेश (D) दिल्ली “जंगल को मरुस्थल हो जाने से बचाना है”— यहाँ मरुस्थल का अर्थ क्या है?(A) हरा-भरा प्रदेश (B) रेतीला या निर्जन स्थान (C) उपजाऊ भूमि (D) इनमें से कोई नहीं कवि कुँवर नारायण कैसे कवि हैं?(A) संवेदनशील (B) कठोर (C) विद्रोही (D) इनमें से कोई नहीं ‘एक वृक्ष की हत्या’ कविता में कवि किसके विनाश की अंतर्व्यथा व्यक्त करता है? (Exam: 2023 A)(A) शिक्षा और संस्कृति के (B) पर्यावरण, मनुष्य और सभ्यता के (C) राजनीति और समाज के (D) धर्म और आस्था के ‘एक वृक्ष की हत्या’ कविता में वृक्ष की तुलना किससे की गई है?(A) सन्यासी से (B) रक्षक (पहरेदार) से (C) सेनापति से (D) राजा से ‘आत्मजयी’ नामक प्रबंध काव्य किस कवि द्वारा लिखा गया है? (Exam: 2021 A)(A) कुँवर नारायण (B) रसखान (C) जीवनानंद दास (D) प्रेमघन “धूप में, बारिश में, गर्मी में, सर्दी में” — यह पंक्ति किस कविता की है? (Exam: 2020 A)(A) हमारी नींद (B) स्वदेशी (C) एक वृक्ष की हत्या (D) भारतमाता कवि कुँवर नारायण ने किसके शरीर को ‘पुराना चमड़ा’ कहा है? (Exam: 2024 A)(A) अपने स्वयं के शरीर को (B) बूढ़े वृक्ष के तने को (C) एक बूढ़े व्यक्ति को (D) पुराने जूते को कुँवर नारायण का काव्य संग्रह ‘इन दिनों’ किस वर्ष प्रकाशित हुआ था?(A) 2002 (B) 1950 (C) 1990 (D) 2010 “बचाना है… जंगल को मरुस्थल हो जाने से।” इस पंक्ति में ‘मरुस्थल’ होने का क्या खतरा है?(A) पेड़ों की कटाई और हरियाली का खत्म होना (B) पानी की अधिकता होना (C) रेत का उड़ना (D) खेती का बढ़ना कुँवर नारायण को ‘व्यास सम्मान’ से कब नवाजा गया था?(A) 1995 (B) 2005 (C) 1991 (D) 2000 ‘धूप में, बारिश में’ पंक्ति के माध्यम से कवि क्या दर्शाना चाहता है?(A) वृक्ष की सहनशीलता और कर्तव्यनिष्ठा (B) मौसम का मिजाज (C) पर्यावरण का प्रदूषण (D) वृक्ष की कमजोरी कुँवर नारायण का काव्य संग्रह ‘चक्रव्यूह’ कब प्रकाशित हुआ था?(A) 1950 ई० (B) 1956 ई० (C) 1960 ई० (D) 1965 ई० ‘एक वृक्ष की हत्या’ में कवि ने किसे बचाने की प्राथमिकता दी है?(A) केवल मनुष्यों को (B) मानवता और पर्यावरण दोनों को (C) केवल अपनी संपत्ति को (D) प्राचीन इमारतों को नदियों को क्या हो जाने से बचाना है? (Exam: 2021 A)(A) सूख जाने से (B) नाला हो जाने से (C) प्रदूषित हो जाने से (D) इनमें से कोई नहीं कुँवर नारायण ने ‘बूढ़ा चौकीदार’ किसे कहा है? (Exam: 2019 A)(A) अपने पिता को (B) घर के पुराने नौकर को (C) घर के दरवाजे पर स्थित पुराने वृक्ष को (D) गाँव के पहरेदार को Bihar Board Class 10th के Hindi गोधूलि भाग-2 (काव्य-खण्ड) Chapter-8 एक वृक्ष की हत्या के Exam 2026 MCQs Questions Answer Key Q.No Ans Q.No Ans Q.No Ans Q.No Ans 1 (D) 14 (B) 27 (B) 40 (A) 2 (D) 15 (A) 28 (B) 41 (C) 3 (A) 16 (D) 29 (A) 42 (B) 4 (B) 17 (B) 30 (C) 43 (A) 5 (D) 18 (A) 31 (A) 44 (A) 6 (B) 19 (B) 32 (B) 45 (A) 7 (A) 20 (A) 33 (A) 46 (A) 8 (B) 21 (C) 34 (B) 47 (B) 9 (A) 22 (D) 35 (C) 48 (B) 10 (C) 23 (D) 36 (B) 49 (B) 11 (D) 24 (A) 37 (A) 50 (C) 12 (A) 25 (C) 38 (B) 13 (C) 26 (C) 39 (B)
Advertisements
Study Raw Bihar News Social Media Links: Study Raw: Education World of India आप सभी Students के सहूलियत के लिए Social Media पर भी सारे Students को Bihar के सारे News से Updated रखते है। आपलोग नीचे दिए किसी भी Social Media से जुर सकते हैं। Follow us with following link mentioned below.
Leave a Reply