Class-10 History Ch-5 अर्थव्यवस्था और आजीविका MCQs सामाजिक विज्ञान (Social Science)
💁 Study Raw
📅 13/01/2026
नीचे दिए गए सभी Questions Bihar Board परीक्षा 2026 के लिए “Hot Questions” (अत्यंत महत्वपूर्ण प्रश्न) हैं। इन सभी Class 10th के Social Science (सामाजिक विज्ञान) = History (इतिहास) Chapter-4 अर्थव्यवस्था और आजीविका Economy and Livelihood का Questions का Solve का वीडियो Youtube और Website पर Upload किया गया है।
भारत में पहली जूट मिल कहाँ स्थापित की गई? (2022 A)
(A) कलकत्ता में
(B) दिल्ली में
(C) बम्बई में
(D) पटना में
सेफ्टी लैम्प का आविष्कार किसने किया? (19 C, 2019 A, 2021 A)
(A) जेम्स हारग्रीव्स
(B) जॉन के०
(C) क्रॉम्पटन
(D) हम्फ्री डेवी
स्पिनिंग जेनी का आविष्कार कब हुआ? (17 A)
(A) 1769 ई० में
(B) 1764 ई० में
(C) 1773 ई० में
(D) 1775 ई० में
बोल्शेविक क्रांति कब हुई? (2012 A, 2018 A, 2020 A)
(A) फरवरी 1917
(B) नवम्बर 1917
(C) अप्रैल 1917
(D) जुलाई 1905
जमशेदजी टाटा ने टाटा आयरन एण्ड स्टील कम्पनी की स्थापना कब की? (19 A, 20 A)
(A) 1854 ई० में
(B) 1907 ई० में
(C) 1915 ई० में
(D) 1923 ई० में
भारत में पहली कपड़ा मिल (1854) किसने खोली थी?
(A) कावासजी नानाजी दाभार
(B) जमशेदजी टाटा
(C) जी० डी० बिरला
(D) आर० डी० टाटा
वैज्ञानिक समाजवाद का प्रतिपादन किसने किया? (12 C, 2020 A)
(A) रॉबर्ट ओवन
(B) लुई ब्लॉन्क
(C) कार्ल मार्क्स
(D) लाला लाजपत राय
इंग्लैंड में सभी स्त्री एवं पुरुषों को वयस्क मताधिकार कब प्राप्त हुआ? (18 A)
(A) 1838 ई० में
(B) 1881 ई० में
(C) 1918 ई० में
(D) 1932 ई० में
विश्वव्यापी आर्थिक संकट किस वर्ष आरंभ हुआ था? (2019 A, 2020 A)
(A) 1914 ई० में
(B) 1922 ई० में
(C) 1929 ई० में
(D) 1927 ई० में
मुम्बई में सर्वप्रथम सूती कपड़े के मिलों की स्थापना कब हुई? (20 A, 24 A)
(A) 1854 ई० में
(B) 1885 ई० में
(C) 1907 ई० में
(D) 1914 ई० में
अखिल भारतीय ट्रेड यूनियन कांग्रेस की स्थापना कब हुई? (16 A)
(A) 1848 ई० में
(B) 1881 ई० में
(C) 1885 ई० में
(D) 1920 ई० में
फ्लाइंग शटल का आविष्कार किसने किया था? (22 A)
(A) आर्कराइट ने
(B) जेम्स वाट ने
(C) जॉन के० ने
(D) अब्राहम डर्बी ने
न्यूनतम मजदूरी कानून किस वर्ष पारित हुआ? (2021 A)
(A) 1924 ई० में
(B) 1948 ई० में
(C) 1925 ई० में
(D) 1949 ई० में
औद्योगिक क्रांति सर्वप्रथम किस देश में हुई? (BM)
(A) इंग्लैंड
(B) फ्रांस
(C) रूस
(D) जर्मनी
जेम्स वाट ने किस यंत्र का आविष्कार किया? (20 A)
(A) पावरलूम
(B) सेफ्टीलैम्प
(C) वाष्प इंजन
(D) फ्लाइंग शटल
भारत के लिए फैक्ट्री एक्ट कब पारित हुआ? (18 A)
(A) 1838 ई० में
(B) 1885 ई० में
(C) 1881 ई० में
(D) 1911 ई० में
गिरमिटिया मजदूर बिहार के किस क्षेत्र से भेजे जाते थे? (2013 A, 2018 A)
(A) पूर्वी क्षेत्र
(B) पश्चिमी क्षेत्र
(C) उत्तरी क्षेत्र
(D) दक्षिणी क्षेत्र
1917 ई० में भारत में पहली जूट मिल किस शहर में खुली थी? (22 A)
(A) कलकत्ता
(B) दिल्ली
(C) बम्बई
(D) पटना
टाटा हाइड्रो-इलेक्ट्रिक पावर स्टेशन की स्थापना कब हुई? (18 C)
(A) 1910 ई० में
(B) 1951 ई० में
(C) 1955 ई० में
(D) 1962 ई० में
‘यंग यूरोप’ की स्थापना किसने की थी? (2019 A, 2020 A)
(A) कावूर ने
(B) मेजिनी ने
(C) बिस्मार्क ने
(D) गैरीबाल्डी ने
औद्योगिक क्रांति का अर्थ क्या है?
(A) राजसत्ता में परिवर्तन
(B) सामाजिक व्यवस्था में परिवर्तन
(C) उत्पादन प्रणाली में परिवर्तन
(D) वितरण प्रणाली में परिवर्तन
पावरलूम का आविष्कार किसने किया? (22 A)
(A) जेम्स वॉट
(B) जॉन के०
(C) एडमण्ड कार्टराइट
(D) क्रॉम्पटन
10 घंटे का आंदोलन कहाँ चला? (2018 A, 2023 A)
(A) इंग्लैंड में
(B) जर्मनी में
(C) भारत में
(D) जापान में
अखिल भारतीय ट्रेड यूनियन कांग्रेस (AITUC) के प्रथम अध्यक्ष कौन थे? (2016 A)
(A) बाल गंगाधर तिलक
(B) लाला लाजपत राय
(C) महात्मा गाँधी
(D) चितरंजन दास
ब्रिटेन वुड्स सम्मेलन किस वर्ष हुआ? (2016 A, 2020 A)
(A) 1944 ई० में
(B) 1947 ई० में
(C) 1948 ई० में
(D) 1952 ई० में
बुर्जुआ वर्ग कहते हैं—
(A) श्रमिक वर्ग को
(B) पूँजीपति वर्ग को
(C) मध्यम वर्ग को
(D) व्यापारी वर्ग को
इंग्लैंड में पहला फैक्ट्री कानून कब पारित किया गया?
(A) 1802 ई० में
(B) 1803 ई० में
(C) 1804 ई० में
(D) 1805 ई० में
भूमंडलीकरण की शुरुआत किस दशक में हुई? (2011 A, 2018 A)
(A) 1990 के दशक में
(B) 1960 के दशक में
(C) 1970 के दशक में
(D) 1980 के दशक में
लंदन में अनिवार्य प्राथमिक शिक्षा कब लागू हुई?
(A) 1850 ई० में
(B) 1860 ई० में
(C) 1865 ई० में
(D) 1870 ई० में
रेशम मार्ग कहाँ से आरंभ होता था? (2021 A)
(A) भारत
(B) चीन
(C) इराक
(D) अफगानिस्तान
भारत में कोयला उद्योग का प्रारम्भ कब हुआ? (2021 A)
(A) 1907 ई० में
(B) 1814 ई० में
(C) 1916 ई० में
(D) 1919 ई० में
औद्योगिक क्रांति योजना के तहत पहले कौन से उद्योग शामिल थे? (18 C)
(A) कोयला, कपास और लौह
(B) ताँबा, मशीनें और ऊनी वस्त्र
(C) प्लास्टिक, लौह और मोटर वाहन
(D) कोयला, मैंगनीज और विमानन
1928 ई० में ग्राइप वॉटर के कैलेंडर पर किस भगवान का चित्र छपा था?
(A) बालकृष्ण
(B) भगवान विष्णु
(C) देवी सरस्वती
(D) देवी लक्ष्मी
वार एंड पीस (War and Peace) किसकी रचना है? (2014 A, 2019 A)
(A) कार्ल मार्क्स
(B) लियो टॉल्सटॉय
(C) दोस्तोवस्की
(D) एन्जेल्स
औद्योगिक क्रांति का प्रयोग सबसे पहले किस व्यक्ति ने किया?
(A) लुई ब्लॉन्क ने
(B) रॉबर्ट ओवन ने
(C) कार्ल मार्क्स ने
(D) जेम्स वाट ने
भारत सरकार ने राजस्व आयोग की नियुक्ति कब की?
(A) 1920 ई० में
(B) 1921 ई० में
(C) 1923 ई० में
(D) 1925 ई० में
टाटा आयरन एवं स्टील कम्पनी की स्थापना किसने की थी?
(A) जमशेदजी टाटा ने
(B) भीमाशाह ने
(C) बिरला ने
(D) धीरूभाई ने
बाड़ाबंदी आंदोलन कहाँ हुआ?
(A) इंग्लैंड में
(B) फ्रांस में
(C) जर्मनी में
(D) रूस में
20वीं शताब्दी के आयातित कपड़ों के मैनचेस्टर के लेबल पर किसके चित्र होते थे?
(A) भारतीय पशु-पक्षियों के
(B) भारतीय फूलों के
(C) भारतीय देवी-देवताओं के
(D) इनमें कोई नहीं
वाष्पचालित रेल इंजन का आविष्कार किसने किया था?
(A) जेम्स वाट ने
(B) जॉर्ज स्टीफेंसन ने
(C) अब्राहम डर्बी ने
(D) राबर्ट फुल्टन ने
औद्योगिक नीति घोषणा पत्र कब जारी किया गया?
(A) 1972 ई० में
(B) 1975 ई० में
(C) 1980 ई० में
(D) 1985 ई० में
भारत में मजदूर संघ अधिनियम कब पारित हुआ?
(A) 1926 ई० में
(B) 1927 ई० में
(C) 1928 ई० में
(D) 1929 ई० में
1934 ई० में सनलाइट साबुन के कैलेंडर पर किस भगवान का फोटो छपा था?
(A) कृष्ण भगवान
(B) विष्णु भगवान
(C) गणेश भगवान
(D) शंकर भगवान
इंग्लैंड में चार्टिस्ट आंदोलन कब हुआ?
(A) 1838 ई० में
(B) 1839 ई० में
(C) 1840 ई० में
(D) 1841 ई० में
भारत में पंजाब नेशनल बैंक की स्थापना कब हुई?
(A) 1895 ई० में
(B) 1896 ई० में
(C) 1897 ई० में
(D) 1898 ई० में
पोर्टोनोवा (तमिलनाडु) में पहला लोहा-इस्पात कारखाना कब स्थापित हुआ?
(A) 1825 ई० में
(B) 1830 ई० में
(C) 1835 ई० में
(D) 1840 ई० में
भारत में राष्ट्रीय श्रम आयोग की स्थापना किस वर्ष हुई?
(A) 1960 ई० में
(B) 1962 ई० में
(C) 1964 ई० में
(D) 1966 ई० में
औद्योगिक क्रांति के परिणामस्वरूप कौन-सा देश विश्व का वित्तीय केन्द्र बन गया?
(A) फ्रांस
(B) जर्मनी
(C) इंग्लैंड
(D) चीन
1829 ई० में जॉर्ज स्टीफेन्सन ने सर्वप्रथम रेल परिवहन की शुरूआत कहाँ से कहाँ तक की?
(A) लिवरपूल से मैनचेस्टर तक
(B) मैनचेस्टर से ग्लासो तक
(C) लिवरपूल से ग्लासो तक
(D) भारत से इंग्लैंड तक
भारत में प्रथम लिमिटेड कम्पनी बिड़ला ब्रदर्स की स्थापना कब हुई?
(A) 1916 ई० में
(B) 1917 ई० में
(C) 1918 ई० में
(D) 1919 ई० में
भारत सरकार ने 1921 ई० में एक राजस्व आयोग नियुक्त किया और उसका प्रधान किसे बनाया?
(A) इब्राहिम रहीमतुल्ला
(B) रहमत अली
(C) शेख अब्दुला
(D) इनमें कोई नहीं
औद्योगिक नीति घोषणा कब जारी हुआ था?
(A) जुलाई, 1980
(B) अगस्त, 1980
(C) जुलाई, 1981
(D) अगस्त, 1981
कानपुर में एल्गिन मिल की स्थापना कब की गई थी?
(A) 1950 ई० में
(B) 1955 ई० में
(C) 1960 ई० में
(D) 1965 ई० में
अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक संघ की स्थापना कब की गई?
(A) 1919 ई० में
(B) 1920 ई० में
(C) 1921 ई० में
(D) 1922 ई० में
भिलाई, राउरकेला तथा दुर्गापुर में कब इस्पात कारखाने खुले?
(A) 1952 ई० में
(B) 1953 ई० में
(C) 1954 ई० में
(D) 1955 ई० में
व्यापार को प्रोत्साहन देने के लिए मुक्त व्यापार की नीति किस देश में अपनाई गई?
(A) फ्रांस
(B) इंग्लैंड
(C) जर्मनी
(D) रूस
इंग्लैंड में औद्योगिक क्रांति किस उद्योग से प्रारंभ हुई?
(A) परिवहन उद्योग
(B) वस्त्र उद्योग
(C) लौह उद्योग
(D) खदान उद्योग
भारत में सेन्ट्रल बैंक की स्थापना कब की गई?
(A) 1910 ई० में
(B) 1911 ई० में
(C) 1912 ई० में
(D) 1913 ई० में
स्पिनिंग जेनी का आविष्कार किसने किया था?
(A) हम्फ्रीडेवी ने
(B) जेम्स वाट ने
(C) जॉन के० ने
(D) जेम्स हारग्रीव्स ने
औद्योगिक क्रांति का स्वरूप क्या था? (2022 A)
(A) सर्वहारा वर्गीय क्रांति
(B) बुर्जुआ वर्गीय क्रांति
(C) वर्गविहीन क्रांति
(D) शहरीकरण
औद्योगिक आयोग की नियुक्ति कब हुई?
(A) 1913 ई० में
(B) 1916 ई० में
(C) 1920 ई० में
(D) 1925 ई० में
प्रथम दशक में भारतीय कपड़े के निर्यात में कमी आने का मुख्य कारण क्या था?
(A) घटिया गुणवत्ता
(B) भारी निर्यात शुल्क
(C) कपास की कमी
(D) इनमें से कोई नहीं
“द चार्टिस्ट मूवमेंट” (The Chartist Movement) की शुरुआत कहाँ हुई थी?
(A) लंदन
(B) पेरिस
(C) बर्लिन
(D) रोम
फ्लाइंग शटल (Flying Shuttle) का आविष्कार किसने किया? (2022 A)
(A) जेम्स वॉट ने
(B) हम्फ्री डेवी ने
(C) जॉन के ने
(D) थॉमस बेल ने
स्पिनिंग जेनी का आविष्कार किसने किया था? (2021 A)
(A) हम्फ्री डेवी
(B) जॉन के
(C) जेम्स हारग्रीव्स
(D) जेम्स वाट
‘सेफ्टी लैम्प’ का आविष्कार किसने किया? (2021 A, 2019 A)
(A) जेम्स हारग्रीव्स
(B) जॉन के
(C) क्रॉम्पटन
(D) हम्फ्री डेवी
न्यूनतम मजदूरी कानून किस वर्ष पारित हुआ? (2021 A)
(A) 1881 में
(B) 1926 में
(C) 1948 में
(D) 1981 में
रेशम मार्ग कहाँ से आरम्भ होता था? (2021 A)
(A) भारत
(B) चीन
(C) इराक
(D) अफगानिस्तान
‘यंग यूरोप’ की स्थापना किसने की थी? (2019 A, 2020 A)
(A) कावूर ने
(B) मेजिनी ने
(C) बिस्मार्क ने
(D) गैरीबाल्डी ने
वार एंड पीस (War and Peace) किसकी रचना है? (2014 A, 2019 A, 2021 A)
(A) कार्ल मार्क्स
(B) लियो टॉल्सटॉय
(C) दोस्तोवस्की
(D) एन्जेल्स
बोल्शेविक क्रांति कब हुई? (2012 A, 2018 A, 2020 A)
(A) फरवरी 1917
(B) नवम्बर 1917
(C) अप्रैल 1917
(D) जुलाई 1905
गिरमिटिया मजदूर बिहार के किस क्षेत्र से भेजे जाते थे? (2013 A, 2015 A, 2018 A)
(A) पूर्वी क्षेत्र
(B) पश्चिमी क्षेत्र
(C) उत्तरी क्षेत्र
(D) दक्षिणी क्षेत्र
भारत में पहली सूती मिल कहाँ स्थापित की गई थी? (2020 A, 2024 A)
(A) सूरत में
(B) बम्बई (मुंबई) में
(C) अहमदाबाद में
(D) कोलकाता में
‘बाड़ाबंदी आंदोलन’ कहाँ हुआ था? (2019 A, 2021 A)
(A) इंग्लैंड में
(B) फ्रांस में
(C) जर्मनी में
(D) रूस में
अखिल भारतीय ट्रेड यूनियन कांग्रेस (AITUC) के प्रथम अध्यक्ष कौन थे? (2016 A, 2024 A)
(A) बाल गंगाधर तिलक
(B) लाला लाजपत राय
(C) महात्मा गाँधी
(D) चितरंजन दास
Advertisements
Bihar Board Class 10th के Social Science (सामाजिक विज्ञान) = History (इतिहास) Chapter-5 अर्थव्यवस्था और आजीविका (Economy and Livelihood) के Exam 2026 MCQs Questions Answer Key
Study Raw: Education World of India आप सभी Students के सहूलियत के लिए Social Media पर भी सारे Students को Bihar के सारे News से Updated रखते है। आपलोग नीचे दिए किसी भी Social Media से जुर सकते हैं। Follow us with following link mentioned below.
Disclaimer: Some content is used under fair use for Educational Purposes. Copyright Disclaimer under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for "fair use" for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing. Non-profit, educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
This website will not be responsible at all in case of minor or major mistakes or inaccuracy. I hereby declare that all the information provided by this website is true and accurate according to the news papers and official notices or advertisement or information brochure etc. But sometimes might be happened mistakes by website owner by any means just as typing error or eye deception or other or from recruiter side. Our effort and intention is to provide correct details as much as possible, before taking any action please look into the news papes, official notice or advertisement or portal. "I Hope You Will Understand Our Word".
Leave a Reply