नीचे दिए गए सभी Questions Bihar Board परीक्षा 2026 के लिए “Hot Questions” (अत्यंत महत्वपूर्ण प्रश्न) हैं। इन सभी Class 10th के Sanskrit (संस्कृत) पीयूषम् – द्वितीयो भाग (संस्कृत) Chapter-13 विश्वशान्ति Questions का Solve का वीडियो Youtube और Website पर Upload किया गया है।
वैर (शत्रुता) को कौन बढ़ाता है? (Exam: 19 A) (A) दया (B) क्षमा (C) स्वार्थ (D) त्याग अशांति के कितने कारण हैं? (Exam: 22 A, 24 A) (A) एक (B) दो (C) तीन (D) चार परोपकार से क्या होता है? (Exam: 22 A) (A) अशान्ति (B) युद्ध (C) वैर (D) शान्ति ‘वैरेण वैरस्य शमनम् असम्भवम्’ यह किसकी उक्ति है? (Exam: 19 A, 25 A) (A) महात्मा बुद्ध (B) भगवान् महावीर (C) चन्द्रगुप्त (D) कर्ण क्रिया के बिना भार क्या है? (Exam: 20 A, 24 A) (A) धन (B) ज्ञान (C) यश (D) मान मानवता के विनाश का भय किससे है? (Exam: 23 A, 24 A) (A) प्राकृतिक आपदा से (B) विध्वंसक अस्त्रों से (C) रोगों से (D) आपसी विवादों से शान्ति किससे स्थापित होती है? (Exam: 21 A, 22 A, 23 A, 24 A) (A) अपकार (B) परोपकार (C) स्वार्थ (D) क्रोध एक देश दूसरे देश की उन्नति देखकर क्या करते हैं? (Exam: 19 A) (A) उपद्रव (B) विस्फोट (C) बढ़ने का उपाय (D) द्वेष दु:ख का विषय क्या है? (Exam: 19 A, 21 A) (A) भ्रान्ति (B) शान्ति (C) अशान्ति (D) क्रान्ति वस्तुतः इस समय संसार किस महासागर के कुलमध्य स्थित दिख रहा है? (Exam: 19 A) (A) प्रशान्त महासागर (B) हिन्द महासागर (C) अशान्ति महासागर (D) अटलांटिक महासागर असहिष्णुता को कौन जन्म देता है? (Exam: 22 A) (A) प्रेम (B) मित्रता (C) द्वेष (D) लोभ ‘अयम् निजः परो वेति गणना लघुचेतसाम्’—यह किस पाठ से संकलित है? (Exam: 21 A, 24 A) (A) मङ्गलम् (B) नीतिश्लोकाः (C) विश्वशान्तिः (D) व्याघ्रपथिककथा वैर से वैर का शमन क्या है? (Exam: 19 A, 22 A) (A) संभव (B) असंभव (C) साम्य (D) नाम्भव किसके बिना ज्ञान भार स्वरूप होता है? (Exam: 21 A, 24 A) (A) शास्त्र के बिना (B) क्रिया के बिना (C) विवेक के बिना (D) पुस्तक के बिना ईर्ष्या और असहिष्णुता किसको उत्पन्न करते हैं? (Exam: 20 A) (A) शांति (B) अशान्ति (C) सुख समृद्धि (D) प्रेम ‘अध्यासीन’ का अर्थ है—(A) तटस्थ (B) उत्साह (C) मध्यस्थ (D) स्थित देशों के बीच झगड़ों को शांत करने के लिए कौन-सी संस्था है? (Exam: 21 A, 23 A) (A) राष्ट्र संघ (B) रेड क्रॉस (C) विश्व बैंक (D) अन्तर्राष्ट्रीय न्यायालय ‘वसुधा’ पद का पर्याय यहाँ कौन है?(A) राधा (B) लता (C) क्षेत्र (D) पृथ्वी एक देश दूसरे देश को क्या देखकर जलता है? (Exam: 20 A) (A) अपकर्ष (B) उत्कर्ष (C) परोपकार (D) इनमें से कोई नहीं अशान्ति के निवारण का उपाय किस पाठ में वर्णित है? (Exam: 22 A, 23 A, 24 A) (A) विश्वशान्तिः (B) मङ्गलम् (C) शास्त्रकाराः (D) नीतिश्लोकाः ‘उदारचरितानां तु वसुधैव कुटुम्बकम्’—यह वाक्य किस संदर्भ में कहा गया है? (Exam: 20 A, 23 A) (A) स्वार्थ के लिए (B) परोपकार के लिए (C) युद्ध के लिए (D) दान के लिए अवर, करुणा और मैत्रीभाव से किसकी उत्पत्ति होती है? (Exam: 21 A) (A) अशान्ति की (B) शान्ति की (C) उपद्रव की (D) स्थिरता की ‘प्रभूय’ का अर्थ क्या है?(A) उत्कर्ष (B) अपकर्ष (C) इत्यादि (D) उन्नति शत्रु राज्य क्या बढ़ाते हैं?(A) कलह (B) शान्ति (C) अशान्ति (D) प्रतिष्प्धा किसका कार्यान्वयन अनिवार्य है?(A) उपदेश का (B) नियम का (C) सिद्धांत का (D) परोपकार का सहायता राशि और सामग्री को कौन भेजते हैं?(A) लोग (B) संस्था (C) राजनीतिज्ञ (D) देश आज का विध्वंसक हथियार कौन है? (Exam: 23 A) (A) अस्त्र (B) पुस्तक (C) कमल (D) नगर कौन बलपूर्वक निवास के योग्य है?(A) परोपकार (B) स्वार्थ का उपदेश (C) दूसरे के उपदेश (D) दान सभी लोग क्या छोड़ें?(A) परार्थ (B) स्वार्थ (C) सुख (D) कल्याण अनेक राज्यों में परस्पर क्या प्रचलित होता है?(A) मित्रता (B) शीत युद्ध (C) युद्ध (D) इनमें से कोई नहीं पारपीडन से क्या होता है?(A) आत्मनाश (B) आत्मसम्मान (C) आत्मोन्नति (D) आत्मोद्धार दोषों को कौन उत्पन्न करते हैं?(A) क्लेश (B) उपद्रव (C) वैर (D) अशान्ति सभी देशों में क्या दिखते हैं?(A) शान्ति (B) अशान्ति (C) पाप (D) दुष्कर्म ‘विश्वशान्ति’ पाठ में कैसे वातावरण का वर्णन है? (Exam: 22 A) (A) अशान्ति (B) शान्ति (C) विवाद (D) अहिंसा अशान्ति और असहिष्णुता दोनों का कारण कौन है?(A) द्वेष (B) वैराग्य (C) कलह (D) अमर्यादा अशान्ति सागर के किनारे कौन दिखते हैं? (Exam: 19 A) (A) विद्यालय (B) संसार (C) राष्ट्र (D) विदेश अशान्ति किसके लिए समर्थ है? (Exam: 19 C) (A) देवता के विनाश के लिए (B) वन विनाश के लिए (C) दानव के विनाश के लिए (D) मानवता के विनाश के लिए वास्तव में अशान्ति के कितने कारण हैं? (Exam: 22 A) (A) दो (B) तीन (C) एक (D) चार अशांति के कारण कौन-कौन से हैं? (Exam: 18 A, 22 A) (A) प्रेम और दया (B) सत्य और अहिंसा (C) द्वेष और असहिष्णुता (D) मैत्री और शांति ‘अविशश्वास’ किनके बीच उत्पन्न होता है?(A) मित्रों के बीच (B) देशों के बीच (C) परिवारों के बीच (D) गुरु और शिष्य के बीच सूर्य की तरह कौन प्रकाशित होता है?(A) दुष्टता (B) मानवता (C) शांति (D) सत्य अशांति को शांत करने के लिए क्या आवश्यक है?(A) शस्त्रों का निर्माण (B) परोपकार और मित्रता (C) अधिक धन का संचय (D) दूसरे देशों पर आक्रमण ‘बलपूर्वक’ किसे दूर किया जाना चाहिए? (Exam: 22 A) (A) शांति को (B) स्वार्थ उपदेश को (C) ज्ञान को (D) धर्म को विश्वशांति पाठ में किस विषय पर विचार किया गया है?(A) युद्ध पर (B) राजनीति पर (C) अशांति के कारणों और समाधान पर (D) केवल धर्म पर संकट के समय एक देश दूसरे देश को क्या देता है?(A) युद्ध की धमकी (B) सहायता राशि और सामग्री (C) द्वेष भावना (D) अस्त्र-शस्त्र ‘परोपकाराय पुण्याय, पापाय परपीडनम्’—यह श्लोक क्या शिक्षा देता है?(A) दूसरों को कष्ट देना पुण्य है (B) दूसरों की भलाई करना ही पुण्य है (C) पाप करना आवश्यक है (D) शांति असंभव है आज विश्व में कौन-सा भय व्याप्त है? (Exam: 20 A) (A) अकाल का भय (B) तृतीय विश्व युद्ध का भय (C) शांति का भय (D) समृद्धि का भय किसका हृदय विशाल होता है?(A) स्वार्थी व्यक्ति का (B) उदार चरित्र वाले व्यक्ति का (C) क्रोधी व्यक्ति का (D) अज्ञानी व्यक्ति का विश्वशान्तिः पाठ में किस वातावरण का चित्रण किया गया है? (Exam: 21 A, 22 A) (A) शान्ति (B) देशभक्ति (C) वैज्ञानिक (D) अशान्ति अशांति रूपी सागर के किनारे कौन दिख रहे हैं? (Exam: 22 A) (A) मानव (B) दानव (C) सम्पूर्ण संसार (D) ऋषि ‘स्वार्थ’ किसको बढ़ाता है? (Exam: 18 A) (A) शत्रुता (वैर) को (B) मित्रता को (C) प्रेम को (D) शान्ति को वैर को कौन शांत करता है? (Exam: 23 A) (A) स्वार्थ (B) परोपकार (C) द्वेष (D) क्रोध भारतीय दर्शन का मूल तत्व क्या माना जाता है?(A) युद्ध (B) शान्ति (C) वैर (D) अशान्ति अशांति का निवारण किस पाठ में बताया गया है? (Exam: 23 A) (A) विश्वशान्तिः (B) भारतमहिमा (C) मङ्गलम् (D) शास्त्रकाराः एक देश क्या देखकर दूसरे देश से द्वेष करते हैं? (Exam: 19 A) (A) अपकर्ष (B) रूग्ण (C) उत्कर्ष (D) इनमें से कोई नहीं किसके बिना ज्ञान बोझ के समान है? (Exam: 19 A, 24 A) (A) पुस्तक के बिना (B) शिक्षक के बिना (C) क्रिया के बिना (D) बुद्धि के बिना अशांति को कौन उत्पन्न करते हैं?(A) क्लेश (B) उपद्रव (C) वैर (D) अशान्ति Bihar Board Class 10th के Sanskrit (संस्कृत) = पीयूषम् – द्वितीयो भाग (संस्कृत) Chapter-13 विश्वशान्तिः के Exam 2026 MCQs Questions Answer Key 1. (C)2. (B)3. (D)4. (A)5. (B)6. (B)7. (B)8. (D)9. (C)10. (C)11. (C)12. (C)13. (B)14. (B)15. (B)16. (D)17. (A)18. (D)19. (B)20. (A)21. (B)22. (B)23. (A)24. (C)25. (D)26. (D)27. (A)28. (B)29. (B)30. (B)31. (A)32. (C)33. (B)34. (A)35. (A)36. (B)37. (D)38. (A)39. (C)40. (B)41. (B)42. (B)43. (B)44. (C)45. (B)46. (B)47. (B)48. (B)49. (D)50. (C)51. (A)52. (B)53. (B)54. (A)55. (C)56. (C)57. (C)
Advertisements
Study Raw Bihar News Social Media Links: Study Raw: Education World of India आप सभी Students के सहूलियत के लिए Social Media पर भी सारे Students को Bihar के सारे News से Updated रखते है। आपलोग नीचे दिए किसी भी Social Media से जुर सकते हैं। Follow us with following link mentioned below.
Leave a Reply