नीचे दिए गए सभी Questions Bihar Board परीक्षा 2026 के लिए “Hot Questions” (अत्यंत महत्वपूर्ण प्रश्न) हैं। इन सभी Class 10th के Sanskrit (संस्कृत) पीयूषम् – द्वितीयो भाग (संस्कृत) Chapter-8 कर्मवीर कथा Questions का Solve का वीडियो Youtube और Website पर Upload किया गया है।
‘कर्मवीर’ का घर किस तरह का था?(A) कुटी (B) साधारण घर (C) राजमहल (D) केवल ईंट का घर भीखन टोला गाँव कहाँ है? [20 A, 21 A, 23 A](A) मध्यप्रदेश में (B) बिहार में (C) गुजरात में (D) उत्तरप्रदेश में उद्योगी पुरुष क्या प्राप्त करता है? [19 A, 20 A](A) लक्ष्मी (B) वैभव (C) विद्या (D) घर रामप्रवेश राम के परिवार में कितने लोग थे? [22 A](A) तीन (B) पाँच (C) दो (D) चार बिहार प्रान्त का दुर्गमप्राय गाँव कौन है?(A) जीवराखन टोला (B) बसावन टोला (C) भीखन टोला (D) हरिजन टोला बालक किसके शिक्षण शैली से आकृष्ट हुआ? [23 A](A) बालक के (B) शिक्षक के (C) राजा के (D) अधिकारी के रामप्रवेश राम का जन्म किस गाँव में हुआ था? [22 A, 24 A, 25 A](A) लालजी टोला (B) गाँधी टोला (C) मुरली टोला (D) भीखन टोला ‘कर्मवीर कथा’ पाठ में किसकी कथा है? [21 A](A) रामप्रवेश राम (B) श्याम प्रवेश राम (C) गणेश प्रवेश राम (D) घनश्याम राम प्रशासन ने भीखनटोला से एक कोस की दूरी पर क्या स्थापित किया? [22 A, 23 A, 24 A](A) मध्य विद्यालय (B) अस्पताल (C) प्राथमिक विद्यालय (D) महाविद्यालय ‘रामप्रवेश’ के पिता थे—(A) धनी (B) निर्धन (C) विद्वान (D) कवि छात्रों की तपस्या क्या है?(A) धन (B) अध्ययन (C) व्यायाम (D) क्रीड़ा रामप्रवेश ने स्नातक परीक्षा में कौन स्थान प्राप्त किया? [18 C, 22 A, 25 A](A) उच्च स्थान (B) निम्न स्थान (C) प्रथम स्थान (D) द्वितीय स्थान कर्मवीर रामप्रवेश राम कहाँ उन्नत स्थान को प्राप्त किया? [24 A](A) राज्य लोकसेवा परीक्षा में (B) केन्द्र लोक सेवा परीक्षा में (C) जिला स्तरीय परीक्षा में (D) इनमें से कोई नहीं भीखन टोला को देखने के लिए कौन आए? [21 A, 25 A](A) लेखक (B) कवि (C) शिक्षक (D) महात्मा ‘उद्योगिनं पुरुषसिंहमुपैति लक्ष्मीः’ यह उक्ति किस पाठ से संकलित है? [19 A, 22 A, 23 A](A) कर्मवीर कथा (B) व्याघ्र पथिक कथा (C) भारतीय संस्कारा: (D) भारत महिमा ‘रामप्रवेश’ के भाई-बहन कितने थे? [19 A](A) दो (B) चार (C) पाँच (D) तीन जीवन की परमागति क्या माना गया है?(A) विद्याधन (B) शिक्षा कर्म (C) पितृधर्म (D) संस्कार रामप्रवेश राम को ‘छात्राणाम् अध्ययनं तपः’ का उपदेश किसने दिया? [22 A, 25 A](A) पिता (B) साथी (C) गुरु (D) माता दलित ग्रामवासी पुरुष की कथा कौन है? [20 A, 22 A](A) कर्मवीर कथा (B) अलस कथा (C) व्याघ्रपथिक कथा (D) विश्वशान्ति: स् स्नातक परीक्षा में प्रथम स्थान पर किसकी ख्याति बढ़ गई?(A) अपने महाविद्यालय की (B) अपने गाँव की (C) विश्वविद्यालय की (D) राज्य की किसमें कर्मवीर उन्नत स्थान को प्राप्त किया है? [24 A](A) अल्प ज्ञान में (B) व्यापक विषय ज्ञान में (C) अत्यधिक परिश्रम में (D) अधिक पढ़ने में रामप्रवेश के गाँव का नाम क्या है? [22 A](A) भीखन टोला (B) हरिजन टोला (C) जीवराखन टोला (D) बसावन टोला ‘राम प्रवेश राम’ उच्च विद्यालय में कौन-सा स्थान प्राप्त किया? [21 A](A) पाँचवाँ (B) तीसरा (C) दूसरा (D) पहला अर्थाभाव में रामप्रवेश महाविद्यालय में कैसे प्रवेश लिया?(A) छात्रवृत्ति से (B) दान से (C) अनुकम्पा से (D) प्रशासन से भीखन टोला गाँव में शिक्षक किसको देखा?(A) समृद्ध बालक को (B) दलित बालक को (C) क्षुद्र बालक को (D) ब्राह्मण बालक को कर्मवीर कौन था? [20 A](A) रामप्रवेश राम (B) राधेश्याम (C) दिनेश (D) कौशल कुमार ‘रामप्रवेश’ नौकरी में कहाँ सेवा कर रहे थे?(A) राज्य प्रशासन में (B) केन्द्र प्रशासन में (C) नगर निगम में (D) नगर परिषद् में किस गाँव में गरीब लोग रहते हैं?(A) रामनगर में (B) भीखनटोला ग्राम में (C) हरिग्राम में (D) राधाग्राम में भीखन टोला क्या है?(A) गाँव (B) नगर (C) घर (D) तालाब कौन प्रसन्न हुए?(A) पिता (B) गुरु (C) माता (D) समिति के सदस्य कर्मवीर कथा से शिक्षा मिलती है—(A) कर्म करने की (B) अकर्म करने की (C) आलसी बनने की (D) भाषण देने की कथा का मूल्य है कि क्या नहीं होनी चाहिए?(A) निर्धन (B) निराश (C) सम्पन्न (D) विद्वान रामप्रवेश राम के परिवार के सदस्यों की कुल संख्या कितनी थी? [19 A, 22 A](A) चार (B) छह (C) आठ (D) दस परिश्रमी पुरुष को कौन वरण करती है? [2022 A](A) सरस्वती (B) लक्ष्मी (C) दुर्गा (D) गणेश रामप्रवेश राम ने किस परीक्षा में विश्वविद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया? [2018 A, 2021 A](A) मैट्रिक (B) इण्टरमीडिएट (C) स्नातक (D) परास्नातक शिक्षक ने किसे पढ़ाना आरम्भ किया? [2018 A, 2024 A](A) बालक को (B) बालिका को (C) रामप्रवेश राम को (D) गाँव के समृद्ध व्यक्ति को भीखनटोला गाँव के निवासी कैसे थे? [2020 A, 2022 A](A) धनहीन (B) शिक्षाविहीन (C) कठिनाई से जीवन बिताने वाले (D) इनमें से सभी कर्मवीर रामप्रवेश राम की प्रतिष्ठा कहाँ-कहाँ देखी जाती है? [2023 A](A) अपने राज्य में (B) केन्द्र प्रशासन में (C) (A) और (B) दोनों में (D) केवल अपने गाँव में रामप्रवेश राम का जन्म किस राज्य में हुआ था? [2021 A, 2023 A](A) उत्तर प्रदेश (B) मध्य प्रदेश (C) बिहार (D) उड़ीसा ‘कर्मवीर कथा’ समाज के किस वर्ग की कथा है? [2021 A](A) धनी (B) दलित (C) कुलीन (D) अल्पसंख्यक रामप्रवेश राम के ‘स्वैच्छिक साक्षात्कार’ में समिति के सदस्य क्यों प्रसन्न हुए? [2024 A](A) उनकी वेशभूषा से (B) उनके परिवार की स्थिति से (C) उनके व्यापक ज्ञान और परिश्रम से (D) उनके गाँव की स्थिति से स्नातक परीक्षा में प्रथम स्थान पाकर किसकी ख्याति बढ़ी? [2022 A](A) गुरु की (B) माता-पिता की (C) अपने महाविद्यालय की (D) गाँव की “परिश्रमी पुरुष को लक्ष्मी प्राप्त होती है” – यह किस पाठ की उक्ति है? [2023 A](A) व्याघ्रपथिक कथा (B) कर्मवीर कथा (C) भारतमहिमा (D) नीतिश्लोकाः भीखनटोला गाँव को देखने कौन आया था? [2021 A, 2025 A](A) नेता (B) अभिनेता (C) समाज सुधारक (D) नवीन दृष्टि संपन्न शिक्षक रामप्रवेश राम को समाज के किस वर्ग का प्रतिनिधि माना गया है? [2020 A](A) उच्च वर्ग (B) मध्यम वर्ग (C) दलित वर्ग (D) अल्पसंख्यक वर्ग कर्मवीर रामप्रवेश राम ने किसके उत्साह से पद प्राप्त किया? [2024 A](A) स्वयं के उत्साह से (B) समाज के उत्साह से (C) राजा के उत्साह से (D) परिवार के उत्साह से स्नातक परीक्षा में रामप्रवेश राम ने कौन-सा स्थान प्राप्त किया? [2022 A, 2025 A](A) द्वितीय (B) तृतीय (C) चतुर्थ (D) प्रथम भीखनटोला गाँव के बालक किसके शिक्षण शैली से आकृष्ट हुए? [2023 A](A) पुराने शिक्षक के (B) नवीन दृष्टि संपन्न शिक्षक के (C) गाँव के मुखिया के (D) अपने पिता के रामप्रवेश राम ने स्नातक परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त कर किसकी ख्याति बढ़ाई? [2022 A](A) पिता की (B) गाँव की (C) अपने महाविद्यालय की (D) मुख्यमंत्री की भीखनटोला से एक कोस की दूरी पर क्या है? [2024 A](A) प्राथमिक विद्यालय (B) अस्पताल (C) मंदिर (D) बाजार रामप्रवेश राम का घर कहाँ था?(A) भीखनटोला (B) मुरलीटोला (C) लालटोला (D) रामटोला दलित ग्रामवासी पुरुष की कथा है— [2022 A](A) कर्मवीर कथा (B) व्याघ्रपथिक कथा (C) अलसकथा (D) शास्त्रकाराः रामप्रवेश राम ने कहाँ उन्नत स्थान प्राप्त किया? [2019 A, 2021 A](A) राज्य लोक सेवा आयोग (B) केंद्रीय लोक सेवा आयोग (C) विश्वविद्यालय (D) विद्यालय उद्योगिनं पुरुषसिंहमुपैति लक्ष्मीः किस पाठ की उक्ति है? [2023 A](A) कर्मवीर कथा (B) नीतिश्लोकाः (C) मंदाकिनीवर्णनम् (D) मंगलम् कर्मवीर रामप्रवेश राम के परिवार में कुल कितने सदस्य थे? [2022 A](A) चार (B) पाँच (C) छह (D) सात Bihar Board Class 10th के Sanskrit (संस्कृत) = पीयूषम् – द्वितीयो भाग (संस्कृत) Chapter-8 कर्मवीर कथा के Exam 2026 MCQs Questions Answer Key Q.No Ans Q.No Ans Q.No Ans Q.No Ans 1 (A) 15 (A) 29 (A) 43 (B) 2 (B) 16 (A) 30 (D) 44 (D) 3 (A) 17 (B) 31 (A) 45 (C) 4 (D) 18 (C) 32 (B) 46 (A) 5 (C) 19 (A) 33 (A) 47 (D) 6 (B) 20 (A) 34 (B) 48 (B) 7 (D) 21 (B) 35 (C) 49 (C) 8 (A) 22 (A) 36 (C) 50 (A) 9 (C) 23 (D) 37 (D) 51 (A) 10 (B) 24 (A) 38 (C) 52 (A) 11 (B) 25 (B) 39 (C) 53 (B) 12 (C) 26 (A) 40 (B) 54 (A) 13 (B) 27 (B) 41 (C) 55 (A) 14 (C) 28 (B) 42 (C)
Advertisements
Study Raw Bihar News Social Media Links: Study Raw: Education World of India आप सभी Students के सहूलियत के लिए Social Media पर भी सारे Students को Bihar के सारे News से Updated रखते है। आपलोग नीचे दिए किसी भी Social Media से जुर सकते हैं। Follow us with following link mentioned below.
Leave a Reply