नीचे दिए गए सभी Questions Bihar Board परीक्षा 2026 के लिए “Hot Questions” (अत्यंत महत्वपूर्ण प्रश्न) हैं। इन सभी Class 10th के गोधूलि भाग-2 (गद्य-खण्ड) Chapter-10 मछली का Questions का Solve का वीडियो Youtube और Website पर Upload किया गया है।
गाँधीजी शिक्षा का उद्देश्य क्या मानते थे? (21 A, 25 A) (A) नौकरी पाना (B) वैज्ञानिक बनना (C) चरित्र-निर्माण (D) पैसा कमाना बिस्मिल्ला खाँ और शहनाई के साथ किस मुस्लिम पर्व का नाम जुड़ा हुआ है? (20 A, 22 A) (A) ईद (B) बकरीद (C) मुहर्रम (D) चहल्लुम मछली लेकर कौन भागा था? (22 A, 24 A) (A) सन्तू (B) बन्तू (C) भग्गू (D) जग्गू विनोद कुमार शुक्ल को ‘साहित्य अकादमी पुरस्कार’ कब प्राप्त हुआ? (23 A, 24 A) (A) 1990 ई॰ में (B) 1992 ई॰ में (C) 1997 ई॰ में (D) 1998 ई॰ में ‘यंग इंडिया’ पत्रिका का संपादन किसने किया था? (19 A, 21 A, 24 A) (A) भीमराव अम्बेडकर (B) महात्मा गाँधी (C) जवाहरलाल नेहरू (D) राजेन्द्र प्रसाद बिस्मिल्ला खाँ के बचपन का नाम क्या था? (20 A, 23 A) (A) अजहर (B) अमीरुद्दीन (C) शम्सुद्दीन (D) गयासुद्दीन ‘काशी’ में मरण भी माना गया है— (22 A) (A) अमंगल (B) कठिन (C) अशुभ (D) मंगल ‘सुषिर वाद्यों’ में ‘शाह’ की उपाधि प्राप्त है— (19 A, 24 A) (A) तबला को (B) बाँसुरी को (C) ढोलक को (D) शहनाई को टॉल्सटाय कौन थे? (20 A, 22 A) (A) रूसी लेखक (B) चीनी लेखक (C) अंग्रेजी लेखक (D) फ्रेंच लेखक विनोद कुमार शुक्ल का जन्म कब हुआ था? (22 A) (A) 5 दिसम्बर, 1937 ई॰ (B) 1 जनवरी, 1937 ई॰ (C) 8 जनवरी, 1938 ई॰ (D) 7 जनवरी, 1939 ई॰ शेक्सपियर को किस रूप में जाना जाता है? (19 A) (A) कवि (B) नाटककार (C) (A) और (B) दोनों (D) इनमें से कोई नहीं बिस्मिल्ला खाँ का असली नाम क्या था? (22 A, 24 A) (A) शम्सुद्दीन (B) सादिक हुसैन (C) पीरबख्श (D) अमीरुद्दीन आध्यात्मिक शिक्षा से गाँधीजी का क्या अभिप्राय है? (19 A, 24 A) (A) पुस्तक की शिक्षा (B) यंत्रों की शिक्षा (C) बुद्धि की शिक्षा (D) हृदय की शिक्षा झोले में कितनी मछलियाँ थीं? (21 A) (A) दो (B) तीन (C) चार (D) पाँच ‘शिक्षा और संस्कृति’ पाठ के लेखक कौन हैं? (19 A, 23 A) (A) रवीन्द्रनाथ ठाकुर (B) भीमराव अम्बेडकर (C) मैक्समूलर (D) महात्मा गांधी ‘यदा-कदा’ किस कवि की काव्य कृति है? (23 A) (A) यतीन्द्र मिश्र (B) विनोद कुमार शुक्ल (C) अशोक वाजपेयी (D) कुँवर नारायण बिस्मिल्ला खाँ अस्सी बरस से प्रार्थना में क्या माँगते थे? (19 C, 25 A) (A) सुख-सुविधा (B) सम्मान (C) सच्चे सुर की नेमत (D) मुक्ति सन्तू ठंड से क्यों काँप रहा था? (22 A) (A) डर के मारे (B) बीमारी के कारण (C) भीगने के कारण (D) ठंड के कारण भारत सरकार ने बिस्मिल्ला खाँ को किस सम्मान से अलंकृत किया? (20 A, 23 A) (A) पदम भूषण (B) भारत रत्न (C) पदम श्री (D) शहनाई रत्न गाँधीजी को ‘महात्मा’ किसने कहा? (18 A, 21 A, 24 A) (A) जवाहरलाल नेहरू (B) रवीन्द्रनाथ ठाकुर (C) राजेन्द्र प्रसाद (D) सरदार पटेल ‘मछली’ कहानी में किस वर्ग का जीवन वर्णित है? (18 A, 21 A) (A) उच्च वर्ग (B) मध्यम वर्ग (C) निम्न मध्यम वर्ग (D) मजदूर वर्ग ‘नौबतखाने में इबादत’ पाठ के केन्द्र में हैं— (19 A, 19 C) (A) बिरजू महाराज (B) बिस्मिल्ला खाँ (C) जाकिर हुसैन (D) इनमें से कोई नहीं ‘नरकट’ का प्रयोग किस वाद्य-यंत्र में होता है? (19 A, 21 A) (A) शहनाई (B) मृदंग (C) ढोल (D) चंग “मेरा धर्म कैदखाने का धर्म नहीं है”— यह पंक्ति किस पाठ की है? (22 A) (A) शिक्षा और संस्कृति (B) नौबतखाने में इबादत (C) मछली (D) श्रम विभाजन और जाति प्रथा ‘नौबतखाने में इबादत’ साहित्य की कौन-सी विधा है? (18 A, 21 A) (A) निबंध (B) कहानी (C) व्यक्तिचित्र (D) साक्षात्कार दक्षिण अफ्रीका से गाँधीजी भारत कब लौटे? (20 A, 24 A) (A) 1914 ई. में (B) 1915 ई. में (C) 1918 ई. में (D) 1916 ई. में रसूलनबाई थी— (20 A, 25 A) (A) कवयित्री (B) कथा-वाचिका (C) गायिका (D) नर्तकी गाँधीजी का दक्षिण अफ्रीका प्रवास कब से कब तक था? (18 A, 23 A) (A) 1893 ई. से 1914 ई. तक (B) 1892 ई. से 1913 ई. तक (C) 1894 ई. से 1914 ई. तक (D) 1893 ई. से 1913 ई. तक ‘हिन्द स्वराज’ के रचनाकार कौन हैं? (21 A) (A) सुभाष चंद्र बोस (B) मुंशी प्रेमचंद (C) महात्मा गाँधी (D) राष्ट्रकवि दिनकर विनोद कुमार शुक्ल द्वारा रचित किस पुस्तक से ‘मछली’ पाठ लिया गया है? (22 A) (A) नौकर की कमीज (B) पेड़ पर कमरा (C) खिलेगा तो देखेंगे (D) महाविद्यालय बिस्मिल्ला खाँ के परदादा का नाम क्या था? (18 A) (A) उस्ताद सलार हुसैन (B) अब्दुल हुसैन (C) महताब हुसैन (D) इकबाल हुसैन अरब देश में फूँककर बजाए जाने वाले वाद्य यंत्र को क्या कहते हैं? (22 A) (A) नय (B) लय (C) राग (D) धुन ‘ड्योढ़ी पर आलाप’ शीर्षक काव्य-संग्रह किसकी रचना है? (22 A) (A) अनामिका (B) वीरेन डंगवाल (C) जीवनानंद दास (D) यतीन्द्र मिश्र गाँधीजी के पिता का नाम क्या था? (20 A) (A) करमचंद गाँधी (B) धर्मचंद गाँधी (C) मिथिलेश गाँधी (D) हरिलाल गाँधी भग्गू, सन्तू के पीछे क्यों भागा था? (23 A) (A) सन्तू को मारने के लिए (B) सन्तू को बुलाने के लिए (C) मछली छीनने के लिए (D) मछली खिलाने के लिए ‘अहिंसा दिवस’ के रूप में किसका जन्म दिवस मनाया जाता है? (21 A, 25 A) (A) महात्मा गाँधी (B) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद (C) जवाहरलाल नेहरू (D) बाल गंगाधर तिलक ‘बिस्मिल्ला खाँ’ का संबंध है— (19 A, 24 A) (A) बाँसुरी से (B) हारमोनियम से (C) तबला से (D) शहनाई से कविता नहीं है— (19 A, 19 C) (A) एक वृक्ष की हत्या (B) लौटकर जाऊँगा फिर (C) नौबतखाने में इबादत (D) हमारी नींद यतीन्द्र मिश्र ने ‘यार जुलाहे’ नाम से किसका संपादन किया है? (22 A, 24 A) (A) गुलजार (B) राहत इंदौरी (C) जावेद अख्तर (D) प्रसून जोशी कौन संस्कृति की पाठशाला है? (20 A) (A) काशी (B) पटना (C) कानपुर (D) मिर्जापुर विनोद कुमार शुक्ल किस कृषि विश्वविद्यालय में ऐसोसिएट प्रोफेसर थे? (20 A) (A) संजय गाँधी (B) राजीव गाँधी (C) इंदिरा गाँधी (D) फिरोज गाँधी गाँधीजी की दृष्टि में उदात्त और बढ़िया शिक्षा क्या है? (22 A) (A) अहिंसक प्रतिरोध (B) अक्षर-ज्ञान (C) अनुवाद (D) संगीत शिक्षा “कोई संस्कृति इतनी रत्न भंडार से भरी हुई नहीं है जितनी हमारी अपनी संस्कृति है” – किसका कथन है? (23 A) (A) भीमराव अम्बेडकर (B) महात्मा गाँधी (C) रवीन्द्रनाथ ठाकुर (D) गुनाकर मुले गाँधीजी के अनुसार स्वराज प्राप्ति के पश्चात शिक्षा का ध्येय क्या होना चाहिए? (22 A) (A) आर्थिक विकास (B) कृषि विकास (C) चरित्र निर्माण (D) साक्षरता बिस्मिल्ला खाँ के पिता का क्या नाम था?(A) पैगम्बर बख्श खाँ (B) सादिक हुसैन (C) अली बख्श खाँ (D) नन्ने हुसैन उस्ताद बिस्मिल्ला खाँ एक प्रसिद्ध—(A) सितार वादक थे (B) शहनाई वादक थे (C) संतूर वादक थे (D) वीणा वादक थे मछली काटने का काम कौन करता था?(A) लेखक (B) लेखक के पिता (C) लेखक की माँ (D) भग्गू विनोद कुमार शुक्ल का जन्म कहाँ हुआ था?(A) रायपुर, छत्तीसगढ़ (B) दुर्ग, छत्तीसगढ़ (C) भिलाई, छत्तीसगढ़ (D) राजनाँद गाँव, छत्तीसगढ़ बिस्मिल्ला खाँ की मृत्यु कब हुई?(A) 21 अगस्त, 2006 ई॰ को (B) 21 अगस्त, 2007 ई॰ को (C) 21 अगस्त, 2008 ई॰ को (D) 21 अगस्त, 2009 ई॰ को बिस्मिल्ला खाँ रियाज के लिए कहाँ जाते थे?(A) बालाजी मंदिर (B) संकट मोचन मंदिर (C) विश्वनाथ मंदिर (D) दादा के पास विनोद कुमार शुक्ल उपन्यासकार के अलावे और क्या हैं?(A) कवि (B) नाटककर्मी (C) आलोचक (D) राजनेता विनोद कुमार शुक्ल को रघुवीर सहाय स्मृति पुरस्कार कब मिला था?(A) 1990 ई॰ में (B) 1992 ई॰ में (C) 1994 ई॰ में (D) 1995 ई॰ में उस्ताद बिस्मिल्ला खाँ के बड़े भाई कौन थे?(A) अलीबख्श (B) सादिक हुसैन (C) सलार हुसैन (D) शम्सुद्दीन उस्ताद पैगम्बर खाँ एवं मिट्ठन के छोटे साहबजादे कौन थे?(A) सादिक (B) बिस्मिल्ला खाँ (C) पीरबख्श (D) शम्सुद्दीन ‘नौबतखाने में इबादत’ पाठ में किसका जीवन वर्णित है?(A) बिरजू महाराज (B) बिस्मिल्ला खाँ (C) महात्मा गाँधी (D) यतीन्द्र मिश्र ‘नौबतखाने में इबादत’ किसकी रचना है?(A) अशोक वाजपेयी (B) यतीन्द्र मिश्र (C) गुणाकर मूले (D) रामविलास शर्मा ‘नौबतखाने में इबादत’ में लेखक बिस्मिल्ला खाँ का परिचय किस रूप में देता है?(A) व्यक्तिचित्र के रूप में (B) संवाद के रूप में (C) कहानी के रूप में (D) रेखाचित्र के रूप में संगीत आयोजन की एक प्राचीन एवं अद्भुत परम्परा कहाँ रही है?(A) काशी (B) डुमराँव (C) लखनऊ (D) इलाहाबाद इनमें कौन-सी रचना यतीन्द्र मिश्र की नहीं है?(A) यदा-कदा (B) अयोध्या तथा अन्य कविताएँ (C) ड्योढ़ी पर आलाप (D) आत्महत्या के विरुद्ध ‘देवप्रिया’ नामक पुस्तक में यतीन्द्र मिश्र का किनके साथ संवाद संकलित है?(A) बिरजू महाराज (B) सोनल मानसिंह (C) ए॰ आर॰ रहमान (D) छन्नूलाल मिश्र शहनाई किस प्रकार की घास से बनती है?(A) झलासी (B) सरकंडा (C) दूब (D) नरकट शास्त्रों में ‘आनंदकानन’ के नाम से प्रतिष्ठित है—(A) डुमराँव (B) काशी (C) लखनऊ (D) इलाहाबाद ‘धत् पगली ई भारत-रत्न हमको शहनईया पे मिला है, लुंगिया पे नाहीं।’ किसने कहा?(A) बिस्मिल्ला खाँ (B) पैगम्बर बख्श (C) अलीबख्श (D) शम्सुद्दीन 5-6 वर्ष डुमराँव में बिताकर कमरुद्दीन कहाँ आ गये थे?(A) लखनऊ (B) बनारस (C) काशी (D) इलाहाबाद बिस्मिल्ला खाँ के मामाओं का नाम क्या था?(A) सादिक हुसैन तथा अलीबख्श (B) सदेक हुसैन तथा मुबारक हुसैन (C) अलीबख्श तथा रजा हुसैन (D) इनमें से कोई नहीं Bihar Board Class 10th के Hindi गोधूलि भाग-2 (गद्य-खण्ड) Chapter-10 मछली के Exam 2026 MCQs Questions Answer Key Q.No Ans Q.No Ans Q.No Ans Q.No Ans 1 (C) 18 (C) 35 (C) 52 (B) 2 (C) 19 (B) 36 (A) 53 (D) 3 (A) 20 (B) 37 (D) 54 (B) 4 (C) 21 (C) 38 (C) 55 (B) 5 (B) 22 (B) 39 (A) 56 (B) 6 (B) 23 (A) 40 (A) 57 (A) 7 (D) 24 (A) 41 (C) 58 (A) 8 (D) 25 (C) 42 (A) 59 (D) 9 (A) 26 (B) 43 (B) 60 (D) 10 (B) 27 (C) 44 (C) 61 (D) 11 (C) 28 (A) 45 (A) 62 (B) 12 (D) 29 (C) 46 (B) 63 (A) 13 (D) 30 (D) 47 (D) 64 (C) 14 (B) 31 (A) 48 (D) 65 (A) 15 (D) 32 (A) 49 (A) 16 (A) 33 (D) 50 (A) 17 (C) 34 (A) 51 (A)
Advertisements
Study Raw Bihar News Social Media Links: Study Raw: Education World of India आप सभी Students के सहूलियत के लिए Social Media पर भी सारे Students को Bihar के सारे News से Updated रखते है। आपलोग नीचे दिए किसी भी Social Media से जुर सकते हैं। Follow us with following link mentioned below.
Leave a Reply