नीचे दिए गए सभी Questions Bihar Board परीक्षा 2026 के लिए “Hot Questions” (अत्यंत महत्वपूर्ण प्रश्न) हैं। इन सभी Class 10th के गोधूलि भाग-2 (गद्य-खण्ड) Chapter-11 नौबतखाने में इबादत का Questions का Solve का वीडियो Youtube और Website पर Upload किया गया है।
‘सुषिर वाद्यों’ में ‘शाह’ की उपाधि प्राप्त है— [Exam: 2019 A, 2024 A] (A) तबला को (B) बाँसुरी को (C) ढोलक को (D) शहनाई को बिस्मिल्ला खाँ के परदादा उस्ताद सलार हुसैन खाँ कहाँ के निवासी थे? [Exam: 2021 A] (A) डुमराँव (B) सीतामढ़ी (C) दरभंगा (D) पटना बिस्मिल्ला खाँ का जन्म कब हुआ था?(A) 1916 ई० में (B) 1917 ई० में (C) 1918 ई० में (D) 1920 ई० में ‘धत् पगली ई भारत-रत्न हमको शहनईया पे मिला है, लुंगिया पे नाहीं।’ अपने शिष्या से किसने कहा?(A) बिस्मिल्ला खाँ (B) पैगम्बर बख्श (C) अलीबख्श (D) शम्सुद्दीन कुलसुम कौन थी? [Exam: 2022 A] (A) लेखिका (B) गायिका (C) हलवाइन (D) नर्तकी बिस्मिल्ला खाँ के बचपन का नाम क्या था? [Exam: 2020 A, 2021 A] (A) अमीरुद्दीन (B) शम्सुद्दीन (C) सादिक (D) अलीबख्श हिन्दी सिनेमा के जाने-माने गीतकार गुलजार की कविताओं का संपादन यतीन्द्र मिश्र ने किस नाम से किया है? [Exam: 2022 A, 2024 A, 2025 A] (A) यार जुलाहे (B) थाती (C) गिरिजा (D) सहित बिस्मिल्ला खाँ का निधन कब हुआ? [Exam: 2024 A] (A) 21 अगस्त 2005 (B) 21 अगस्त 2006 (C) 21 अगस्त 2007 (D) 21 अगस्त 2008 बिस्मिल्ला खाँ के पिता का नाम क्या था? [Exam: 2018 C] (A) सादिक हुसैन (B) अलीबख्श खाँ (C) सलार खाँ (D) पैगम्बरबख्श खाँ यतीन्द्र मिश्र ने किस विश्वविद्यालय से एम० ए० (M.A.) किया?(A) लखनऊ विश्वविद्यालय (B) दिल्ली विश्वविद्यालय (C) पटना विश्वविद्यालय (D) सागर विश्वविद्यालय बिस्मिल्ला खाँ और शहनाई के साथ किस मुस्लिम पर्व का नाम जुड़ा हुआ है? [Exam: 2020 A, 2022 A] (A) ईद (B) बकरीद (C) मुहर्रम (D) चहल्लुम शहनाई के ‘रीड’ (Reed) बनाने के लिए किस विशेष घास का प्रयोग होता है? [Exam: 2019 A] (A) कुश (B) नरकट (C) दूब (D) सरकंडा शास्त्रों में आनंदकानन के नाम से प्रतिष्ठित है—(A) डुमराँव (B) काशी (C) लखनऊ (D) इलाहाबाद बिस्मिल्ला खाँ को संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार कब मिला?(A) 1956 ई० में (B) 1950 ई० में (C) 1952 ई० में (D) 1951 ई० में ‘नौबतखाने में इबादत’ साहित्य की कौन-सी विधा है? [Exam: 2018 A, 2023 A] (A) ललित निबंध (B) कहानी (C) व्यक्तिचित्र (D) साक्षात्कार बिस्मिल्ला खाँ के मामाओं का क्या नाम था?(A) सादिक हुसैन तथा अलीबख्श (B) शम्सुद्दीन तथा गयासुद्दीन (C) सादिक हुसैन तथा पैगम्बरबख्श (D) इनमें से कोई नहीं ‘यदा-कदा’ किस लेखक की काव्य-कृति है? [Exam: 2023 A] (A) यतीन्द्र मिश्र (B) बिस्मिल्ला खाँ (C) प्रेमघन (D) भीमराव अंबेडकर बिस्मिल्ला खाँ रियाज के लिए कहाँ जाते थे?(A) बालाजी मंदिर (B) संकट मोचन मंदिर (C) विश्वनाथ मंदिर (D) दादा के पास उस्ताद बिस्मिल्ला खाँ एक प्रसिद्ध—(A) सितार वादक थे। (B) शहनाई वादक थे। (C) संतूर वादक थे। (D) वीणा वादक थे। यतीन्द्र मिश्र का जन्म कहाँ हुआ था?(A) अयोध्या, उत्तर प्रदेश (B) इलाहाबाद, उत्तर प्रदेश (C) डुमराँव, बिहार (D) बनारस, उत्तर प्रदेश बिस्मिल्ला खाँ साहब अस्सी बरस से प्रार्थना में क्या माँगते थे? [Exam: 2019 C, 2025 A] (A) सुख-सुविधा की (B) सम्मान की (C) सच्चे सुर की नेमत की (D) मुक्ति की ‘नौबतखाने में इबादत’ पाठ के केन्द्र में हैं— [Exam: 2019 A, 2019 C] (A) बिरजू महाराज (B) बिस्मिल्ला खाँ (C) जाकिर हुसैन (D) इनमें से कोई नहीं बिस्मिल्ला खाँ के खानदान का कोई भी सदस्य किस दिन शहनाई नहीं बजाता था?(A) दुर्गा पूजा के दिन (B) दीपावली के दिन (C) मुहर्रम के दिन (D) ईद के दिन ‘नौबतखाने में इबादत’ किसकी रचना है?(A) अशोक वाजपेयी (B) यतीन्द्र मिश्र (C) गुणाकर मूले (D) रामविलास शर्मा बिस्मिल्ला खाँ का जन्म कहाँ हुआ था?(A) बनारस (B) आरा (C) डुमराँव (D) पटना ‘ड्योढ़ी पर आलाप’ शीर्षक काव्य-संग्रह किसकी रचना है? [Exam: 2022 A] (A) अनामिका (B) वीरेन डंगवाल (C) जीवनानंद दास (D) यतीन्द्र मिश्र बिस्मिल्ला खाँ के बड़े भाई का नाम क्या था? [Exam: 2021 A] (A) शम्सुद्दीन (B) सादिक हुसैन (C) अमीरुद्दीन (D) अली बख्श पद्मश्री अवार्ड बिस्मिल्ला खाँ को कब मिला? [Exam: 2018 A] (A) 1960 ई० में (B) 1961 ई० में (C) 1962 ई० में (D) 1963 ई० में कौन संस्कृति की पाठशाला है? [Exam: 2020 A] (A) काशी (B) पटना (C) कानपुर (D) मिर्जापुर अरब देश में फूँककर बजाए जाने वाले वाद्य यंत्र, जिसमें नाड़ी (रीड) होती है, को क्या कहते हैं? [Exam: 2022 A] (A) नय (B) लय (C) राग (D) इनमें से कोई नहीं बिस्मिल्ला खाँ के परदादा का नाम क्या था? [Exam: 2024 A] (A) उस्ताद सलार हुसैन (B) उस्ताद सादिक हुसैन (C) उस्ताद पैगम्बरबख्श खाँ (D) इनमें से कोई नहीं भारत-रत्न से बिस्मिल्ला खाँ को कब नवाजा गया?(A) 1980 ई० में (B) 1981 ई० में (C) 1982 ई० में (D) 1983 ई० में ‘काशी’ में मरण भी माना गया है— [Exam: 2022 A] (A) अमंगल (B) कठिन (C) अशुभ (D) मंगल ‘विमला’ और ‘सुलोचना’ कौन थीं?(A) बिस्मिल्ला खाँ की पसंदीदा अभिनेत्रियाँ (B) बिस्मिल्ला खाँ की बहनें (C) बनारस की प्रसिद्ध गायिकाएँ (D) संगीत नाटक अकादमी की सदस्य रसूलनबाई थी— [Exam: 2020 A, 2025 A] (A) कवयित्री (B) कथा-वाचिका (C) गायिका (D) नर्तकी यतीन्द्र मिश्र का जन्म कब हुआ था?(A) 1975 ई० में (B) 1976 ई० में (C) 1977 ई० में (D) 1978 ई० में 5–6 वर्ष डुमराँव में बिताकर कमरुद्दीन कहाँ आ गये थे?(A) लखनऊ (B) बनारस (C) काशी (D) इलाहाबाद बिस्मिल्ला खाँ को किस मंदिर में शहनाई बजाने पर पहली बार प्रसिद्धि मिली?(A) काशी विश्वनाथ मंदिर (B) संकट मोचन मंदिर (C) बालाजी मंदिर (D) हनुमान मंदिर पद्मभूषण अवार्ड बिस्मिल्ला खाँ को कब मिला?(A) 1968 ई० में (B) 1970 ई० में (C) 1971 ई० में (D) 1972 ई० में संगीत आयोजन की एक प्राचीन एवं अद्भुत परम्परा कहाँ रही है?(A) काशी (B) डुमराँव (C) लखनऊ (D) इलाहाबाद बिस्मिल्ला खाँ के लिए क्या जन्नत से कम नहीं है?(A) शहनाई और गंगा मैया (B) बनारस और शहनाई (C) डुमराँव और शहनाई (D) संगीत और भक्ति ‘नौबतखाने में इबादत’ में लेखक बिस्मिल्ला खाँ का परिचय किस रूप में देता है?(A) व्यक्तित्व के रूप में (B) संवाद लेखन के रूप में (C) कहानी के रूप में (D) इनमें से कोई नहीं बिस्मिल्ला खाँ के मामा कहाँ के नामी शहनाई वादक थे?(A) बनारस (B) प्रयाग (C) दिल्ली (D) लखनऊ यतीन्द्र मिश्र ने ‘अर्द्धवार्षिक’ पत्रिका का संपादन कहाँ से किया?(A) अयोध्या (B) बिजनौर (C) दिल्ली (D) लखनऊ कविता नहीं है— [Exam: 2019 A, 2019 C] (A) एक वृक्ष की हत्या (B) लौटकर जाऊँगा फिर (C) नौबतखाने में इबादत (D) हमारी नींद बिस्मिल्ला खाँ को किस चीज का बुखार था?(A) शहनाई बजाने का (B) ढोलक बजाने का (C) फिल्म देखने का (D) मिठाई खाने का शहनाई किस प्रकार की घास से बनती है?(A) झालासी (B) सरकंडा (C) दूब (D) नरकट ‘देवप्रिया’ नामक पुस्तक में यतीन्द्र मिश्र का किनके साथ संवाद संकलित है?(A) बिरजू महाराज (B) सोनल मानसिंह (C) ए० आर० रहमान (D) छन्नूलाल मिश्र बिस्मिल्ला खाँ की शहनाई की जादुई आवाज कब बंद हो गई?(A) 21 अगस्त, 2006 ई० को (B) 21 अगस्त, 2007 ई० को (C) 21 अगस्त, 2008 ई० को (D) 21 अगस्त, 2009 ई० को ‘नौबतखाने में इबादत’ पाठ में हजरत इमाम हुसैन के कौन-से वंशज की चर्चा है?(A) पैगम्बरबख्श (B) सादिक हुसैन (C) कमरुद्दीन (D) इनमें से कोई नहीं बिस्मिल्ला खाँ संगीत के प्रति कब आकर्षित हुए?(A) नमाज़ पढ़ते समय (B) बालाजी मंदिर जाते समय (C) रसूलनबाई और बतूलनबाई के घर के रास्ते से गुजरते समय (D) दादा को देखकर इनमें कौन-सी रचना यतीन्द्र मिश्र की नहीं है?(A) यदा-कदा (B) अयोध्या तथा अन्य कविताएँ (C) ड्योढ़ी पर आलाप (D) आत्महत्या के विरुद्ध उस्ताद पैगम्बर खाँ एवं भिट्ठन के छोटे साहबजादे कौन थे?(A) सादिक (B) बिस्मिल्ला खाँ (C) पीरबख्श (D) शम्सुद्दीन बिस्मिल्ला खाँ और शहनाई के साथ किस मुस्लिम पर्व का नाम जुड़ा है? [Exam: 2020 A, 2025 A] (A) बकरीद (B) ईद (C) मुहर्रम (D) मिलाद कुलसुम हलवाइन के कचौरियाँ तलने की कला को बिस्मिल्ला खाँ क्या कहते थे?(A) भोजन कला (B) संगीत कला (C) संगीत मय कचौड़ी (D) पाक कला किस पाठ में बिस्मिल्ला खाँ का जीवन, उनकी रुचियाँ, अंतर्मन की बनावट आदि प्रकट हुए हैं?(A) जित-जित मैं निरखत हूँ (B) परम्परा का मूल्यांकन (C) आविन्यों (D) नौबतखाने में इबादत उस्ताद बिस्मिल्ला खाँ के बड़े भाई कौन थे?(A) अलीबख्श (B) सादिक हुसैन (C) सलार हुसैन (D) शम्सुद्दीन ‘बिस्मिल्ला खाँ’ का संबंध है— [Exam: 2019 A, 2024 A] (A) बाँसुरी से (B) हारमोनियम से (C) तबला से (D) शहनाई से Bihar Board Class 10th के Hindi गोधूलि भाग-2 (गद्य-खण्ड) Chapter-11 नौबतखाने में इबादत के Exam 2026 MCQs Questions Answer Key Q.No Ans Q.No Ans Q.No Ans Q.No Ans 1 (D) 2 (A) 3 (A) 4 (A) 5 (C) 6 (A) 7 (A) 8 (B) 9 (D) 10 (A) 11 (C) 12 (B) 13 (B) 14 (A) 15 (C) 16 (A) 17 (A) 18 (A) 19 (B) 20 (A) 21 (C) 22 (B) 23 (C) 24 (B) 25 (C) 26 (D) 27 (A) 28 (B) 29 (A) 30 (A) 31 (B) 32 (A) 33 (D) 34 (A) 35 (C) 36 (C) 37 (C) 38 (C) 39 (A) 40 (A) 41 (B) 42 (A) 43 (A) 44 (A) 45 (C) 46 (C) 47 (D) 48 (D) 49 (A) 50 (C) 51 (C) 52 (D) 53 (B) 54 (C) 55 (C) 56 (D) 57 (D) 58 (D)
Advertisements
Study Raw Bihar News Social Media Links: Study Raw: Education World of India आप सभी Students के सहूलियत के लिए Social Media पर भी सारे Students को Bihar के सारे News से Updated रखते है। आपलोग नीचे दिए किसी भी Social Media से जुर सकते हैं। Follow us with following link mentioned below.
Leave a Reply