नीचे दिए गए सभी Questions Bihar Board परीक्षा 2026 के लिए “Hot Questions” (अत्यंत महत्वपूर्ण प्रश्न) हैं। इन सभी Class 10th के गोधूलि भाग-2 (गद्य-खण्ड) Chapter-2 विष के दाँत का Questions का Solve का वीडियो Youtube और Website पर Upload किया गया है।
सेन साहब की आँखों का तारा कौन है? (Exam Year: 22 A)(A) कार (B) मदन (C) खोखा (D) गिरधर नलिन विलोचन शर्मा की माता का क्या नाम था? (Exam Year: 20 A)(A) रत्नावती शर्मा (B) कमलावती शर्मा (C) बिंदु शर्मा (D) सुलोचना शर्मा मदन अक्सर किसके हाथों पिटता था?(A) माता के (B) सेन साहब के (C) खोखा के (D) पिता के ‘विष के दाँत’ कहानी के रचयिता कौन हैं? (Exam Year: 20 A, 21 A)(A) अमरकांत (B) विनोद कुमार शुक्ल (C) नलिन विलोचन शर्मा (D) यतीन्द्र मिश्र सीमा, रजनी, आलो, शेफाली, आरती—पाँचों किसकी बहन थीं? (Exam Year: 20 A)(A) मदन की (B) खोखा की (C) लेखक की (D) सेन साहब की ‘अनामदास का पोथा’ उपन्यास किस लेखक की कृति है? (Exam Year: 21 A)(A) हजारी प्रसाद द्विवेदी (B) यतीन्द्र मिश्र (C) अमरकांत (D) महात्मा गाँधी खोखा के दो-दो दाँत किसने तोड़ डाले? (Exam Year: 19 A)(A) काशू (B) मदन (C) गिरधरलाल (D) सेन साहब ‘मोटर को कोई खतरा हो सकता है, तो ……….. से।’ (Exam Year: 19 A)(A) खोखा (B) मदन (C) सीमा (D) शेफाली सेन साहब की कितनी बेटियाँ थीं? (Exam Year: 21 A)(A) दो (B) तीन (C) चार (D) पाँच नलिन विलोचन शर्मा का जन्म कब हुआ था? (Exam Year: 19 A)(A) 18 फरवरी, 1916 (B) 2 फरवरी, 1907 (C) 22 अप्रैल, 1925 (D) 10 अक्टूबर, 1912 मदन के लिए क्या खाना मामूली बात थी? (Exam Year: 21 A)(A) मार (B) दुलार (C) प्यार (D) दुत्कार ‘मैं तो खोखा को इंजीनियर बनाने जा रहा हूँ’—यह कथन किसका है? (Exam Year: 21 A)(A) सेन साहब का (B) मिस्टर सिंह का (C) गिरधरलाल का (D) मुकर्जी साहब का मदन किसका पुत्र था? (Exam Year: 19 A)(A) सेन साहब का (B) गिरधरलाल का (C) सोफर का (D) सिंह साहब का किसके अनुसार सेन साहब ने सिद्धांतों को भी बदल दिया था? (Exam Year: 19 A)(A) बेटियों के अनुसार (B) खोखा के अनुसार (C) मदन के अनुसार (D) गिरधर के अनुसार मदन और काशू के बीच झगड़े का कारण था— (Exam Year: 21 A)(A) पहलवानी (B) ईर्ष्या (C) लट्टू खेलने की ललक (D) साइकिल की सवारी नलिन विलोचन शर्मा का जन्म कहाँ हुआ था? (Exam Year: 19 A)(A) गांधी घाट, पटना (B) बदरघाट, पटना (C) बरारी घाट, भागलपुर (D) रानी घाट, पटना ‘विष के दाँत’ पाठ की विधा है— (Exam Year: 19 A, 21 A)(A) निबंध (B) व्यक्तिचित्र (C) कविता (D) कहानी सेन साहब की नई मोटरकार कितने की थी? (Exam Year: 18 C, 19 A)(A) साढ़े आठ हजार (B) साढ़े सात हजार (C) साढ़े छह हजार (D) साढ़े पाँच हजार लड़कियाँ क्या हैं, ‘कठपुतलियाँ’ हैं—किसे इस बात पर गर्व है? (Exam Year: 18 A)(A) भाई-बहन को (B) चाचा-चाची को (C) मामा-मामी को (D) माता-पिता को मदन ने काशू के कितने दाँत तोड़ डाले? (Exam Year: 21 A)(A) तीन (B) एक (C) दो (D) चार ‘मदन’ किसका बेटा है? (Exam Year: 23 A)(A) सेन साहब का (B) गिरधरलाल का (C) शोफर का (D) अखबारनवीस का सेन साहब की कार को किससे खतरा था? (Exam Year: 23 A)(A) मदन से (B) खोखा से (C) गिरधर से (D) इंजीनियर से खोखा का नाम क्या था? (Exam Year: 21 A)(A) किसु (B) कुशु (C) काशू (D) केशु सेन साहब की पाँचों लड़कियां कैसी थीं? (Exam Year: 22 A)(A) उद्दंड (B) नासमझ (C) मूर्ख (D) सुशील नलिन विलोचन शर्मा की मृत्यु कब हुई थी? (Exam Year: 22 A)(A) 12 सितम्बर, 1961 (B) 14 सितम्बर, 1961 (C) 16 सितम्बर, 1961 (D) 18 सितम्बर, 1961 काशू मदन के साथ किस खेल में शरीक होना चाहता था? (Exam Year: 21 A)(A) फुटबॉल के खेल में (B) हॉकी के खेल में (C) बैडमिंटन के खेल में (D) लट्टू के खेल में सेन साहब अपने बेटे खोखा को क्या बनाना चाहते थे? (Exam Year: 19 C)(A) डॉक्टर (B) खिलाड़ी (C) बिजनेसमैन या इंजीनियर (D) पत्रकार ‘विष के दाँत’ कहानी किस संग्रह से ली गई है? (Exam Year: 21 A)(A) ‘मानसरोवर’ से (B) ‘विष के दाँत तथा अन्य कहानियाँ’ से (C) ‘साहित्य का इतिहास दर्शन’ से (D) ‘नवल प्रभात’ से मनुष्य और परिस्थिति का संबंध है— (Exam Year: 22 A)(A) सापेक्ष (B) मित्रवत् (C) निरपेक्ष (D) द्वन्द्वात्मक सामाजिक विकास-क्रम में सामंती सभ्यता की अपेक्षा किस सभ्यता को अधिक प्रगतिशील कहा जा सकता है? (Exam Year: 22 A)(A) नैश्वरवादी सभ्यता को (B) एकेश्वरवादी सभ्यता को (C) पूँजीवादी सभ्यता को (D) इनमें से कोई नहीं ‘महल और झोंपड़ीवालों की लड़ाई में अक्सर महलवाले ही जीतते हैं…’ किस पाठ की पंक्ति है? (Exam Year: 18 C)(A) बहादुर (B) शिक्षा और संस्कृति (C) मछली (D) विष के दाँत गिरधरलाल, सेन साहब की फैक्ट्री में क्या था?(A) किरानी (B) ड्राइवर (C) एकाउन्टेन्ट (D) इनमें से कोई नहीं खोखा किन मामलों में अपवाद था?(A) नियम मानने में (B) घर के नियम की धज्जियाँ उड़ाने में (C) सबको प्यार करने में (D) सभी गलत हैं दृष्टिकोण किनकी रचना है?(A) रामावतार शर्मा की (B) नलिन विलोचन शर्मा की (C) मोहन राकेश की (D) प्रेमचन्द की सेन साहब की नई मोटरकार किस रंग की थी?(A) सफेद (B) काली (C) नीली (D) लाल हिन्दी कविता में ‘प्रपद्यवाद’ के प्रवर्तक कौन हैं?(A) अमरकांत (B) रामविलास शर्मा (C) नलिन विलोचन शर्मा (D) अशोक वाजपेयी मदन की उम्र क्या थी?(A) पाँच-छह साल (B) सात-आठ साल (C) तीन-चार साल (D) नौ-दस साल विष के दाँत कहानी का प्रमुख पात्र कौन है?(A) सेन साहब (B) खोखा (C) मदन एवं गिरधर (D) सभी सही आलोचकों के अनुसार प्रयोगवाद का वास्तविक प्रारंभ किनकी कविताओं से हुआ?(A) हजारी प्रसाद द्विवेदी (B) नलिन विलोचन शर्मा (C) अमरकांत (D) अशोक वाजपेयी गिरधरलाल का बेटा है—(A) खोखा (B) काशू (C) मदन (D) आलो सेन साहब के मित्र कौन थे?(A) डॉक्टर साहब (B) वकील साहब (C) पत्रकार महोदय (D) शिक्षक महोदय ‘विष के दाँत’ समाज के किस वर्ग की मानसिकता उजागर करती है?(A) उच्च वर्ग (B) निम्न वर्ग (C) मध्य वर्ग (D) निम्न-मध्य वर्ग झोंपड़ी और महल की लड़ाई में अक्सर कौन जीतते हैं?(A) झोंपड़ीवाले (B) महलवाले (C) दोनों (D) कोई नहीं ‘विष के दाँत’ कैसी कहानी है?(A) सामाजिक (B) ऐतिहासिक (C) धार्मिक (D) मनोवैज्ञानिक सेन साहब किस तरह के आदमी थे?(A) अहंकारी (B) तानाशाह (C) मूर्ख (D) विद्वान काशू और मदन के बीच झगड़े को लेखक ने क्या कहा है?(A) गधों की लड़ाई (B) शेर की लड़ाई (C) हड्डी और मांस की लड़ाई (D) उपर्युक्त सभी सेन साहब की मोटरकार का क्या नाम था?(A) मारुति 800 (B) इंडिका स्ट्रीमल (C) स्ट्रीमल इंड (D) ऑल्टो सेन साहब की बेटियों को क्या सिखाया गया था?(A) खूब पढ़ना (B) केवल घर का काम करना (C) क्या नहीं करना है (D) लड़ना-झगड़ना ‘विष के दाँत’ कहानी में ‘विष के दाँत’ किसके टूटे?(A) मदन के (B) काशू के (C) गिरधर के (D) सेन साहब के नलिन विलोचन शर्मा के पिता का क्या नाम था?(A) पं. रामअवतार शर्मा (B) पं. रामप्रसाद शर्मा (C) पं. मृत्युंजय शर्मा (D) पं. रामाधार शर्मा सेन साहब की नई मोटरकार के सामने खड़ा होकर कौन उसे निहार रहा था?(A) मदन (B) शोफर (C) काशू (D) नौकर नलिन विलोचन शर्मा पटना विश्वविद्यालय के हिन्दी विभाग के अध्यक्ष कब बने?(A) सन 1950 ई. में (B) सन 1957 ई. में (C) सन 1958 ई. में (D) सन 1959 ई. में ‘विष के दाँत’ कहानी में ‘खोखा’ शब्द का अर्थ क्या है?(A) बच्चा (B) बच्चा-बच्ची (C) बेटा-बेटी (D) भाई मोटर कार को किससे खतरा हो सकता था? (Exam Year: 19 A)(A) मदन से (B) खोखा से (C) सीमा से (D) शेफाली से सोफर और मदन के बीच झगड़े के माध्यम से लेखक क्या दिखाना चाहता है?(A) बच्चों की शरारत (B) अमीरों की क्रूरता (C) मध्यम वर्ग की असहायता (D) अमीरों की मानसिकता और गरीबों पर उनका रोब सेन साहब के दूर के रिश्तेदार कौन थे?(A) एक वकील साहब (B) एक पत्रकार महोदय (C) एक डॉक्टर साहब (D) एक शिक्षक काशू (खोखा) घर के किन नियमों का अपवाद था?(A) पढ़ाई के नियमों का (B) घर में बनाए गए कायदे-कानूनों का (C) खेलने के नियमों का (D) सोने के नियमों का ‘विष के दाँत’ शीर्षक कहानी का मुख्य उद्देश्य क्या है?(A) मदन की बहादुरी दिखाना (B) मध्यम वर्ग के अंतर्विरोधों को उजागर करना (C) सेन साहब की अमीरी दिखाना (D) बच्चों के खेल का वर्णन करना सेन साहब की नई मोटरकार की पिछली बत्ती का लाल शीशा किसने चकनाचूर किया था?(A) मदन (B) काशू (C) शोफर (D) इनमें से कोई नहीं सेन साहब की आँखों का तारा है— (Exam Year: 19 A)(A) कार (B) खोखा (C) खोखी (D) उपर्युक्त सभी Bihar Board Class 10th के Hindi गोधूलि भाग-2 (गद्य-खण्ड) Chapter-2 विष के दाँत के Exam 2026 MCQs Questions Answer Key Q. No. Ans Q. No. Ans Q. No. Ans Q. No. Ans Q. No. Ans Q. No. Ans Q. No. Ans Q. No. Ans 1 (C) 9 (D) 17 (D) 25 (A) 33 (B) 41 (C) 49 (B) 57 (B) 2 (A) 10 (A) 18 (B) 26 (D) 34 (B) 42 (C) 50 (A) 58 (B) 3 (D) 11 (A) 19 (D) 27 (C) 35 (B) 43 (B) 51 (C) 59 (B) 4 (C) 12 (A) 20 (C) 28 (B) 36 (C) 44 (D) 52 (D) 60 (B) 5 (B) 13 (B) 21 (B) 29 (D) 37 (A) 45 (B) 53 (A) 6 (A) 14 (B) 22 (B) 30 (C) 38 (D) 46 (C) 54 (B) 7 (B) 15 (C) 23 (C) 31 (D) 39 (B) 47 (C) 55 (D) 8 (A) 16 (B) 24 (D) 32 (A) 40 (C) 48 (C) 56 (B)
Advertisements
Study Raw Bihar News Social Media Links: Study Raw: Education World of India आप सभी Students के सहूलियत के लिए Social Media पर भी सारे Students को Bihar के सारे News से Updated रखते है। आपलोग नीचे दिए किसी भी Social Media से जुर सकते हैं। Follow us with following link mentioned below.
Leave a Reply