नीचे दिए गए सभी Questions Bihar Board परीक्षा 2026 के लिए “Hot Questions” (अत्यंत महत्वपूर्ण प्रश्न) हैं। इन सभी Class 10th के गोधूलि भाग-2 (काव्य-खण्ड) Chapter-4 स्वदेशी का Questions का Solve का वीडियो Youtube और Website पर Upload किया गया है।
‘आनंद कादंबिनी’ मासिक पत्रिका का संपादन किया है— (24 A)(A) भारतेंदु ने (B) प्रेमघन ने (C) द्विवेदी ने (D) आचार्य शुक्ल ने ‘भारत सौभाग्य’ किनका प्रसिद्ध नाटक है?(A) डॉ० नागेंद्र (B) आचार्य शुक्ल (C) भारतेंदु (D) प्रेमघन ‘स्वदेशी’ शीर्षक पाठ में दोहों का संकलन किस पुस्तक से लिया गया है? (18 C, 21 A, 23 A)(A) प्रेमघन सर्वस्व (B) भारत सौभाग्य (C) प्रयाग रामागमन (D) जीर्ण जनपद बदरी नारायण चौधरी ‘प्रेमघन’ की मृत्यु कब हुई थी? (23 A)(A) 1918 ई० में (B) 1920 ई० में (C) 1922 ई० में (D) 1924 ई० में ‘हिन्दुस्तानी नाम सुनि, अब ये सकुचि लजात’—पंक्ति किस कविता से उद्धृत है? (20 A, 22 A)(A) भारतमाता (B) जनतंत्र का जन्म (C) अक्षर ज्ञान (D) स्वदेशी ‘प्रेमघन’ के आदर्श पुरुष कौन थे? (18 A, 24 A)(A) पिताजी (B) भाई (C) शिक्षक (D) भारतेंदु हरिश्चंद्र कवि ‘प्रेमघन’ के अनुसार देश के नेताओं से अब क्या नहीं संभल रही है? (24 A)(A) देश की सीमा (B) अपनी ढीली-ढाली धोती (C) राजनीतिक पार्टी (D) जनता की समस्या ‘जीर्ण जनपद’ किस कवि की रचना है? (21 A, 25 A)(A) बदरीनारायण चौधरी प्रेमघन की (B) अनामिका की (C) घनानंद की (D) रसखान की प्रेमघन का जन्म कहाँ हुआ था?(A) बनारस (B) डुमराँव (C) लखनऊ (D) मिर्जापुर बदरी नारायण चौधरी ‘प्रेमघन’ किस युग के महत्त्वपूर्ण कवि हैं? (21 A, 22 A)(A) छायावादी युग (B) द्विवेदी युग (C) प्रगतिवादी युग (D) भारतेंदु युग ‘प्रयाग रामागमन’ शीर्षक नाटक किसकी रचना है? (22 A)(A) घनानंद (B) अनामिका (C) वीरेन डंगवाल (D) बदरीनारायण चौधरी ‘प्रेमघन’ कवि ‘प्रेमघन’ के अनुसार भारत में आज कौन-सी वस्तु दिखाई नहीं देती?(A) भारतीयता (B) संस्कृत भाषा (C) पत्रकारिता (D) अँग्रेजी भाषा प्रेमघन जी का जन्म किस वर्ष हुआ था? (2019 A)(A) 1855 ई० में (B) 1860 ई० में (C) 1865 ई० में (D) 1870 ई० में ‘प्रेमघन’ के अनुसार लोग क्या लेकर झूठी प्रशंसा और खुशामद में लगे हुए हैं?(A) पैसा लेकर (B) ढोलक लेकर (C) डफली लेकर (D) कर्ज लेकर ‘स्वदेशी’ शीर्षक कविता के कवि हैं— (20 A)(A) बदरी नारायण चौधरी ‘प्रेमघन’ (B) जीवनानंद दास (C) रसखान (D) घनानंद कवि ‘प्रेमघन’ ने किस मासिक पत्रिका का संपादन किया? (24 A)(A) नागरी नीरद (B) कादंबिनी (C) (A) एवं (B) दोनों (D) माधुरी ‘अंगरेजी बाहन, बसन, वेष रीति औ नीति।’—यह पंक्ति किस शीर्षक कविता की है? (24 A)(A) स्वदेशी (B) मेरे बिना तुम प्रभु (C) हिरोशिमा (D) भारतमाता ‘प्रेमघन’ का पूरा नाम क्या है? (2021 A)(A) बदरीनारायण चौधरी (B) बदरी प्रसाद (C) बदरीनाथ (D) बदरी कुमार ‘भारत सौभाग्य’ ‘प्रेमघन’ की कैसी रचना है? (21 A, 24 A)(A) कविता (B) निबंध (C) यात्रा-वृत्तांत (D) नाटक कवि ‘प्रेमघन’ के अनुसार कौन-सी विद्या पढ़कर लोगों की बुद्धि भी विदेशी हो गई है? (18 A, 21 A)(A) विज्ञान विद्या (B) विदेशी विद्या (C) बाजार विद्या (D) छल विद्या ‘स्वदेशी’ पाठ के अनुसार अब हिंदू लोग मिलने पर आपस में किस भाषा में बात नहीं करते? (19 C)(A) अंग्रेजी (B) बांग्ला (C) हिन्दी (D) तमिल ‘प्रेमघन’ का जन्म कब हुआ था? (23 A)(A) 1850 ई० में (B) 1852 ई० में (C) 1855 ई० में (D) 1857 ई० में बदरी नारायण चौधरी ‘प्रेमघन’ की रचनाएँ किस नाम से संगृहीत हैं? (22 A)(A) भारत सौभाग्य (B) प्रेमघन सर्वस्व (C) प्रयाग रामागमन (D) जीर्ण जनपद प्रेमघन के किस काव्य में ग्रामीण जीवन का यथार्थवादी चित्रण है? (23 A)(A) भारत सौभाग्य (B) जीर्ण जनपद (C) प्रयाग रामागमन (D) प्रेमघन सर्वस्व ‘पढ़ि विद्या परदेश की, बुद्धि विदेशी पाय। चाल-चलन परदेश की, गई इन्हें अति भाय॥’ प्रस्तुत पंक्ति किस कविता की है?(A) भारतमाता (B) स्वदेशी (C) जनतंत्र का जन्म (D) हिरोशिमा प्रेमघन जी कवि के साथ-साथ थे—(A) निबंधकार (B) नाटककार (C) समीक्षक (D) उपर्युक्त सभी कवि के अनुसार क्या देखकर भारत में भारतीयता कुछ नहीं दिखती है?(A) गति (B) रति (C) रीत (D) उपर्युक्त सभी इनमें कौन-सा नाटक ‘प्रेमघन’ द्वारा लिखित है?(A) ध्रुवस्वामिनी (B) रानी सारंगा (C) भारत सौभाग्य (D) जीर्ण जनपद कहाँ साहित्य सम्मेलन के अधिवेशन का सभापतित्व ‘प्रेमघन’ ने किया?(A) लखनऊ (B) बरेली (C) कलकत्ता (D) पटना ‘नागरी नीरद’ क्या है?(A) साप्ताहिक पत्रिका (B) मासिक पत्रिका (C) अर्द्धमासिक पत्रिका (D) इनमें कोई नहीं ‘रसिक समाज’ की स्थापना किस कवि ने किया था?(A) भारतेंदु (B) घनानंद (C) प्रेमघन (D) रसखान निम्नलिखित पंक्तियों को पूरा करें। ‘सबै विदेशी वस्तु नर, गति रति रीत लखात। ……….. कछु न अब, भारत मे दरसात।’(A) राष्ट्रीयता (B) भारतीयता (C) मनुष्यता (D) आत्मीयता आजकल भारत के लोग किस भाषा में बोलना पसंद करते हैं?(A) हिन्दी (B) अँग्रेजी (C) मातृभाषा (D) फ्रेंच ‘प्रेमघन’ समाज के किस वर्ग की आलोचना करते हैं?(A) गरीब वर्ग की (B) प्रबुद्ध (सुविधाभोगी) वर्ग की (C) किसान वर्ग की (D) इनमें से कोई नहीं ‘प्रेमघन’ ने ‘रसिक समाज’ की स्थापना कब की थी?(A) 1870 ई० में (B) 1872 ई० में (C) 1874 ई० में (D) 1876 ई० में कवि के अनुसार, इन दिनों भारत के बाजार किन वस्तुओं से भरे पड़े हैं?(A) चीनी वस्तुओं से (B) जापानी वस्तुओं से (C) अफ़गानी वस्तुओं से (D) विदेशी वस्तुओं से ‘डफाली’ का अर्थ क्या है?(A) गाना गाने वाला (B) बाजा बजाने वाला (C) नाचने वाला (D) इनमें से कोई नहीं ‘स्वदेशी’ कविता में कवि ने ‘डफाली’ किसे कहा है?(A) आम जनता को (B) अंग्रेजों को (C) चाटुकारिता करने वाले भारतीयों को (D) संगीतकारों को ‘प्रेमघन’ की प्रसिद्ध काव्य कृति कौन-सी है?(A) जीर्ण जनपद (B) हार्दिक हर्षादर्श (C) मयंक महिमा (D) उपर्युक्त सभी किस देश में हिंदू, मुस्लिम और ईसाई को देखकर पहचान करना मुश्किल है?(A) अमेरिका में (B) भारत में (C) इंग्लैंड में (D) पाकिस्तान में ‘बौनी’ शब्द का अर्थ कविता के संदर्भ में क्या है?(A) छोटी (B) बनावटी (C) बुद्धिहीन (D) खरीदी हुई कवि के अनुसार, भारतीय लोग अब किस भाषा का प्रयोग कम और अँग्रेजी का अधिक करते हैं?(A) संस्कृत (B) हिन्दी (C) भोजपुरी (D) उर्दू कवि प्रेमघन के अनुसार, भारतीय अब अपनी संस्कृति को क्या मानने लगे हैं?(A) सम्मानजनक (B) हीन और त्याज्य (C) गर्व की वस्तु (D) इनमें से कोई नहीं ‘स्वदेशी’ कविता के अनुसार, ‘बसन’ का क्या अर्थ है?(A) बैठना (B) बोलना (C) वस्त्र (D) निवास ‘मनुज भारती देखि कोउ, सकत नहिं पहचान।’—यह पंक्ति किस दोष की ओर संकेत करती है?(A) भाषा का अभाव (B) खान-पान का बदलाव (C) वेशभूषा और सभ्यता का विदेशीकरण (D) आर्थिक मंदी प्रेमघन ने मुख्य रूप से किस भाषा में काव्य रचना की?(A) ब्रजभाषा (B) अवधी (C) भोजपुरी (D) मगही ‘सकल वस्तु देसज भई’—इस पंक्ति में ‘देसज’ का विलोम कविता के अनुसार क्या है?(A) स्वदेशी (B) विदेशी (C) स्थानीय (D) ग्रामीण प्रेमघन के काव्य में क्या प्राप्त होता है?(A) देशप्रेम (B) भक्ति भावना (C) समाज सुधार (D) उपर्युक्त सभी ‘बकरी’ (हिन्दू लोग) मिलने पर आपस में कौन-सी भाषा नहीं बोलते हैं?(A) अँग्रेजी (B) हिन्दी (C) फारसी (D) संस्कृत ‘स्वदेशी’ पाठ में कवि ने भारतीय समाज के किस वर्ग पर कटाक्ष किया है?(A) श्रमिक वर्ग पर (B) बुद्धिजीवी और मध्यम वर्ग पर (C) किसान वर्ग पर (D) इनमें से कोई नहीं Bihar Board Class 10th के Hindi गोधूलि भाग-2 (काव्य-खण्ड) Chapter-4 स्वदेशी के Exam 2026 MCQs Questions Answer Key Q.No. Ans Q.No. Ans Q.No. Ans Q.No. Ans 1 (B) 14 (C) 27 (D) 40 (B) 2 (D) 15 (A) 28 (C) 41 (D) 3 (A) 16 (C) 29 (C) 42 (B) 4 (C) 17 (A) 30 (A) 43 (B) 5 (D) 18 (A) 31 (C) 44 (C) 6 (D) 19 (D) 32 (B) 45 (C) 7 (B) 20 (B) 33 (B) 46 (A) 8 (A) 21 (C) 34 (B) 47 (B) 9 (D) 22 (C) 35 (C) 48 (D) 10 (D) 23 (B) 36 (D) 49 (B) 11 (D) 24 (B) 37 (B) 50 (B) 12 (A) 25 (B) 38 (C) 13 (A) 26 (D) 39 (D)
Advertisements
Study Raw Bihar News Social Media Links: Study Raw: Education World of India आप सभी Students के सहूलियत के लिए Social Media पर भी सारे Students को Bihar के सारे News से Updated रखते है। आपलोग नीचे दिए किसी भी Social Media से जुर सकते हैं। Follow us with following link mentioned below.
Leave a Reply