Class-10 History Ch-3 हिन्द–चीन में राष्ट्रवादी आन्दोलन MCQs
💁 Study Raw
📅 13/01/2026
नीचे दिए गए सभी Questions Bihar Board परीक्षा 2026 के लिए “Hot Questions” (अत्यंत महत्वपूर्ण प्रश्न) हैं। इन सभी Class 10th के Social Science (सामाजिक विज्ञान) = History (इतिहास) Chapter-3 हिन्द–चीन में राष्ट्रवादी आन्दोलन” (Nationalist Movement in Indo-China) का Questions का Solve का वीडियो Youtube और Website पर Upload किया गया है।
Class-10 History Ch-2 समाजवाद एवं साम्यवाद MCQs सामाजिक विज्ञान (Social Science)
‘वियतमिन्ह’ की स्थापना किसने की थी?
(A) बाओदायी
(B) हो-ची-मिन्ह
(C) फान-बोई-चाऊ
(D) कुआंग दे
हिन्द-चीन पहुँचने वाला प्रथम व्यापारी कौन था? [16 A, 18 A, 20 A, 22 A]
(A) ब्रितानी
(B) डच
(C) पुर्तगाली
(D) फ्रांसीसी
वियतनाम में ‘तोकिन फ्री स्कूल’ की स्थापना कब हुई थी?
(A) 1907 में
(B) 1908 में
(C) 1910 में
(D) 1911 में
अंकोरवाट का मंदिर कहाँ स्थित है?
(A) वियतनाम
(B) थाईलैंड
(C) लाओस
(D) कम्बोडिया
“द हिस्ट्री ऑफ द लॉस ऑफ वियतनाम” किसने लिखा? [11 C, 22 A]
(A) हो-ची-मिन्ह
(B) फान-बोई-चाऊ
(C) कुआंग
(D) त्रिथु
मार्च, 1946 ई० में फ्रांस और वियतनाम में कौन-सा समझौता हुआ था? [18 A]
(A) जेनेवा समझौता
(B) जकार्ता समझौता
(C) हनोई समझौता
(D) पेरिस समझौता
कम्बोडिया की राजधानी है—
(A) हनोई
(B) नोमपेन्ह
(C) बैंकॉक
(D) ओटावा
एकीकृत वियतनाम की स्थापना किस वर्ष हुई? [22 A]
(A) 1975 ई० में
(B) 1976 ई० में
(C) 1977 ई० में
(D) 1978 ई० में
अंकोरवाट में किस हिन्दू देवता का मंदिर है?
(A) विष्णु
(B) ब्रह्मा
(C) शिव
(D) इन्द्र
हो-ची-मिन्ह का शाब्दिक अर्थ है—
(A) मसीहा
(B) पथ-प्रदर्शक
(C) क्रांतिकारी
(D) इनमें से कोई नहीं
कंबोडिया को पूर्ण स्वतंत्रता कब प्राप्त हुई?
(A) 1950 ई० में
(B) 1953 ई० में
(C) 1954 ई० में
(D) 1955 ई० में
हिन्द-चीन में बसने वाले फ्रांसीसी कहे जाते थे—
(A) फ्रांसीसी
(B) शासक वर्ग
(C) कोलोन
(D) जनरल
वियतनाम में ईसाईयत के विरुद्ध कौन-सा विद्रोह हुआ?
(A) स्कॉलर्स रिवोल्ट
(B) होआ विद्रोह
(C) किसान विद्रोह
(D) उपरोक्त में कोई नहीं
किस प्रसिद्ध दार्शनिक ने एक अदालत लगाकर अमेरिका को वियतनाम युद्ध के लिए दोषी करार दिया?
(A) रसेल
(B) हो-ची-मिन्ह
(C) नरोत्तम
(D) रूसो
जेनेवा समझौता कब हुआ?
(A) 1946 ई० में
(B) 1950 ई० में
(C) 1954 ई० में
(D) 1956 ई० में
हो-ची-मिन्ह का दूसरा नाम क्या था?
(A) सिहानुक
(B) ह्युन्ह फूसो
(C) नगुएन आई क्वोक
(D) उपर्युक्त में कोई नहीं
हिन्द-चीन क्षेत्र में कौन से देश आते हैं?
(A) चीन, वियतनाम, लाओस
(B) हिन्द, चीन, वियतनाम, लाओस
(C) कम्बोडिया, वियतनाम, लाओस
(D) कम्बोडिया, वियतनाम, चीन, थाईलैंड
राजा सूर्य वर्मा द्वितीय ने कब अंकोरवाट मंदिर का निर्माण करवाया था?
(A) 8वीं शताब्दी में
(B) 9वीं शताब्दी में
(C) 10वीं शताब्दी में
(D) 12वीं शताब्दी में
माई-ली-गाँव हत्याकांड कब हुआ?
(A) 1964 ई० में
(B) 1966 ई० में
(C) 1968 ई० में
(D) 1970 ई० में
वियतनाम में लोकतांत्रिक गणराज्य की स्थापना किस वर्ष हुई थी?
(A) 1925 ई० में
(B) 1930 ई० में
(C) 1940 ई० में
(D) 1945 ई० में
हिन्द–चीन में ‘कोलोन’ कौन थे?
(A) फ्रांस के राजा
(B) वियतनाम के राजा
(C) अमेरिकी शासक
(D) वियतनाम में रहने वाले फ्रांसीसी नागरिक
होआ-हाओ आन्दोलन किस प्रकृति का था?
(A) क्रांतिकारी
(B) धार्मिक
(C) साम्राज्यवादी समर्थक
(D) क्रांतिकारी-धार्मिक
नरोत्तम सिहानुक कहाँ के शासक थे?
(A) वियतनाम
(B) लाओस
(C) थाईलैंड
(D) कम्बोडिया
वियतनामी कम्युनिस्ट पार्टी की स्थापना हो-ची-मिन्ह ने कब की थी?
(A) जनवरी, 1928 में
(B) फरवरी, 1930 में
(C) मार्च, 1932 में
(D) अप्रैल, 1934 में
इंडो चाइना किस देश का उपनिवेश था?
(A) अमेरिका
(B) फ्रांस
(C) इंग्लैंड
(D) जापान
उत्तरी और दक्षिणी वियतनाम का एकीकरण कब हुआ?
(A) 1970 ई० में
(B) 1972 ई० में
(C) 1975 ई० में
(D) 1977 ई० में
अंकोरवाट के मंदिर का निर्माण किसने करवाया था?
(A) श्रीमार ने
(B) कम्ब्रुलयभुवन ने
(C) सूर्य वर्मा द्वितीय ने
(D) नरोत्तम सिहानुक ने
अनामी दल का संस्थापक कौन था?
(A) जोन्गुएन आई
(B) फान-बोई-चाऊ
(C) फान-चू-त्रिन
(D) हो-ची-मिन्ह
दिएन-विएन-फूके युद्ध में कौन देश बुरी तरह हार गया?
(A) रूस
(B) फ्रांस
(C) चीन
(D) अमेरिका
वियतनाम में ‘स्कॉलर्स रिवोल्ट’ किसके विरुद्ध हुआ था?
(A) सरकारी नौकरी से वंचित करने के विरुद्ध
(B) उच्च शैक्षणिक संस्थाओं में प्रवेश के विरुद्ध
(C) प्रेस पर लगाए गए प्रतिबंध के विरुद्ध
(D) ईसाई धर्मप्रचार के विरुद्ध
जापान जैसे छोटे देश ने कब विशालकाय रूस को हरा दिया?
(A) 1900 ई० में
(B) 1901 ई० में
(C) 1905 ई० में
(D) 1906 ई० में
वियतनाम में ‘स्कॉलर्स रिवोल्ट’ (विद्वानों का विद्रोह) कब हुआ था? [19 A]
(A) 1868 ई० में
(B) 1872 ई० में
(C) 1875 ई० में
(D) 1880 ई० में
हनोई समझौता कब हुआ?
(A) 1942 ई० में
(B) 1946 ई० में
(C) 1943 ई० में
(D) 1947 ई० में
तोकिन-अनाम में किस सभ्यता संस्कृति का प्रभाव था?
(A) चीनी
(B) भारतीय
(C) रूसी
(D) फ्रांसीसी
वियतनाम के लोगों की जनसंघर्ष सेना का क्या नाम था?
(A) तुंगमंग ह्युई
(B) काबोनारी
(C) दुई तान होई
(D) वियतमिन्ह
पेरिस शांति समझौता कब हुआ?
(A) 1972 ई० में
(B) 1974 ई० में
(C) 1976 ई० में
(D) 1978 ई० में
फ्रेंच-इंडो-चाइना की स्थापना किस वर्ष हुई?
(A) 1805 ई० में
(B) 1883 ई० में
(C) 1887 ई० में
(D) 1889 ई० में
लाओस और कम्बोडिया में कब साम्यवादी दल की सरकारें कायम हुईं?
(A) 1970 ई० में
(B) 1972 ई० में
(C) 1973 ई० में
(D) 1975 ई० में
वियतनाम में ‘एक-तरफा अनुबंध व्यवस्था’ क्या थी?
(A) एक प्रकार की बंधुआ मजदूरी
(B) व्यापारिक समझौता
(C) सैन्य कानून
(D) शिक्षा नीति
‘वियतमिन्ह’ सरकार की स्थापना कब हुई थी?
(A) 1935 ई० में
(B) 1940 ई० में
(C) 1945 ई० में
(D) 1950 ई० में
माई-ली-गाँव हत्याकांड का जिम्मेदार कौन-सा देश था?
(A) चीन
(B) वियतनाम
(C) जापान
(D) अमेरिका
हिन्द–चीन में राष्ट्रवादी आन्दोलन के दौरान लियॉग किचाओ कौन था?
(A) जापानी दार्शनिक
(B) वियतनामी क्रांतिकारी
(C) चीनी सुधारक
(D) उपरोक्त में कोई नहीं
किस समझौते ने पूरे वियतनाम को दो हिस्से में बाँट दिया?
(A) हनोई
(B) जेनेवा
(C) लाओस
(D) उपर्युक्त में कोई नहीं
होआ-हाओ नामक आंदोलन कब चलाया गया था?
(A) 1939 ई० में
(B) 1940 ई० में
(C) 1929 ई० में
(D) 1930 ई० में
माई-ली-गाँव की घटना कहाँ हुई थी?
(A) लाओस
(B) दक्षिणी वियतनाम
(C) उत्तरी वियतनाम
(D) कंबोडिया
पाथेट लाओ का गठन कहाँ किया गया?
(A) कम्बोडिया में
(B) चीन में
(C) वियतनाम में
(D) लाओस में
द्वितीय विश्वयुद्ध से पूर्व वियतनाम किस देश का हिस्सा था?
(A) हिन्द-चीन का
(B) चीन का
(C) फ्रांस का
(D) जापान का
कम्बोडिया और लाओस प्रदेश में किस सभ्यता का प्रभाव था?
(A) भारतीय
(B) चीनी
(C) मिस्र
(D) रोमन
हो-ची-मिन्ह मार्ग किन देशों से होकर गुजरता था?
(A) लाओस और कम्बोडिया
(B) चीन और लाओस
(C) म्यांमार और वियतनाम
(D) केवल वियतनाम
‘वियतनाम मुक्ति संघ’ (वियतनाम कुआन फुक होई) की स्थापना किसने की? [14 A]
(A) फान-बोई-चाऊ
(B) फान-चू-त्रिन
(C) हो-ची-मिन्ह
(D) कुआंग दे
कन्फ्यूशियस कौन था?
(A) एक लेखक
(B) एक चीनी विचारक
(C) क्रांतिकारी नेता
(D) वियतनाम के नेता
‘अंकोरवाट’ का मंदिर किस शताब्दी में बनाया गया था? [12 A, 20 A]
(A) 10वीं शताब्दी में
(B) 11वीं शताब्दी में
(C) 12वीं शताब्दी में
(D) 13वीं शताब्दी में
हिन्द-चीन में कौन राष्ट्र शामिल नहीं था?
(A) कंबोडिया
(B) चीन
(C) वियतनाम
(D) लाओस
‘नापाम’ (Napalm) क्या था?
(A) एक रासायनिक हथियार
(B) एक क्रांतिकारी संगठन
(C) एक प्रकार की खेती
(D) वियतनाम की एक नदी
हिन्द-चीन क्षेत्र में अंतिम युद्ध समाप्ति के समय में अमेरिकी राष्ट्रपति थे—
(A) वाशिंगटन
(B) निक्सन
(C) जॉर्ज बुश
(D) रूजवेल्ट
होआ-हाओ आंदोलन के नेता कौन थे?
(A) फान-बोई-चाऊ
(B) ह्युन्ह फूसो
(C) कुआंग
(D) बाओदाई
अमेरिका ने वियतनाम युद्ध में ‘एजेंट ऑरेंज’ का उपयोग क्यों किया था?
(A) जंगलों को नष्ट करने के लिए
(B) खाद्यान्न बढ़ाने के लिए
(C) मच्छरों को मारने के लिए
(D) इनमें से कोई नहीं
किस राष्ट्रपति के शासनकाल में अमेरिका ने पहली बार वियतनाम युद्ध में भाग लिया?
(A) जॉन एफ० कैनेडी
(B) वुडरो विल्सन
(C) आर० निक्सन
(D) एफ० डी० रूजवेल्ट
कंपुचिया का पुराना नाम क्या था?
(A) लाओस
(B) वियतनाम
(C) कंबोडिया
(D) इंडोनेशिया
वियतनामी कम्युनिस्ट पार्टी का संस्थापक कौन था?
(A) हो-ची-मिन्ह
(B) ह्युन्ह-फूसो
(C) राजा-फूत्से
(D) नगुएन-आन्ह
साइगॉन (Saigon) का नया नाम क्या रखा गया है?
(A) हो-ची-मिन्ह सिटी
(B) वियतनाम सिटी
(C) हनोई नगर
(D) फान-बोई सिटी
जिनेवा समझौता (1954) के बाद वियतनाम को कितने भागों में बाँटा गया? [21 A]
(A) दो
(B) तीन
(C) चार
(D) पाँच
वियतनाम में ‘टोकिन फ्री स्कूल’ का मुख्य उद्देश्य क्या था? [15 A]
(A) सैनिक शिक्षा देना
(B) धार्मिक शिक्षा देना
(C) पश्चिमी शिक्षा देना
(D) चीनी भाषा की शिक्षा देना
वियतनाम की स्वतंत्रता की घोषणा सबसे पहले कब की गई थी?
(A) 2 सितम्बर, 1945
(B) 15 अगस्त, 1947
(C) 1 मई, 1950
(D) 26 जनवरी, 1954
फ्रेंच इंडो-चाइना का गठन किन तीन देशों को मिलाकर किया गया था?
(A) वियतनाम, लाओस और थाईलैंड
(B) वियतनाम, लाओस और कंबोडिया
(C) कंबोडिया, थाईलैंड और म्यांमार
(D) चीन, वियतनाम और लाओस
बाओदायी (Bao Dai) कहाँ का शासक था?
(A) उत्तरी वियतनाम
(B) दक्षिणी वियतनाम
(C) लाओस
(D) कंबोडिया
वियतनाम में ‘रबड़’ के बागानों पर किस देश का अधिकार था?
(A) अमेरिका
(B) जापान
(C) फ्रांस
(D) चीन
वियतनामी मुक्ति सेना (Viet Cong) का गठन कब किया गया था?
(A) 1958 ई० में
(B) 1960 ई० में
(C) 1962 ई० में
(D) 1965 ई० में
‘नगुएन आई क्वोक’ के नाम से किसे जाना जाता है?
(A) फान-बोई-चाऊ
(B) हो-ची-मिन्ह
(C) सिहानुक
(D) बाओदायी
वियतनाम की राजधानी हनोई से बदलकर कहाँ की गई थी (एकीकरण के बाद)?
(A) हनोई
(B) साइगॉन
(C) नोमपेन्ह
(D) विएतनाम सिटी
1919 ई० में चीनियों के विरुद्ध ‘चीनी उत्पाद बहिष्कार’ आंदोलन कहाँ शुरू हुआ था?
(A) वियतनाम में
(B) कम्बोडिया में
(C) लाओस में
(D) थाईलैंड में
हो-ची-मिन्ह ने किस देश में साम्यवादी दल की शिक्षा ली थी?
(A) रूस
(B) चीन
(C) अमेरिका
(D) फ्रांस
वियतनाम में रहने वाले ‘कोलोन’ मुख्य रूप से कहाँ के निवासी थे?
(A) इंग्लैंड
(B) पुर्तगाल
(C) फ्रांस
(D) जर्मनी
आधुनिक वियतनाम के जनक के रूप में किसे माना जाता है?
(A) हो-ची-मिन्ह
(B) फान-बोई-चाऊ
(C) बाओदायी
(D) सिहानुक
Advertisements
Bihar Board Class 10th के Social Science (सामाजिक विज्ञान) = History (इतिहास) Chapter-3 हिन्द–चीन में राष्ट्रवादी आन्दोलन” (Nationalist Movement in Indo-China)के Exam 2026 MCQs Questions Answer Key
Study Raw: Education World of India आप सभी Students के सहूलियत के लिए Social Media पर भी सारे Students को Bihar के सारे News से Updated रखते है। आपलोग नीचे दिए किसी भी Social Media से जुर सकते हैं। Follow us with following link mentioned below.
Disclaimer: Some content is used under fair use for Educational Purposes. Copyright Disclaimer under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for "fair use" for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing. Non-profit, educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
This website will not be responsible at all in case of minor or major mistakes or inaccuracy. I hereby declare that all the information provided by this website is true and accurate according to the news papers and official notices or advertisement or information brochure etc. But sometimes might be happened mistakes by website owner by any means just as typing error or eye deception or other or from recruiter side. Our effort and intention is to provide correct details as much as possible, before taking any action please look into the news papes, official notice or advertisement or portal. "I Hope You Will Understand Our Word".
Leave a Reply